(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया,14 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 120 संदिग्ध मामले आए हैं, 110 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 10 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 04 मामले एपीएचसी महाकार एवं 01 मामला एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 118 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं।
एएनएमएमसीएच के वरीय प्रभारी सह सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि एएनएमएमसीएच में 350 बेड तैयार हो गया है और सारे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है। ऑक्सीजन के 150 बड़ा सिलेंडर तथा 200 छोटा सिलेंडर उपलब्ध हैं। 25 ट्रॉली भी उपलब्ध है जिलाधिकारी ने ट्रॉली की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
सिविल सर्जन ने बताया कि जेपीएन एवं प्रभावती अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कुछ चिकित्सकों के द्वारा संबंधित डिग्री न होने के कारण इलाज करने में कोताही बरतने को लेकर एएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में एमडी को छोड़कर सभी विभाग के चिकित्सक को एएनएमएमसीएच में काम करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि इलाज करने में किसी चिकित्सक के द्वारा कोताही की जाएगी तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी साथ ही उन्होंने एमएमसीएच के अधीक्षक को इलाज में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। जिनमें अब तक 11243 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा 1074 क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुआ के कोरेनटीन सेंटर के 01 एवं बांके बाज़ार के कवरेन्टीन सेंटर के 01 मामले संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें एएनएमएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखने एवं जांच करने हेतु भेजा गया है। श्री संतोष कुमार ने कहा कि कोरेनटीन की संख्या घट रही है तथा होम क्वॉरेंटीन की संख्या बढ़ रही है। जिलाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन वाले घर पर स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया गया कि शेरघाटी के तीन आदमी सासाराम के हैं जिनका क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण हो गई है और वे सासाराम जाना चाहते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि नालंदा के 14 लोगों में से तीन का रिजल्ट आ गया है,सभी नेगेटिव हैं,बाकी का रिजल्ट आना है। सभी विदेशी लोगों के सैम्पल हो गयी है, सभी के रिजल्ट नेगेटिव आए है। केवलएक का रिजल्ट आना बाकी है। कल से गया शहर के सभी घरों की जांच कराई जाएगी तथा परिवार के सभी सदस्य के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके लिए टीम बनाई गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि गया में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा तथा सभी जिले वासियों के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग करायी जाएगी इसके लिए सिविल सर्जन को तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 02 टीम द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 360 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है, प्रत्येक पैकेट में 02 मास्क एवं 01 डेटोल साबुन भी दिया जा रहा है।
आज किसी भी संस्था के द्वारा खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है पूर्व के 585 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, जिनका वितरण कल करवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीटीएमसी को प्रतिदिन 1000 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के निदेश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने इस आपदा की घड़ी में जिले के स्वयं सेवी संस्था एवं अन्य संस्थाओं/जनप्रतिनिधियों से खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने की अपील की।
जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में और 2 राहत आपदा केंद्र खोलने के निर्देश आपदा प्रबंधन प्रभारी श्री शैलेश दास को दिए। एक राहत आपदा केंद्र जगजीवन कॉलेज में तथा दूसरा जिला स्कूल में खोला जाएगा।
खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव हो गया है। अधिकतर डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का भी प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर खाद्यान्न वितरण से संबंधित कोई भी शिकायत (विजुअल या ऑडियो) प्राप्त होती है तो इससे संबंधित जोनल टीम को उपलब्ध कराते हुए 24 घंटे के अंदर जांच कराई जाए। जोनल टीम को शिकायत प्राप्त होते ही 1 घंटे के अंदर संबंधित स्थल पर जाकर रिस्पांस करना आवश्यक होगा।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन श्री बी के सिंह, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक, एएनएमएमसीएच के प्राचार्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमंडल, गया।






0 comments: