छात्र जदयू गया महानगर के अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने बताया कि निजी स्कूल के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है इस से ।उन्होंने ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से निजी स्कूलों एवं कोचिंग का फी माफ़ करने के लिए निवेदन किए थे।जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के सारे जिलों में लेटर भेजा गया और सभी स्कूलों से निवेदन किया गया है कि आपलोग किसी भी विद्यार्थी पर दवाब नही बनाएंगे,अगर आपलोग दवाब बनाते है तो कड़ी कारवाई किया जाएगा।अतुल ने कहा कि इस से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को बहुत मदद पहुची है ।
इसके लिए मैं छात्र जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,शिक्षा मंत्री ,छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नन्दन ,एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल को छात्र जदयू के तरफ से आभार प्रकट किया।
आभार प्रकट करने वाले में छात्र जदयू के उपाध्यक्ष -नीतीश कुमार उर्फ बबुन जी ,अमित शर्मा ,विनीत शर्मा ,मंटू सिंह राजपूत एवं रितेश रंजन आदि साथियों ने किया।


0 comments: