गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
(1) जिस कमरे में नवजात शिशु एवं उसकी मां रहती हो वहां नियमित अंतराल पर साफ सफाई की जाए
(2) नवजात के कपड़ों एवं विस्तलों को प्रतिदिन धोया जाए और धूप में सुखाया जाए
(3) नियमित अंतराल पर गर्म पानी में रुई या साफ सूती कपड़े को भिगोकर शिशु के पूरे शरीर को साफ किया जाए
(4) सर्दी खांसी जुकाम या एंड बीमारियों से ग्रसित या बीमार व्यक्ति को नवजात शिशुओं से बिल्कुल दूर रखें
(5) प्रसूता खुद मास्क पहनकर तथा सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धो कर ही उसे छुरिया दूध पिलाएं साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी ऐसा करें
(6) प्रसूता के अलावा अन्य लोग बेवजह शिशु को बार बार ना छुएं
(7) नवजात शिशु के दूध हैं नहीं पीने सुस्त होने हाथ पैर नहीं हिलाने शरीर नीला या ठंडा पड़ने और खांसी जुकाम होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें यह सारा जानकारी बच्चों के अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर बी डी शर्मा ने दी साथ में बच्चों के अस्पताल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शिक्षक के द्वारा दिया गया


0 comments: