मुज़फ़्फ़रपुर में बिजली के तार की चपेट में आने से धू धू करके जली पिकअप वाहन।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के सरैया थाने क्षेत्र के तुर्की पथ में गोपिनाथपुर दोकडा के पास स्थित वन विभाग के नर्सरी के समीप एक बिजली के तार के चपेट में आने से एक पिकअप में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया गया है और वही इस दौरान पिकअप वाहन पर गेहूं का बोझा काफी ऊंचाई तक लदा हुआ था बिजली के इस तार के ही संपर्क में आते हीँ आग लग गई और जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना के मिलती ही स्थानीय लोगों के सहयोग व सरैया थाना की फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर भी काबू पाया गया वही इस आग से पिकअप का लगभग 60 फीसदी हिस्सा जल गया।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




0 comments: