आज दिनांक 14-04-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने कहा कि ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत के निर्माता, महिलाओं एवं शोषित समाज के मसीहा, विश्वरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि के साथ श्री बरनवाल ने कहा कि हमसब मिलकर एक समतामूलक, प्रबुद्ध और वैज्ञानिक भारत का निर्माण का संकल्प लें।
साथ ही, श्री राजू बरनवाल जी ने स्टेशन रोड में अति सम्मानित पेपर वितरण करने वाले हमारे ही शहर के 160 लोगों को राशन-सामग्री देनें का काम किये और आज गया नगर-निगम के वार्ड नं- 22 के सभी सम्मानित सफ़ाई करने वाले 35 योद्धाओं को अंग-वस्त्र,राशन-सामग्री और फूल-मालाओं से सम्मानित करने का काम किये, श्री बरनवाल ने कहा कि खाद्य-सामग्री वितरण करने के दरम्यान सोशल-डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रख कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करने का काम किया जा रहा है। श्री बरनवाल ने तमाम लोगों से आग्रह कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 मई तक लॉक-डाउन को बढ़ा दियें हैं जिस कारण हमसभी लोगों को लॉक-डाउन में ही रहना है इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरीके से पालन करना है जैसे हम सब करतें आ रहें हैं और अपने -अपने घरों में रहें ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सकें।
इस मौके पर उपस्थित जद (यू) के सम्मानित नेतागणों में श्री लालजी प्रसाद,जय नारायण केशरी, शत्रुघ्न भदानी,संतोष प्रसाद बर्णवाल आदि मौजूद थे।




0 comments: