thumbnail

मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज कार्यालय पहुंचे। जैसे ही 11 बजा उन्होंने विभिन्न शाखाओं से कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगवा कर जांच की। जांच के क्रम में विभिन्न शाखाओं के 59 कर्मी उस समय तक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।फलस्वरुप जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों का 01 दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।स्पष्टिकरण स्वीकृत होने के बाद ही उनका सम्बंधित दिन का वेतन मिल सकेगा। साथ ही सभी शाखाओं के वरीय पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में हिदायत दी है कि अपने-अपने शाखाओं में कर्मियों की स-समय उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी स-समय कार्यालय आएं और अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बॉयोमेट्रिक सिस्टम शीघ्र स्थापित की जाय। कहा कि कार्य मे लापरवाही नही चलेगी। अनुपस्थित कर्मी जिला नजारत, सामान्य शाखा, पंचायती राज, स्थापना, विकास शाखा, नीलम शाखा, भू अर्जन कार्यालय, भूमि सुधार कार्यालय, जिला कल्याण शाखा, जिला आपूर्ति शाखा ,जिला योजना कार्यालय, उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय तथा अन्य शाखाओं से संबंधित हैं। सबसे अधिक उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय से 08 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर,  जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज कार्यालय पहुंचे। जैसे ही 11 बजा उन्होंने विभिन्न शाखाओं से कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगवा कर जांच की। जांच के क्रम में विभिन्न शाखाओं के 59 कर्मी उस समय तक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।फलस्वरुप जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों का 01 दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।स्पष्टिकरण स्वीकृत होने के बाद ही उनका सम्बंधित दिन का वेतन मिल सकेगा। साथ ही सभी शाखाओं के वरीय पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में हिदायत दी है कि अपने-अपने शाखाओं में कर्मियों की स-समय उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी         स-समय कार्यालय आएं और अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बॉयोमेट्रिक सिस्टम शीघ्र स्थापित की जाय। कहा कि कार्य मे लापरवाही नही चलेगी। अनुपस्थित कर्मी जिला नजारत, सामान्य शाखा, पंचायती राज, स्थापना, विकास शाखा, नीलम शाखा, भू अर्जन कार्यालय, भूमि सुधार कार्यालय, जिला कल्याण शाखा, जिला आपूर्ति शाखा ,जिला योजना कार्यालय, उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय तथा अन्य शाखाओं से संबंधित हैं। सबसे अधिक उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय से 08 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा* गया समाहरणालय सभाकक्ष गया में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभागीय प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा की गई है । इस बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के संबंध में हाल ही में मुख्यालय पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी पीजीआरओ को निर्देश दिया गया है कि अब लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के मामले में अंतिम निष्पादन अनिवार्य होगा और यह 60 दिनों के अंदर 2-3 सुनवाई तिथी के अंदर करना होगा एवं अब लोक प्राधिकार के विरुद्ध दंड अधिरोपित करने को कार्रवाई नहीं समझा जाएगा और गौरतलब है कि गया के 250 लोक प्राधिकार के विरुद्ध दंड आरोपित किया गया है और अधीरोपित जुर्माना की वसूली भी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया गया कि अगर मामले का निष्पादन करने में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की भूमिका असंतोषजनक पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। लोक शिकायत निवारण में आवेदनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे स्पष्ट है कि लोगों में इसके प्रति काफी जागरूकता आई है। अंचलाधिकारी नगर के संबंध में बताया गया कि लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके विरुद्ध कई कार्रवाई भी की जा चुकी है। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत की सुनवाई की गति धीमी है। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित शिविर में भी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति नगण्य पाई जाती है। उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कैंट लगाकर लोग शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनवाई करने का निर्देश सभी अनुमंडल पीजीआरओ को दिया। और कहा कि इसके लिए तालिका पहले से बना ली जाए और उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी शुक्रवार से वह अपने अपने प्रखंड एवं अंचल में जाकर जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उनकी प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें दाखिल खारिज, समाजिक सुरक्षा पेंशन, लोक शिकायत, शौचालय, सात निश्चय योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली योजना, आपूर्ति, निर्वाचन शामिल हैं, और द्वितीय पाली में सभी प्रखंड अंतर्गत शाखा के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के छूटे हुए लाभुकों का डिजिटाइजेशन कराने के लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसके लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी लाभुक छूटने न पाए और दूरस्थ पंचायतों में शिविर पहले लगाया जाए एवं प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 178885, बिहार राज्य निशक्ता पेंशन योजना के अंतर्गत 36032, इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन योजना के अंतर्गत 1676, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 14225 एवं लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 35414 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है। नल जल योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी 4573 वार्ड पीएचईडी के साथ टैग है। एफ आर यू के संबंध में बताया गया कि फ्लोराइड से गया के 40 गांव प्रभावित हैं। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि 141000 लोगों का गोल्डन कार्ड बन गया है। इसे अप्रैल 2020 तक 3 लाख परिवारों का आच्छादन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसके प्रचार प्रसार के लिए स्टैंडी लगवाने का निर्देश दिया गया है। खनन विभाग ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 70% वसूली की गई है। फरवरी के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली कर ली जाएगी एवं नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अधियाची पदाधिकारी द्वारा इसमें पूर्ण सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि खास करके प्रमादी मिलर एवं वर्क्स डिपार्टमेंट के नीलामपत्र वाद के बड़े-बड़े मामलों का निष्पादन किया जाए है। उन्होंने नीलामपत्र वाद पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम 3 दिन सुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौरान डीआरसीसी ने बताया कि बस के द्वारा केवाईपी के बच्चों को डीआरसीसी लाया जा रहा है। समीक्षा के दौरान डीआरसीसी की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्हें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। शौचालय निर्माण योजना में बताया गया कि जियो टैग्ड लाभुकों का भुगतान किया जा रहा है।जल-जीवन- हरियाली योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मनरेगा के तहत 7270 जल संरचनाओं में कार्य चल रहा ह

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा*

गया समाहरणालय सभाकक्ष गया में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभागीय प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा की गई है । इस बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के संबंध में हाल ही में मुख्यालय  पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी पीजीआरओ को निर्देश दिया गया  है कि अब लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के मामले में अंतिम निष्पादन अनिवार्य होगा और यह 60 दिनों के अंदर 2-3 सुनवाई तिथी के अंदर करना होगा एवं अब लोक प्राधिकार के विरुद्ध दंड अधिरोपित करने को कार्रवाई नहीं समझा जाएगा और गौरतलब है कि गया के 250 लोक प्राधिकार के विरुद्ध दंड आरोपित किया गया है और अधीरोपित जुर्माना की वसूली भी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया गया कि अगर मामले का निष्पादन करने में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की भूमिका असंतोषजनक पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। लोक शिकायत निवारण में आवेदनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे स्पष्ट है कि लोगों में इसके प्रति काफी जागरूकता आई है। अंचलाधिकारी नगर के संबंध में बताया गया कि लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके विरुद्ध कई कार्रवाई भी की जा चुकी है। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत की सुनवाई की गति धीमी है। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित शिविर में भी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति नगण्य पाई जाती है। उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कैंट लगाकर लोग शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनवाई करने का निर्देश सभी अनुमंडल पीजीआरओ को दिया। और कहा कि इसके लिए तालिका पहले से बना ली जाए और उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी शुक्रवार से वह अपने अपने प्रखंड एवं अंचल में जाकर जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उनकी प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें दाखिल खारिज, समाजिक सुरक्षा पेंशन, लोक शिकायत, शौचालय, सात निश्चय योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली योजना, आपूर्ति, निर्वाचन शामिल हैं, और द्वितीय पाली में सभी प्रखंड अंतर्गत शाखा के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के छूटे हुए लाभुकों का डिजिटाइजेशन कराने के लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसके लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी लाभुक छूटने न पाए और दूरस्थ पंचायतों में शिविर पहले लगाया जाए एवं प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 178885, बिहार राज्य निशक्ता पेंशन योजना के अंतर्गत 36032, इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन योजना के अंतर्गत 1676, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 14225 एवं लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 35414 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है। नल जल योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी 4573 वार्ड पीएचईडी के साथ टैग है। एफ आर यू के संबंध में बताया गया कि फ्लोराइड से गया के 40 गांव प्रभावित हैं। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि 141000 लोगों का गोल्डन कार्ड बन गया है। इसे अप्रैल 2020 तक 3 लाख परिवारों का आच्छादन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसके प्रचार प्रसार के लिए स्टैंडी लगवाने का निर्देश दिया गया है। खनन विभाग ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 70% वसूली की गई है। फरवरी के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली कर ली जाएगी एवं नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अधियाची पदाधिकारी द्वारा इसमें पूर्ण सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि खास करके प्रमादी मिलर एवं वर्क्स डिपार्टमेंट के नीलामपत्र वाद के बड़े-बड़े मामलों का निष्पादन किया जाए है। उन्होंने नीलामपत्र वाद पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम 3 दिन सुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौरान डीआरसीसी ने बताया कि बस के द्वारा केवाईपी के बच्चों को डीआरसीसी लाया जा रहा है। समीक्षा के दौरान डीआरसीसी की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्हें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। शौचालय निर्माण योजना में बताया गया कि जियो टैग्ड लाभुकों का भुगतान किया जा रहा है।जल-जीवन- हरियाली योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मनरेगा के तहत 7270 जल संरचनाओं में कार्य चल रहा ह

Read More»

thumbnail

*मुख्यमंत्री निर्देश के बाद भी वार्ड न 3,1 के तलाबो का व्यापक रुप से अतिक्रमण।* गया शहर में सोंन्दिकर्यण के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,भारत प्रधानमंत्री के तरफ से तलाबो का अतिक्रमण पर रोक का आदेश है लेकिन गया के डेल्हा इलाके मे बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी के द्वारा सजय नगर तलाब खरखुरा,वार्ड नं एक और वार्ड न 3 बडी टोला खरखुरा स्टिमीट भी किया गया है।उसके बाद मत्स्य विभाग के द्वारा रोक भी लगाई।फिर डेल्हा विकास समिति के द्वारा दो माह पहले लिखीत सुचना जिलाधिकारी, सिओं, अनुमंडल पदाधिकारी,नगर आयुक्त को दी गई है एवं वार्ड पार्षद 3 के लाछो देवी ने भी दैनिक अखबार पेपर के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कोई रोक नही लगा है।उल्टे अवैध रुप जोड़ सोड़ से मकान और अवैध निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गया जिला प्रशासन का कोई अधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री ने कहाँ है की तलाबो और पोखरो का सोन्दिकर्यण किया जाए, इस तलाब पोखरो को अस्तित्व को बचाने के लिए गया को भारत सरकार भी ध्यान दें रही है लेकिन रोज अवैध रुप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है।यह कब तक रूकेगी यह पूछ रही है डेल्हा कि जनता। गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुख्यमंत्री  निर्देश के बाद भी वार्ड न 3,1 के तलाबो का व्यापक रुप से अतिक्रमण।*
गया शहर में सोंन्दिकर्यण के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,भारत प्रधानमंत्री के तरफ से तलाबो का अतिक्रमण पर रोक का आदेश है लेकिन गया के डेल्हा इलाके मे बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी के द्वारा सजय नगर तलाब खरखुरा,वार्ड नं एक और वार्ड न 3 बडी टोला खरखुरा स्टिमीट भी किया गया है।उसके बाद मत्स्य विभाग के द्वारा रोक भी लगाई।फिर डेल्हा विकास समिति के द्वारा दो माह पहले लिखीत सुचना जिलाधिकारी, सिओं, अनुमंडल पदाधिकारी,नगर आयुक्त को दी गई है एवं वार्ड पार्षद 3 के लाछो देवी ने भी दैनिक अखबार पेपर के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक  कोई रोक नही लगा है।उल्टे अवैध रुप जोड़ सोड़ से मकान और अवैध निर्माण कराया  जा रहा है। लेकिन गया जिला प्रशासन का कोई अधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री ने कहाँ है की तलाबो और पोखरो का सोन्दिकर्यण किया जाए, इस तलाब पोखरो को अस्तित्व को बचाने के लिए गया को भारत सरकार भी ध्यान दें रही है लेकिन रोज अवैध रुप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है।यह कब तक रूकेगी यह पूछ रही है डेल्हा कि जनता।

गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*कांटी 24 फरवरी* ******************* राजकुमार का हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण अजीत मुज़फ़्फ़रपुर बिहार कांटी थाना क्षेत्र के कुशी हरपुर होरिल निवासी राजकुमार (55 वर्षीय) का हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं स्वर्गीय राजकुमार के हत्या पर काफी मर्माहत हूं । इस घटना का घोर निंदा करता हूं। राजकुमार सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मेरे बड़े ही प्रिय साथी थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कांटी 24 फरवरी*
*******************

 राजकुमार का हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण  अजीत

 मुज़फ़्फ़रपुर बिहार
कांटी थाना क्षेत्र के कुशी हरपुर होरिल निवासी राजकुमार (55 वर्षीय) का हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं स्वर्गीय राजकुमार के हत्या पर काफी मर्माहत हूं । इस घटना का घोर  निंदा करता हूं। राजकुमार सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मेरे बड़े ही प्रिय साथी थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को छात्र जदयू गया महानगर कमेटी का विस्तार हुआ जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने किया मौके पर सभी निर्वाचित छात्र जदयू साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीया गया इस मौके पर छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीतीश शर्मा उर्फ बबून सिंह पुण: उपाध्यक्ष और साथ में जिला प्रवक्ता उन्होंने मनोनीत किया गया इस मौके पर उपस्थित छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अमित शर्मा विनीत शर्मा मंटू सिंह एवं सभी छात्र जनता दल यू के साथियों के मौजूदगी में हुआ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को छात्र जदयू गया महानगर कमेटी का विस्तार हुआ जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने किया मौके पर सभी निर्वाचित छात्र जदयू साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीया गया इस मौके पर छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीतीश शर्मा उर्फ बबून सिंह पुण: उपाध्यक्ष और साथ में जिला प्रवक्ता उन्होंने मनोनीत किया गया इस मौके पर उपस्थित छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अमित शर्मा विनीत शर्मा मंटू सिंह एवं सभी छात्र जनता दल यू के साथियों के मौजूदगी में हुआ
Read More»

thumbnail

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को युवा जदयू कार्यालय एपी कॉलोनी आशा से मोड़ पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय युवा जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 1 मार्च 2020 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में गया जिला के युवा जदयू के जिला के तमाम कार्यकर्ता को पटना चलने को आहूत किया गया जिलाध्यक्ष शर्मा के द्वारा तमाम प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सारे अध्यक्ष अपने-अपने कमेटी को सूचित करें और 29 तारीख को ही पटना के लिए रवाना करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सब बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संबोधित करेंगे यह कार्यक्रम अहम तौर पर जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं को होने वाले विधानसभा चुनाव के मदे नजर रखते हुए रखा गया है इसके लिए मूल मंत्र माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया जाएगा इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे गया जिला जदयू के प्रभारी गगन भूषण जी तथा जदयू जिला महासचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित हुए तथा इस बैठक में युवा जदयू के निम्नलिखित लोग उपस्थित हुए युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष शंभू सिंह राघवेंद्र शर्मा कुमार कर्ण और जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडे राजीव सिंह दसरथ दास सुशांत से प्रखंड अध्यक्ष एवं जदयू के महानगर अध्यक्ष गणमान्य लोग मौजूद हुए

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को युवा जदयू कार्यालय एपी कॉलोनी आशा से मोड़ पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय युवा जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 1 मार्च 2020 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में गया जिला के युवा जदयू के जिला के तमाम कार्यकर्ता को पटना चलने को आहूत किया गया जिलाध्यक्ष शर्मा के द्वारा तमाम प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सारे अध्यक्ष अपने-अपने कमेटी को सूचित करें और 29 तारीख को ही पटना के लिए रवाना  करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सब बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संबोधित करेंगे यह कार्यक्रम अहम तौर पर जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं को होने वाले विधानसभा चुनाव के मदे  नजर रखते हुए रखा गया है इसके लिए मूल मंत्र माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया जाएगा इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप  मे गया जिला जदयू के प्रभारी  गगन भूषण जी तथा जदयू जिला महासचिव राजेश  शर्मा भी उपस्थित हुए तथा इस बैठक में युवा जदयू के निम्नलिखित लोग उपस्थित हुए युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष शंभू सिंह राघवेंद्र शर्मा कुमार कर्ण और जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडे राजीव सिंह  दसरथ दास सुशांत से प्रखंड अध्यक्ष एवं जदयू के महानगर अध्यक्ष गणमान्य लोग मौजूद हुए

Read More»

thumbnail

व्यवसायिक प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ नीरज कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में गया के गांधी मंडप में हुई, संगठन विस्तार कर कई पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी मनोनीत कर दिया गया ! बैठक में जिला एवं नगर के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्य ,प्रखंड अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व वार्ड सचिव की उपस्थिति हुई ! बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व काल में व्यवसाई के वर्ग के लोगों को जनहित के निर्णय एवं प्रावधानों का सरलीकरण हुआ ! बाजार समिति को समाप्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना जो सबसे बड़ी व्यवसायियों के हित हुआ ! दुकान व प्रतिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत लेबर लाइसेंस के नवीकरण की प्रथा को समाप्त कियागया! माप तोल अधिनियम में बांट के लाइसेंस का नवीकरण 1 वर्ष की जगह 2 वर्षों पर करने का प्रावधान बनाया गया! वेट के संगतिया को दूर किया गया बैट कर मासिक रिटर्न को त्रैमासिक किया गया! व्यापारियों को दुर्घटना बीमा प्रारंभ कर लाभान्वित किया गया! बिजली उपलब्ध भरपूर हुई! स्पीडी ट्रायल और शॉप का गठन किया गया फल स्वरूप अमन चैन और शांति का माहौल बना !कानून का राज स्थापित हुआ ! प्रकाश पटवा जी ने कहा जनता दल यू के कार्यकर्ता सम्मेलन 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के उद्घाटन करेंगे! सम्मेलन में गया जिला से व्यवसायिक वर्ग के लोग अधिक संख्या में शामिल होंगे !व्यवसायिक वर्ग की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए पूरे जिले में संपर्क अभियान कमेटी बनाकर चलाया जा रहा है !नीतीश शासन में व्यवसायियों के मन में आत्मविश्वास बढ़ा है! मन से डर निकल गया है! नीतीश जी के हाथ मजबूत करने के लिए व्यापारी वर्ग संकल्पित हैं! बैठक में उपस्थित दिग्विजय कुमार ,संजीत कुमार अधिवक्ता, मनोज कटियार, सुषमा बर्नवाल, भारतीय प्रदर्शनी, अनुज वर्मा, मनोज भदानी, शेखर लोहानी ,हीरामन साहू ,राम कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र पुष्प, विनोद कुमार, मुन्ना गुप्ता, अविनाश लोहानी, महेंद्र वर्णवाल ,राजू रजक, विवेक पांडे ,इत्यादि सैकड़ों व्यवसायिक वर्ग शामिल हुए!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

व्यवसायिक प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ नीरज कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में गया के गांधी मंडप में हुई, संगठन विस्तार कर कई पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी मनोनीत कर दिया गया ! बैठक में जिला एवं नगर के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्य ,प्रखंड अध्यक्ष,  वार्ड अध्यक्ष   व वार्ड सचिव की उपस्थिति हुई ! बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष  व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व काल में व्यवसाई के वर्ग के लोगों को जनहित के निर्णय एवं प्रावधानों का सरलीकरण हुआ ! बाजार समिति को समाप्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना जो सबसे बड़ी व्यवसायियों के हित हुआ ! दुकान व प्रतिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत लेबर लाइसेंस के नवीकरण की प्रथा को समाप्त कियागया! माप तोल अधिनियम में बांट के लाइसेंस का नवीकरण 1 वर्ष की जगह 2 वर्षों पर करने का प्रावधान बनाया गया! वेट के संगतिया को दूर किया गया बैट कर मासिक रिटर्न को त्रैमासिक किया गया! व्यापारियों को दुर्घटना बीमा प्रारंभ  कर लाभान्वित किया गया! बिजली उपलब्ध भरपूर हुई! स्पीडी ट्रायल और शॉप का गठन किया गया फल स्वरूप अमन चैन और शांति का माहौल बना !कानून का राज स्थापित हुआ !
        प्रकाश पटवा जी ने कहा जनता दल यू के कार्यकर्ता सम्मेलन 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के उद्घाटन करेंगे! सम्मेलन में गया जिला से व्यवसायिक वर्ग के लोग अधिक संख्या में शामिल होंगे !व्यवसायिक   वर्ग की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए पूरे जिले में संपर्क अभियान कमेटी बनाकर चलाया जा रहा है !नीतीश शासन में व्यवसायियों के मन में आत्मविश्वास बढ़ा है! मन से डर निकल गया है! नीतीश जी के हाथ मजबूत करने के लिए व्यापारी वर्ग संकल्पित हैं!
            बैठक में उपस्थित दिग्विजय कुमार ,संजीत कुमार अधिवक्ता, मनोज कटियार, सुषमा बर्नवाल, भारतीय प्रदर्शनी, अनुज वर्मा, मनोज भदानी, शेखर लोहानी ,हीरामन साहू ,राम कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र पुष्प, विनोद कुमार, मुन्ना गुप्ता, अविनाश लोहानी, महेंद्र वर्णवाल ,राजू रजक, विवेक पांडे ,इत्यादि सैकड़ों व्यवसायिक वर्ग शामिल हुए!


Read More»

thumbnail

प्लास्टिक पांबदी पर बिहार सरकार नाकाम- नोन ओवन टैक्सटाईल्स एसोसिएशन। राजेश मिश्रा गया के स्थानीय होटल स्पाईस अफेयर रेस्तरां, रिवर साइड रोड,गया मे नोन ओवन टैक्सटाईल्स मैनुफेक्चर्स ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के बैनरतले अध्यक्ष मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य पुरे बिहार राज्य में हो प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण,भन्डरान,बिक्री और उपयोग का उन्मूलन हो।इसका संचालन सदस्य सह समाज सेवी पंकज कुमार के द्वारा की गई है।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष चौरसिया ने कहा की हमलोगो ने पुरे बिहार को पॉलिथीन मुक्त कराने हेतु प्रयास कर रहे हैं किन्तु जिला प्रशासन से कोई मदद नही मिल पा रही है।पॉलिथीन पर बिहार सरकार ने वर्ष 2018 के दिसंबर मे ही पुर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है पर सिर्फ पेपर पर ही, लेकिन जमीनी स्तर पर सारे लोग देख रहे की किस तरह प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण, भन्डारन, बिक्री और उपयोग कर बिहार सरकार के आदेश की धज्जिया पॉलिथीन माफियाओ के द्वारा उड़ाया जा रहा है। और साथ ही gst की चोरी भी बहुत बड़े पैमाने पर कर रहे है।इससे सरकारी राजस्व का भी सरकार को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पर रहा है।प्रतिबंधित पॉलिथीन को दुसरे राज्यो से बिहार लाने और पॉलिथीन माफियाओ के जर को मजबूत कर सरकार के gst को चोरी करने मे ट्रांसपोर्ट कम्पनियो का बड़ा हाथ है।बिहार सरकार ने राज्य में शराब पर भी प्रतिबंध लगा रखा है उस पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहती है पर प्रतिबंधित पॉलिथीन पर क्यो नही? मैने इस संबध मे बिहार के सारे जिला पदाधिकारी को मेल के माध्यम से बार-बार पॉलिथीन पर अंकुश लगाने हेतु आवेदन दिया पर आज तक कोई कार्रवाई आज तक नही है।कुछ जिला पदाधिकारी तो ऐसे है की सूचना लेते है की प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण और भन्डारन कहाँ हो रहा है मैने कुछ जिला पदाधिकारी को दिया भी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इस आशय का भी साक्ष्य है मेरे पास।*हमलोग इस बैठक के माध्यम से बिहार के सभी जिला प्रशासन से अपील कर रहे है की हमलोगो को प्रतिबंधित पॉलिथीन से बिहार को उन्मूलन करने मे पुर्ण मदद करे और हमलोगो से भी पुर्ण सहयोग ले।* हमलोग पुरे बिहार के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निर्माण,भन्डारण के स्थान को चिन्हित करने का काम कर रहे है सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन उन स्थानो पर छापामारी कर जुर्माना करे, प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करे साथ ही बार-बार पकरे जाने पर प्राथमिकी दर्ज करे ताकि नागरिक जान सके की यह प्रतिबंधित है।इसके उपयोग से वातावरण प्रदूषित हो रही है, नलियाँ जाम होने के कारण महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है, जानवर भी इसे खाकर मरे जा रहे है, मानव जीवन मे भी वातानुकूलित नही है।अगर बिहार के जिला प्रशासन पुर्ण रूप से प्रतिबन्धित पॉलिथीन के निर्माण,भन्डारण, बिक्री और उपयोग पर पुर्ण रूप से अंकुश नही लगाएगी तो हमलोग माननीय उच्च न्यायालय, पटना में जनहित याचिका दायर करेंगे,न्यायालय के न्याय पर हमलोगो को पुर्ण विश्वाश है।इस बैठक मे अध्यक्ष मुकेश कुमार चौरसिया कोषाध्यक्ष मदन झा गणमान्य सदस्य प्रमंडलीय अध्यक्ष दीपक कुमार, मनोरंजन कुमार, घनश्याम भरद्वाज, प्रतीक कुमार,बिकाश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, सागर कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए हैं।इस बैठक का समापन श्रश्री निवास के द्वारा की गई।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्लास्टिक पांबदी पर बिहार सरकार नाकाम- नोन ओवन टैक्सटाईल्स एसोसिएशन।
राजेश मिश्रा
गया के स्थानीय होटल स्पाईस अफेयर रेस्तरां, रिवर साइड रोड,गया मे नोन ओवन टैक्सटाईल्स मैनुफेक्चर्स ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के बैनरतले अध्यक्ष मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य पुरे बिहार राज्य में हो प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण,भन्डरान,बिक्री और उपयोग का उन्मूलन हो।इसका संचालन सदस्य सह समाज सेवी पंकज कुमार के द्वारा की गई है।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष चौरसिया ने कहा की हमलोगो ने पुरे बिहार को पॉलिथीन मुक्त कराने हेतु प्रयास कर रहे हैं किन्तु जिला प्रशासन से कोई मदद नही मिल पा रही है।पॉलिथीन पर बिहार सरकार ने वर्ष 2018 के दिसंबर मे ही पुर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है पर सिर्फ पेपर पर ही, लेकिन जमीनी स्तर पर सारे लोग देख रहे की किस तरह प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण, भन्डारन, बिक्री और उपयोग कर बिहार सरकार के आदेश की धज्जिया पॉलिथीन माफियाओ के द्वारा उड़ाया जा रहा है। और साथ ही gst की चोरी भी बहुत बड़े पैमाने पर कर रहे है।इससे सरकारी राजस्व का भी सरकार को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पर रहा है।प्रतिबंधित पॉलिथीन को दुसरे राज्यो से बिहार लाने और पॉलिथीन माफियाओ के जर को मजबूत कर सरकार के gst को चोरी करने मे ट्रांसपोर्ट कम्पनियो  का बड़ा हाथ है।बिहार सरकार ने राज्य में शराब पर भी प्रतिबंध लगा रखा है उस पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहती है पर प्रतिबंधित पॉलिथीन पर क्यो नही? मैने इस संबध मे बिहार के सारे जिला पदाधिकारी को मेल के माध्यम से बार-बार पॉलिथीन पर अंकुश लगाने हेतु आवेदन दिया पर  आज तक कोई कार्रवाई आज तक नही है।कुछ जिला पदाधिकारी तो ऐसे है की सूचना लेते है की प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण और भन्डारन कहाँ हो रहा है मैने कुछ जिला पदाधिकारी को दिया भी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इस आशय का भी साक्ष्य है मेरे पास।*हमलोग इस बैठक के माध्यम से बिहार के सभी जिला प्रशासन से अपील कर रहे है की हमलोगो को प्रतिबंधित पॉलिथीन से बिहार को उन्मूलन करने मे पुर्ण मदद करे और हमलोगो से भी पुर्ण सहयोग ले।*  हमलोग पुरे बिहार के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निर्माण,भन्डारण के स्थान को चिन्हित करने का काम कर रहे है सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन उन स्थानो पर छापामारी कर जुर्माना करे, प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करे साथ ही बार-बार पकरे जाने पर प्राथमिकी दर्ज करे ताकि नागरिक जान सके की यह प्रतिबंधित है।इसके उपयोग से वातावरण प्रदूषित हो रही है, नलियाँ जाम होने के कारण महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है, जानवर भी इसे खाकर मरे जा रहे है, मानव जीवन मे भी वातानुकूलित नही है।अगर बिहार के जिला प्रशासन पुर्ण रूप से प्रतिबन्धित पॉलिथीन के निर्माण,भन्डारण, बिक्री और उपयोग पर पुर्ण रूप से अंकुश नही लगाएगी तो हमलोग माननीय उच्च न्यायालय, पटना में जनहित याचिका दायर करेंगे,न्यायालय के न्याय पर हमलोगो को पुर्ण विश्वाश है।इस बैठक मे अध्यक्ष मुकेश कुमार चौरसिया कोषाध्यक्ष मदन झा गणमान्य सदस्य प्रमंडलीय अध्यक्ष दीपक कुमार, मनोरंजन कुमार, घनश्याम भरद्वाज, प्रतीक कुमार,बिकाश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, सागर कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए हैं।इस बैठक का समापन श्रश्री निवास के द्वारा की गई।


Read More»

thumbnail

ठेकमा आजमगढ़ आज दिनांक 23 /2/2020 रविवार को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा आजमगढ़ पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच भगवानपुर हटिया द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई की गई आज निरंकारी मिशन के पूज्य बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन है इस दिन को पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता दिवस बाबा हरदेव जी का जन्मदिन के रूप में साफ सफाई किया जा रहा है जगह-जगह सावधानी का स्थान विद्यालय परिसर रेलवे स्टेशन साबुन का स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित राम सूरत विनोद कुमार चंद्रपाल पूनम सुषमा शिक्षक विनोद कुमार संवदादता संदीप विश्वकर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ठेकमा आजमगढ़
आज दिनांक 23 /2/2020 रविवार को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा  आजमगढ़ पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच भगवानपुर हटिया  द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय  परिसर की सफाई की गई आज  निरंकारी मिशन के पूज्य बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन है इस दिन को पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता दिवस बाबा हरदेव जी का जन्मदिन के रूप में साफ सफाई किया जा रहा है जगह-जगह सावधानी का स्थान विद्यालय परिसर रेलवे स्टेशन साबुन का स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित राम सूरत विनोद कुमार चंद्रपाल पूनम सुषमा शिक्षक विनोद कुमार

संवदादता संदीप विश्वकर्मा


Read More»

thumbnail

बरदह आजमगढ़ आज दिनांक 23 /2/2020 रविवार को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह आजमगढ़ पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच भीरा यूनिट द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर की सफाई की गई आज निरंकारी मिशन के पूज्य बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन है इस दिन को पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता दिवस बाबा हरदेव जी का जन्मदिन के रूप में साफ सफाई किया जा रहा है जगह-जगह सावधानी का स्थान अस्पताल परिसर रेलवे स्टेशन साबुन का स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बरदह अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर साहब पूरे स्टाफ के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे संत निरंकारी मिशन की तरफ स्थानीय प्रमुख डॉ यादव स्थानीय थाने के स्टाफ प्रमोद जी योगेंद्र चौहान रामाश्रय यादव दुर्गा प्रसाद तिवारी बालरूप यादव सुरेन्द्र विश्वकर्मा अमरनाथ प्रजापति से पूरे कार्यक्रम का संचालक डॉ आनंद कमल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया संवदादता संदीप विश्वकर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बरदह आजमगढ़
आज दिनांक 23 /2/2020 रविवार को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह आजमगढ़ पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच भीरा यूनिट द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर की सफाई की गई आज  निरंकारी मिशन के पूज्य बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन है इस दिन को पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता दिवस बाबा हरदेव जी का जन्मदिन के रूप में साफ सफाई किया जा रहा है जगह-जगह सावधानी का स्थान अस्पताल परिसर रेलवे स्टेशन साबुन का स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बरदह अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर साहब पूरे स्टाफ के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे संत निरंकारी मिशन की तरफ स्थानीय प्रमुख डॉ यादव स्थानीय थाने के स्टाफ प्रमोद जी योगेंद्र चौहान रामाश्रय यादव दुर्गा प्रसाद तिवारी बालरूप यादव सुरेन्द्र  विश्वकर्मा अमरनाथ प्रजापति से पूरे कार्यक्रम का संचालक डॉ आनंद कमल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
संवदादता संदीप विश्वकर्मा


Read More»

thumbnail

*बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर ब्रेकथ्रू द्वारा लैंगिक भेदभाव व माहवारी स्वास्थ्य विषय पर संचालित वीडियो वैन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन* *ब्रेकथ्रू का यह अभियान काबिलेतारीफ- बीडीओ वेद प्रकाश* किशोर किशोरियों के शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर ब्रेकथ्रू संस्था टेकारी प्रखंड के मखदुमपुर हाई स्कूल पर नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन की प्रस्तुति और उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने, लड़का लड़कियों को शिक्षा में बराबर के मौके देने की शपथ दिलाने के साथ समापन हुआ। 20 दिवसीय शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कोंच और टेकारी प्रखंड के 40 गावों में नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन का आयोजन कर उसके माध्यम से लगभग 50 हजार ग्रामीणों व मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश (बीडीओ) टेकारी प्रखंड ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में माहवारी को लेकर कई तरह के मिथक है जो लड़कियों के विकास में बाधक है। अतः हम सभी को मिलकर इस मिथक को तोड़ना होगा। टेकारी एस डी पी ओ नागेंद्र सिंह ने कहा कि लड़का लड़की का कम उम्र में विवाह होने से ना सिर्फ उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य प्रभावित ही नहीं होती है बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा गांधी मैदान गया से जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जो कोंच और टेकारी प्रखंड के 40 गांव में नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन के माध्यम से लोगों को उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, लैंगिक हिंसा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" शीर्षक के अन्तर्गत किशोर-किशोरियों की उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोगों को बताया गया कि सभी को अपने शरीर और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानकारी के अभाव में किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करते हैं और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को भी अपने बच्चों से स्वास्थ्य पर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे अपनी समस्या को बताएं और अफवाओं और बीमारी से बच सके। इसके साथ ही एक वीडियो के माध्यम से लोगों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से भेदभाव ना करने की अपील किया गया। इस अभियान में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंगज, एस डी ओ गया सतेंद्र सिंह जी, त्री सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह (जेडीयू), वेद प्रकाश (बीडीओ) टेकारी प्रखंड, नागेन्द्र सिंह (एसडीपिओ) टेकारी, आलोक कुमार (एस एच ओ) अलीपुर, अशोक कुमार (सी आई) टेकारी, मगध अकेडमी के निदेश सुधीर कुमार समस्त मुखिया, आशा, सेविका, सहायिका और ग्रामीणों सभी का भरपूर सहयोग मिला। संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू 9671771841

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर ब्रेकथ्रू द्वारा लैंगिक भेदभाव व माहवारी स्वास्थ्य विषय पर संचालित वीडियो वैन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन*
*ब्रेकथ्रू का यह अभियान काबिलेतारीफ- बीडीओ वेद प्रकाश*
किशोर किशोरियों के शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर ब्रेकथ्रू संस्था टेकारी प्रखंड के मखदुमपुर हाई स्कूल पर नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन की प्रस्तुति और उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने, लड़का लड़कियों को शिक्षा में बराबर के मौके देने की शपथ दिलाने के साथ समापन हुआ। 20 दिवसीय शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कोंच और टेकारी प्रखंड के 40 गावों में नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन का आयोजन कर उसके माध्यम से लगभग 50 हजार ग्रामीणों व मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों  को जागरूक करने का काम किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश (बीडीओ) टेकारी प्रखंड ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में माहवारी को लेकर कई तरह के मिथक है जो लड़कियों के विकास में बाधक है। अतः हम सभी को मिलकर इस मिथक को तोड़ना  होगा। टेकारी एस डी पी ओ नागेंद्र सिंह ने कहा कि लड़का लड़की का कम उम्र में विवाह होने से ना सिर्फ उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य प्रभावित ही नहीं होती है बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा गांधी मैदान गया से जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जो कोंच और टेकारी प्रखंड के 40 गांव में नुक्कड़ नाटक और वीडियो वैन के माध्यम से लोगों को उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, लैंगिक हिंसा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" शीर्षक के अन्तर्गत किशोर-किशोरियों की उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोगों को बताया गया कि सभी को अपने शरीर और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जानकारी के अभाव में किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करते हैं और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में  लोगों को भी अपने बच्चों से स्वास्थ्य पर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे अपनी समस्या को बताएं और अफवाओं और बीमारी से बच सके। इसके साथ ही एक वीडियो के माध्यम से लोगों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से भेदभाव ना करने की अपील  किया गया। इस अभियान में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंगज, एस डी ओ गया सतेंद्र सिंह जी, त्री सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह (जेडीयू), वेद प्रकाश (बीडीओ) टेकारी प्रखंड, नागेन्द्र सिंह (एसडीपिओ) टेकारी, आलोक कुमार (एस एच ओ) अलीपुर, अशोक कुमार (सी आई) टेकारी, मगध अकेडमी के निदेश सुधीर कुमार समस्त मुखिया, आशा, सेविका, सहायिका और ग्रामीणों सभी का भरपूर सहयोग मिला।
संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू  9671771841


Read More»

thumbnail

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को भारत बंद को लेकर गया शहर में विभिन्न जगह के क्षेत्रों में चौक चौराहा स्टेशन बस स्टैंड बाजार वगैरह में चहल पहल देखी गई इससे प्रतीत होता है कि भारत बंदी का कोई असर नहीं है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को भारत बंद को लेकर गया शहर में विभिन्न जगह के क्षेत्रों में चौक चौराहा स्टेशन बस स्टैंड बाजार वगैरह में चहल पहल देखी गई इससे प्रतीत होता है कि भारत बंदी का कोई असर नहीं है


Read More»

thumbnail

आज मगध पुस्तक मेला और मगध सांस्कृतिक महोत्सव का नौवां दिन, *युवाओं* को समर्पित था जिसका थीम लाइन था- "जीत की गूंज चाहिए"। इसके अंतर्गत आज युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। और साथ ही बचपन प्ले स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव पुस्तक मेला के मंच पर केक काटकर मनाया गया। और स्कूल के नन्हें-मुन्हे बच्चों के द्वारा नृत्य और फैशन शो जैसे प्रस्तुतियां दी गई। आज के बाल एवं युवा उत्सव कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। संध्या कालीन सत्र में *वंदे मातरम युवा मिशन* पाठशाला के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसका शीर्षक था "आधा समझौता"। तत्पश्चात *वंदे मातरम युवा मिशन* के द्वारा ओपन माइक- "आवाज" का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही। संध्या कालीन सांस्कृतिक सत्र में मुरेड़ा ग्राम से आए हुए ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन एवं होली गाया गया। उसके बाद *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के तहत आज लगातार तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें *केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल* के लोग भी उपस्थित रहे और अंततः कार्यक्रम का समापन भी किया गया। आज के कार्यक्रम में पारुल, अंकित, मानसी, ज्योति, इश्त्याक, गौरी, आकाश, साजन एवं अन्य सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। कल का कार्यक्रम:- कल का दिन नौवां मगध पुस्तक मेला एवं मगध सांस्कृतिक महोत्सव का अंतिम दिन है। कल बाल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कल प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक *इंडियन सेंट्रल स्कूल* के द्वारा स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। संध्या कालीन सत्र में समापन समारोह आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल उत्सव एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही मगध पुस्तक मेला के आयोजन में लगे हुए सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। और दसवां मगध पुस्तक मेला का आह्वान करते हुए इस मेला के समापन का घोषणा किया जाएगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज मगध पुस्तक मेला और मगध सांस्कृतिक महोत्सव का नौवां दिन, *युवाओं* को समर्पित था जिसका थीम लाइन था- "जीत की गूंज चाहिए"। इसके अंतर्गत आज युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। और साथ ही बचपन प्ले स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव पुस्तक मेला के मंच पर केक काटकर मनाया गया। और स्कूल के नन्हें-मुन्हे बच्चों के द्वारा नृत्य और फैशन शो जैसे प्रस्तुतियां दी गई।

आज के बाल एवं युवा उत्सव कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

संध्या कालीन सत्र में *वंदे मातरम युवा मिशन* पाठशाला के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसका शीर्षक था "आधा समझौता"। तत्पश्चात *वंदे मातरम युवा मिशन* के द्वारा ओपन माइक- "आवाज" का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही।

संध्या कालीन सांस्कृतिक सत्र में मुरेड़ा ग्राम से आए हुए ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन एवं होली गाया गया। उसके बाद *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के तहत आज लगातार तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें *केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल* के लोग भी उपस्थित रहे और अंततः कार्यक्रम का समापन भी किया गया।

आज के कार्यक्रम में पारुल, अंकित, मानसी, ज्योति, इश्त्याक, गौरी, आकाश, साजन एवं अन्य सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

कल का कार्यक्रम:-
कल का दिन नौवां मगध पुस्तक मेला एवं मगध सांस्कृतिक महोत्सव का अंतिम दिन है।
कल बाल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कल प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक *इंडियन सेंट्रल स्कूल* के द्वारा स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

संध्या कालीन सत्र में समापन समारोह आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल उत्सव एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही मगध पुस्तक मेला के आयोजन में लगे हुए सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। और दसवां मगध पुस्तक मेला का आह्वान करते हुए इस मेला के समापन का घोषणा किया जाएगा।




Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top