आज दिनांक 23 /2/2020 रविवार को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह आजमगढ़ पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच भीरा यूनिट द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर की सफाई की गई आज निरंकारी मिशन के पूज्य बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिन है इस दिन को पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता दिवस बाबा हरदेव जी का जन्मदिन के रूप में साफ सफाई किया जा रहा है जगह-जगह सावधानी का स्थान अस्पताल परिसर रेलवे स्टेशन साबुन का स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बरदह अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर साहब पूरे स्टाफ के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे संत निरंकारी मिशन की तरफ स्थानीय प्रमुख डॉ यादव स्थानीय थाने के स्टाफ प्रमोद जी योगेंद्र चौहान रामाश्रय यादव दुर्गा प्रसाद तिवारी बालरूप यादव सुरेन्द्र विश्वकर्मा अमरनाथ प्रजापति से पूरे कार्यक्रम का संचालक डॉ आनंद कमल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
संवदादता संदीप विश्वकर्मा




0 comments: