गया शहर में सोंन्दिकर्यण के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,भारत प्रधानमंत्री के तरफ से तलाबो का अतिक्रमण पर रोक का आदेश है लेकिन गया के डेल्हा इलाके मे बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी के द्वारा सजय नगर तलाब खरखुरा,वार्ड नं एक और वार्ड न 3 बडी टोला खरखुरा स्टिमीट भी किया गया है।उसके बाद मत्स्य विभाग के द्वारा रोक भी लगाई।फिर डेल्हा विकास समिति के द्वारा दो माह पहले लिखीत सुचना जिलाधिकारी, सिओं, अनुमंडल पदाधिकारी,नगर आयुक्त को दी गई है एवं वार्ड पार्षद 3 के लाछो देवी ने भी दैनिक अखबार पेपर के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कोई रोक नही लगा है।उल्टे अवैध रुप जोड़ सोड़ से मकान और अवैध निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गया जिला प्रशासन का कोई अधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री ने कहाँ है की तलाबो और पोखरो का सोन्दिकर्यण किया जाए, इस तलाब पोखरो को अस्तित्व को बचाने के लिए गया को भारत सरकार भी ध्यान दें रही है लेकिन रोज अवैध रुप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है।यह कब तक रूकेगी यह पूछ रही है डेल्हा कि जनता।
गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट




0 comments: