आज के बाल एवं युवा उत्सव कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
संध्या कालीन सत्र में *वंदे मातरम युवा मिशन* पाठशाला के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसका शीर्षक था "आधा समझौता"। तत्पश्चात *वंदे मातरम युवा मिशन* के द्वारा ओपन माइक- "आवाज" का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही।
संध्या कालीन सांस्कृतिक सत्र में मुरेड़ा ग्राम से आए हुए ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन एवं होली गाया गया। उसके बाद *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के तहत आज लगातार तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें *केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल* के लोग भी उपस्थित रहे और अंततः कार्यक्रम का समापन भी किया गया।
आज के कार्यक्रम में पारुल, अंकित, मानसी, ज्योति, इश्त्याक, गौरी, आकाश, साजन एवं अन्य सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।
कल का कार्यक्रम:-
कल का दिन नौवां मगध पुस्तक मेला एवं मगध सांस्कृतिक महोत्सव का अंतिम दिन है।
कल बाल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कल प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक *इंडियन सेंट्रल स्कूल* के द्वारा स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।
संध्या कालीन सत्र में समापन समारोह आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल उत्सव एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही मगध पुस्तक मेला के आयोजन में लगे हुए सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। और दसवां मगध पुस्तक मेला का आह्वान करते हुए इस मेला के समापन का घोषणा किया जाएगा।






0 comments: