प्रकाश पटवा जी ने कहा जनता दल यू के कार्यकर्ता सम्मेलन 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के उद्घाटन करेंगे! सम्मेलन में गया जिला से व्यवसायिक वर्ग के लोग अधिक संख्या में शामिल होंगे !व्यवसायिक वर्ग की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए पूरे जिले में संपर्क अभियान कमेटी बनाकर चलाया जा रहा है !नीतीश शासन में व्यवसायियों के मन में आत्मविश्वास बढ़ा है! मन से डर निकल गया है! नीतीश जी के हाथ मजबूत करने के लिए व्यापारी वर्ग संकल्पित हैं!
बैठक में उपस्थित दिग्विजय कुमार ,संजीत कुमार अधिवक्ता, मनोज कटियार, सुषमा बर्नवाल, भारतीय प्रदर्शनी, अनुज वर्मा, मनोज भदानी, शेखर लोहानी ,हीरामन साहू ,राम कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र पुष्प, विनोद कुमार, मुन्ना गुप्ता, अविनाश लोहानी, महेंद्र वर्णवाल ,राजू रजक, विवेक पांडे ,इत्यादि सैकड़ों व्यवसायिक वर्ग शामिल हुए!




0 comments: