जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को।
एहसान मुंशी
भागलपुर
37 वां बुनकर शहादत दिवस के अवसर पर विशाल आमसभा का आयोजन मदनीनगर गोलम्बर चौक के निकट मैदान चम्पानगर में किया गया जिसमें कि शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के शहादत को याद किए।
जिसका संचालन बुनकर समाज के नेता सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महोम्मद एयाज अली ने किया।
वहीं मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर प्रसाद यादव जी ने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा -
भागलपुर के चम्पानगर नगर बुनकर के क्षेत्र में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन हमारे बुनकर भाई किस प्रस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं इसकी जानकारी आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से अवगत कराकर बुनकर भाई को सारे सरकारी सुविधाएं देने का काम करेंगे।
बुनकर भाई की जो मांग है
1) बिजली बिल के भुगतान में 90 प्रतिशत सब्सिडी फिक्स किया जाए।
2) मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बुनकरों को बिना शैक्षणिक योग्यता के योजना का लाभ शुनिश्चित किया जाए।
3) पावरलूम बुनकर को प्रमाण पत्र शिविर लगाकर सरल तरीके से दिया जाए।
4) बुनकरों के उत्थान के लिए रोड मैप बनाया जाए।
5) बुनकरों के उत्थान के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण शुनिश्चित किया जाए।
6) बुनकरों से नगर निगम का वाणिज्य कर और चक्रवृद्धि ब्याज हटाया जाए।
7) बुनकरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हाई स्कूल की स्थापना बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में की जाए।
8) बुनकर क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल दिया जाए।
9) बुनकर हाट की स्थापना एवं यार्न बैंक बुनकर क्षेत्र में खोला जाए।
जल्द पूरा होंगे।
वहीं कार्यक्रम में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, माननीय विधायक सत्येंद्र यादव जी, राजद जिला प्रवक्ता सह उपमहापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन, महोम्मद हसनैन,अरुण कुमार मिश्रा,जियाउर रहमान, महोम्मद मेराज अख्तर उर्फ चांद,डॉ वीणा यादव, मुकेश मुक्त महोम्मद सिकन्दर आजम,नेजाहत अंसारी, महोम्मद अस्फाक, महोम्मद जुम्मन, महोम्मद हैदर,साहिद अंसारी, असलम नियाजी, महोम्मद जाबिर, महोम्मद इस्माइल, महोम्मद करीम, समाजसेवी नीलम देवी, महोम्मद सहादत, महोम्मद जानी आदि ने सहीद शशि जहांगीर एवं गंगा प्रसाद जी के सहादत को याद करते हुए संबोधित किए।
निवेदक -
चंद्रशेखर प्रसाद यादव
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल
भागलपुर।
0 comments: