मीटर रिडर ने कहलगाँव विधायक को सोपा ज्ञापन सरकार से रोजगार दिलाने की मांग।
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगाँव सवडिविजन के सभी मीटर रीडर ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कहलगांव विधायक पवन यादव जी को देखकर सरकार और विभाग से रोजगार दिलाने की मांग की रीडर ने बताया कि पुरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है जिससे हम सभी मीटर रीडर के बीच बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है और हम लोगों ने इसी ऊर्जा विभाग में विगत कई वर्षों से घर-घर जाकर मीटर रीडिंग और राजस्व वसूली का कार्य किया जिसके चलते आज सरकार पूंजी पतियों की श्रृंखला में खड़े हैं और जिस तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ हम मीटर रीडर का रोजगार छिना जा रहा है जिससे हम सभी भुखमरी के शिकार हो रहे हैं और हम सभी के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और अब हम लोगों का उम्र भी नही बचा की हम लोग किसी दूसरे नौकरी को पा सके वहीं विधायक ने अस्वस्थ करते हुए बताया कि 5 फरवरी से बिहार विधान शत्र प्रारंभ हो रहा है उसमे हम आपकी बात को सरकार के बीच रखने का काम करेंगे साथ ही आपको हक दिलाने का भी काम करेंगे.


0 comments: