*चेंगाईडीह प्रीमियम लीग सीजन(CPL) -2 का कार्यक्रम का आज 7 वां मैच खेला गया*
संवादाता /मिन्हाज आलम
जामताड़ा प्रखंड चेंगाईडीह मे आज CPL सीजन 2का 7वां मैच खेला जिसमे एडवोकेट11वर्सेज महताब टेंट के बीच हुई l महताब टेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वह निर्धारित 10 ओवरों में 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे जाकाऊल्लाह ने सर्वधिक 59(25)और विक्रम ने 59(27) रन बनाया और जीत के लिए निर्धारित 10 ओवर में 141 रन का टारगेट दिया पीछा करने उतरी एडवोकेट 11 की टीम का स्कोर
लगातार अंतराल पर विकेट गिरता रहा और निर्धारित 10 ओवर में मात्र 95/7 रन ही बना पाया और यह मैच 45 रन से हार गई जिससे प्वाइंट टेबल पर काफी नुकसान हुआ प्वाइंट टेबल में एडवोकेट 11 लास्ट पोजीशन पर और महताब टेंट फर्स्ट पोजीशन पर है ,समिति प्रतिनिधि टाइगर इमरान,समिति तैय्यब जनप्रतिनिधि मुखिया कलीम अंसारी के अलावे कमेटी के अध्यक्ष अंजर अंसारी,उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी कोषाध्यक्ष समीम अंसारी उपकोषाध्यक्ष मिन्हाज अंसारी के अलावे सक्रिय सदस्य मे मजहर,सिराज,जसिम,नसरुद्दीन,शरीफ, मसलाउद्दीन,इरफ़ान,युसूफ,वसीम,महफूज, इशाक, नवाब,मजीद,सादाब,मनीर,अबरार जाहिरुद्दीन,आदम,रेहान,समीम इरशाद,खुर्शीद,सहाबुद्दीन,आफताब,रूपम भी खेल का मजा लेने आये थे
कॉमटेटर :- एहसान और अयूब
स्कोरर :- आलम,अजमत,खबीर
मोबइल स्कोरर :-अशरफ,
अंपायर :-असरुल और हबीब ने संभाला हुआ था l अगला मैच आलिया ट्रेडर्स व मुखिया 11के बीच 18 जनवरी दोपहर 2:00बजे से होगाl आज का मैच देखने आए और काफी लोग आज ठंड के बावजूद मैच देखने आए खास कर बच्चों और बूढ़ो को मैदान में खींचे चले आए थे दुरदराज से और पूरी गांव की लोग भी उपस्थित थे


0 comments: