20 बीस वां सालाना इजलास व दस्तारबंदी अल मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह
झारखंड मिन्हाज आलम
नारायणपुर प्रखंड नारोडीह जामताड़ा जलसाए दस्तार बंदी अल मरकजुल इस्लामी लित तालीम वततरनीया नारोडीह जामताड़ा झारखंड दिनांक 25/2/2024 को दिन रविवार बाद नमाजे मगरीब एक दिनी व इस्लाही प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमें बड़े-बड़े ओलमा एकराम तशरीफ़ लाइएगे और दानेश्वर हजरात लोग भी तशरीक लारहें हैं और इस जलसा में चार हाफिज की दस्तार बंदी भी होगी इंजमुउल हक अब्दुल मोबिन देवघर मोहम्मद अमानत मोहियुद्दीन जामताड़ा मोहम्मद सुफियान होमायून देवघर मुंतज़िर सेयाम मोहम्मद मकबूल जामताड़ा लिहाजा ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर शवाब का हकदार बने और मूनतजीमीन इदार को हौसला अफजाई करे तफ़सील बाद में बताया जाएगा लिहाजा तमाम भाइयों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर अपने महबूब ऐदारा को कामयाब बनाएं ओर बच्चों को तालीम हासिल करने की हिदायत देते हुए मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी ने बोला इन्सान कि ज़िन्दगी शिक्षा के बगैर अधोरी है और खादीम मदरसा मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी मौलाना अब्दुर रऊफ अली व दिगर अराकीन मदरसा हाजा उपस्थित रहेंगे


0 comments: