thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *डॉ सुमन सोनी के कलम से जाने शरद पूर्णिमा के महत्व* 


इस साल ये पूर्णिमा 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को पड़ा । शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन होता है. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए खास माना जाता है। कहते हैं इस रात मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं. इस रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है, इसलिए चांद की रोशनी पृथ्वी को अपने आगोश में ले लेती है।  वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं। शरद पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। 

 आश्विन नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है।  केवल शरद पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपने सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत की बरसता होती है। आयुर्वेदाचार्य वर्ष भर इस पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है।

    शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। 

    शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर अमृत की वर्षा आरंभ कर दी।

 पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।ओडिशा में शरद पूर्णिमा को कुमार पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था।

शरद पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है।इस तरह शरद पूर्णिमा हमारे हिंदुओ में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 


डॉ सुमन सोनी

वाइस प्रिंसिपल 

भागलपुर बिहार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन से बात कर बिहारी भाईयों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करे राज्‍य सराकार : राजू दानवीर


मुद्दों से भटकाने के लिए सत्ताधारी दल भारत – पाकिस्‍तान मैच का ले रही सहारा : राजू दानवीर 


जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमले के शिकार लोगों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा : राजू दानवीर 


पटना, 19 अक्‍टूबर 2021 : जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर ने आज जम्‍मू – कश्‍मीर में चार बिहारी मेहनतकश लोगों की हत्या के मामले में केंद्र और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि बिहार के लोगों पर पहले भी दूसरे प्रदेश में हमले हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने कभी उन पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आखिर मजबूरी क्या है सरकार को ये बताना चाहिए। दानवीर ने बिहार सरकार से आग्रह किया कि वे जम्‍मू – कश्‍मीर में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार से बात करे, ताकि बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। साथ ही उन्‍होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।  


इससे पहले दानवीर ने कहा कि भाजपा नेताओं ने धारा 370 हटने के बाद कहा था कि इससे जम्मू कश्मीर में बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन मिलने लगी मौत। सुशील मोदी जब सत्ता में रहे एक रोजगार किसी को नहीं दिया। और सपने दिखाए जम्मू कश्मीर के। जहां मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेकसूर बिहारी आतंकवादी के गोलियां से मर गए। रोजगार तो नहीं मिला, मौत मिल रही है। ऐसे नेताओं को थोड़ी भी शर्म नहीं हैं ये लोग सिर्फ राजनीति करते हैं ।


उन्‍होंने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हर बार भारत – पाकिस्‍तान की बात करने लगते हैं। वे कहते थे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा कर ये लोग खूब कहा करते थे कि बिहारियों को वहाँ नौकरी मिलेगी। नोटबन्दी कर कहा था कि आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। लेकिन क्या हुआ? बिहारियों के खिलाफ आज वहाँ आतंकी हिंसा हो रही है और आतंकवाद आज भी सर उठा रहा है। ऐसे में अपनी कारस्तानियों को छुपाने के लिए भाजपा और उनके लोगों के पास कोई मुद्दा बचा नहीं। कह रहे हैं क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए।


उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने में कोई गुरेज नहीं है इनको और इनके आका को, लेकिन जब देश में किसान, बेरोजगारी और महंगाई के साथ आज जम्मू और कश्मीर में बिहारी की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे से भटकाने के लिए भारत पाकिस्तान शुरू कर देते हैं। किसान को इनके मंत्री के बेटे गाड़ी से कुचल देते हैं। उन्हें सड़कों पर महीनों से रहने को मजबूर कर दिया है। पेट्रोल डीजल की महंगाई की वजह से सब कुछ महंगा हो गया है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को सुबह करीबन 12:00 बजे लक्षण दिन में यूको बैंक अलीगंज शाखा में एक कर्मचारी का अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया जबकि सीसीटीवी कैमरा में कैद उस चोर की चलती फिरती वीडियो आ गई है जिसका इंफॉर्मेशन ब्रांच मैनेजर गौरव के द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंह जोकि बबर गंज पीओपी भागलपुर के थाना अध्यक्ष हैं और आवेदन देकर थाना में देकर आ गए जबकि उस चोर की मंशा कुछ और थी लेकिन उसने मौका पाकर कर्मचारी का ही मोबाइल चुरा लिया और चुरा कर बड़े ही आराम से बैंक से निकल गया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:18/10/2021

आज दिनांक:18.10.2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ पंचायत निर्वाचन अंतर्गत विभिन्न चरणों मे शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष मतदान,मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो,शस्त्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति,मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बायोमेट्रिक सत्यापन आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया है।उन्होंने संबंधित जिलो में पंचायत निर्वाचन अंतर्गत शांतिपूर्ण वातावरण में अब तक संपन्न पारदर्शी मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि ब्यवस्था के सुचारू संधारण हेतु की गई तैयारियो के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पंचायत निर्वाचन अंतर्गत आगामी चरणो में इसी प्रकार की सतर्कता बरती जायगी।समीक्षात्मक बैठक के दौरान संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि भागलपुर प्रमंडल से संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित हुई है जबकि मुंगेर प्रमंडल संबंधित जिलो में सेवांत लाभ संबंधित लंबित मामलों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नही हैं।तदनुसार मुंगेर प्रमंडल सम्बंधित जिलो को सेवांत लाभ संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु अविलंब जरूरी कारवाई का निदेश दिया गया है।सभी संबंधित जिलो को सूचना के अधिकार संबंधित मामलों के कालबद्ध निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह द्वारा भागलपुर के मिर्जान हाट में एक #गौमाता लावारिस हालत में पड़ी हुई थी  । इन्हें अपनी दोस्त ऋषिका से पता चला तो इन्होंने तुरंत वहां पहुंचा और #गाय की हालत देखी और उसको अपने साथी और स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर गौशाला लाया और उसकी इलाज करवाकर गौशाला को शॉप दिया। ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह ने लोगों से गुहार लगाया कि सभी से नम्र निवेदन है मेरा सिर्फ गौमाता कहने से कुछ नहीं होगा आप गौमाता को रोड पर छोड़ देते हैं मरने के लिए प्लीज आप लोगों से आग्रह करता हूं थोड़ी सी भी इंसानियत बची है, आप सब में तो ऐसा ना करें। धन्यवाद ऋषिका , रिचा एवं वहां के स्थानीय लोग आप  सभी साथी का जिन्होंने हमारा सहयोग किया इस नेक कार्य में बहुत-बहुत धन्यवाद।

मृत्युंजय सिंह

 ग्रुप लीडर

 राष्ट्रीय सेवा योजना

 तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

#nsstmbu #nssbihar #NssIndia #anuragsinghthakur #ठाकुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फारुख खान के केयर फाउंडेशन ग्रुप (यूएसए) ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट मदर और अलबम 'साथ ....



फारुख खान द्वारा निर्देशित म्यूज़िक वीडियो 'साथ' में जोशुआ लिहला और ज्योति महाजन की जोड़ी 


मुम्बई। हाल ही में सहारा स्टार होटल, मुम्बई में जेस्ट इन प्रेजेंट्स 'वर्ल्ड नोबल कॉज इनीटीएशन (WNCI)' के शानदार समारोह का आयोजन किया गया जहां फारुख खान के केयर फाउंडेशन ग्रुप (यूएसए) द्वारा 'प्रोजेक्ट मदर' और म्यूजिक वीडियो 'साथ' की लांचिंग की गई। 


कोरोना काल में लगातार मानव सेवा करने वाले फारुख खान ने इस अनोखी पहल की शुरआत की है और उन्होंने 100 मदर केयर सेंटर खोलने का एलान किया। उन्होंने कहा कि देश के कई पिछड़े इलाकों में अब भी गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा की तत्काल और बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती है। कई बार ऐसा होता है कि जो महिला 9 महीने तक बच्चे को अपनी कोख में पालती है, उसे जिंदा नहीं देख पाती। फारुख खान ने स्टेज पर बेहद भावुक स्वर में कहा कि उन्होंने अपने भाई को भी खोया है।  इसलिए उन्होंने यह संकल्प लिया है कि वह पूरे देश मे 100 मैटरनिटी सेंटर खोलेंगे। इस मदर प्रोजेक्ट का उद्घाटन खुद फारुख खान ने अपने माता पिता की मौजूदगी में किया। फारुख खान ने आगे बताया कि मनीष भाई के सहयोग से इस मदर प्रोजेक्ट का पहला सेंटर 18 अक्टूबर को पनवेल में खुल रहा है।


इस मौके पर एक म्यूज़िक वीडियो 'साथ' भी लांच किया गया जिसकी टैगलाइन है - 'है ये दुआ तू हो मेरा'। फारुख खान ने इस वीडियो का निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि 'साथ' सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं है बल्कि यह एक संदेश देता है कि अगर किसी को कोरोना हुआ है तो उसके अपने उसे अकेला न छोड़ें, उसकी सेवा करें, वह मरीज स्वस्थ हो जाएगा। बहुत से बुजुर्ग इसलिए हमसे बिछड़ गए कि हमने उन्हें तन्हा छोड़ दिया। इस म्यूज़िक वीडियो में जोशुआ लिहला और ज्योति महाजन ने अभिनय किया है। 

फारुख खान ने आगे बताया कि राशिद खान ने इस गीत को कम्पोज़ किया है जिसे मोहम्मद इरफान ने गाया है। इसमें काम करने वाले जोशुआ हैंडीकैप्ड इंसान हैं मगर हमारी कम्पनी ने ऐसे लोगों को एक मौका देने का फैसला किया है जो मजबूर हैं। जोशुआ ने फारुख खान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अमेरिका में जिस तरह फारुख खान और उनके केयर फाउंडेशन ने लोगों को खाने पीने का सामान पहुंचाया है, वो बेमिसाल काम है।


आपको बता दें कि फारुख खान ने 22 दिसम्बर 2020 को क्रिसमस के मौके पर 500 से अधिक फैमिली को फूड किट पहुंचाया। उनके तमाम सामाजिक कार्यों को देखते हुए अमेरिका में 22 दिसम्बर को 'फारुख खान डे' घोषित किया गया जो अपने आप मे एक बड़ा अचीवमेंट है। अमेरिका में जन सेवा करने के बाद अब हिंदुस्तान में भी फारुख खान ने लोगों की मदद का संकल्प लिया है। वह इंडिया में 100 मैटरनिटी होम खोलेंगे जिसकी शुरुआत पनवेल से होने जा रही है। 


एनसीपी माइनॉरिटी के नेशनल प्रेसिडेंट शब्बीर अहमद विद्रोही ने कहा कि इस मंच पर जो अवार्ड दिया जा रहा है वो समाज की भलाई करने वालों को दिया जा रहा है। आज देश मे इंसान की कमी है लेकिन फारुख खान जैसे महान इंसान भी मौजूद हैं जिन्हें इंसानियत की सेवा करना आता है।


कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट व सोशल वर्कर रमेश त्रिपाठी ने कहा कि आज मैंने जो फारुख खान के दिल में दूसरों की मदद करने का हौसला और जज़्बा देखा, वो अद्भुत है। वही इंसान संत बन सकता है जो दूसरों की भलाई चाहता है। फारुख खान ने कोविड और लॉकडाउन के दौरान स्वामी विवेकानंद की तरह मानव सेवा की है। अमेरिका में ऐसा कार्य करके उन्होंने अपने माँ बाप और अपने देश का नाम रौशन किया। उन्होंने 100 मदर प्रोजेक्ट का एलान किया है जो बड़ी उपलब्धि है।



**Farukh Khan's Kare Foundation Group (USA) launches unique project Mother, will open 100 maternity homes* 


Zest In Presents Grand Celebration of World Noble Cause Initiation (WNCI) at Sahara Star Hotel, Mumbai


Music video "Saath" directed by Farooq Khan also launched, featuring the pairing of Joshua Lihla and Jyoti Mahajan


A grand ceremony of Zest in Presents "World Noble Cause Initiation (WNCI)" was organized at Sahara Star Hotel, Mumbai where "Project Mother" was launched by Kare Foundation Group (USA) of Farukh Khan. A lot of human service in the covid period. Farukh Khan, who has started this unique initiative and announced the opening of 100 such Mother Care Centers. He said that in many backward areas of the country, pregnant women still do not get immediate and better medical facilities. Many times it happens that a woman who carries a child in her womb for 9 months is not able to see him alive. That he would open 100 maternity centers across the country.This mother project was inaugurated by Farukh Khan himself in the presence of his parents.


Farukh Khan further informed that with the support of Manish Bhai, the first center of this Mother Project is opening in Panvel on 18th October.


A music video "Saath" was also launched on the occasion with the tagline "Hai Yeh Dua Tu Ho Mera". Farukh Khan has directed this lovely video. He said that "Saath" is not just a music video, but it gives a great message that if someone has corona, do not leave him alone, serve him, that patient will be healthy. Many elders got separated from us because we left them alone. This music video stars Joshua Lihla and Jyoti Mahajan.

Farukh Khan said that Rashid Khan has composed this song which is sung by Mohammad Irfan. Joshua working in this is a handicapped person but our company has decided to give a chance to such people who are helpless. Joshua thanked Farukh Khan and said that the way Farukh Khan and his Kare Foundation have provided food and drink to the people in America, it is an unmatched work. He has set an example of human service.


Farukh Khan delivered food kits to more than 500 families on the occasion of Christmas on 22 December 2020. In view of all these social works, December 22 was declared "Farukh Khan Day" in America, which is a big achievement in itself. Through Kare Foundation, he helped people affected by covid and made a music video called "Saath".


Everyone present at the grand event in Mumbai saluted the spirit of Farukh Khan. It is in the nature of Farukh Khan to live for others and to serve human beings selflessly.


After doing public service in America, now in India too, Farukh Khan has pledged to help the people. They say that if we are the parents, then we are. That's why we should never leave our parents alone under any circumstances. When he started talking about his mother on stage, he became very emotional and his eyes became moist. He said that he will open 100 maternity homes in India, which is going to start from tomorrow in Panvel.


National President of NCP Minority Shabbir Ahmed Vidrohi said that the award being given on this platform is being given to those who do good for the society. Today there is a shortage of human beings in the country but there are great people like Farukh Khan who know how to serve humanity. If Farukh Khan is taking the blessings of his parents, then these prayers will save him from all evils.


Ramesh tripathi advocate, Shabir Ahmed Vidrohi, Sanjay Bansode Advocate, Dilshad Khan (editor Mumbai Halchal), actor Rajkumar Kannojiya and many social Worker were present at this* function said that today I saw the courage and passion in the heart of Farukh Khan to help others, it is amazing. Only a person can become a saint who wants the welfare of others. Farukh Khan has done human service like Swami Vivekananda during covid and lock down. By doing such work in America, he brought laurels to his parents and the name of his country. He has announced 100 Mother Project which is a big achievement. Salute to his parents, who gave a son like Farukh Khan.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दो कि मौत।साइकिल से घर लौट रहे थे दोनों।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट





 जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आज अहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक के चपेट में आने से दो लोगो कि मौत हो गई वही देर रात करजा थाना क्षेत्र के रुपौली में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। थानेदार मणिभूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान कांटी थाना ले माधोपुर मछिया के रणजीत कुमार (18) और दीपक कुमार (17) के रूप में हुई है। 



घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन SKMCH पहुंचे। शव देखते ही चीत्कार करने लगे। आसपास के लोगों ने ढाढस बंधाकर शांत कराया। 

मृतक के परिजन अजय कुमार ने बताया दोनों युवक देर रात करजा में एक समारोह में शामिल होकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर साइकिल में मार दी। दोनों सड़क पर काफी दूर जाकर गिरे। सिर में चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। काफी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। 

थानेदार ने बताया की परिजन का बयान अबतक दर्ज नहीं हुआ है। वे लोग SKMCH में हैं। वहां से आकर बयान देने की बात कही है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। 

बता दें की देर रात इस हादसे के बाद सुबह में मनियारी क्षेत्र में कंटेनर ने पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। वहीं रामदयालु में भी एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार एक मजदूर रमेश कुमार को टक्कर मार दिया। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय मुजफ्फरपुर। 


(जिलाधिकारी का कार्यालय) 




*18 अक्टूबर 2021(सोमवार) को जिले में चलाया जाएगा टीकाकरण महा अभियान।*


*19-21अक्टूबर 2021को* 

*महा सर्वे अभियान चलेगा*


*महा सर्वे अभियान में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका आशा कार्यकर्ताओं की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका।*


 18 अक्टूबर (सोमवार)2021 को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने आज अपने आवास से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बीएचएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए निर्देशित किया कि 18 अक्टूबर को होने वाले महा अभियान के आयोजन को देखते हुए सारी तैयारियां मुकम्मल कर लें। 


विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने -अपने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महा अभियान की सफलता के मद्देनजर गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ताकि पूरे जिले को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हो सके।


 वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 से 21 अक्टूबर तक जिले में महा सर्वे किया जाएगा जिसमें छुटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित करते  किया  जाएगा।महा सर्वे का कार्य आईसीडीएस के सेविका/सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग के आशा के द्वारा किया जाएगा।एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर सर्वे महा अभियान का नोडल सुपरवाइजर होंगे। 


बताया गया कि इसके पूर्व आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे किया गया था जिसके आधार पर  18 अक्टूबर ,

28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को मेगा अभियान चलाते हुए 100% आच्छादन के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उक्त मेगा अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर सेविका/ सहायिका एवं जीविका दीदियों के द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।


 वही जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) डॉ० ए०के पांडे ने बताया कि जिले में अभी तक 27,39,060 व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है।  जिसमें 21,68,705(लगभग 62%) व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है वही 5,70,355 व्यक्तियों को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम एवं VCCM मुजफ्फरपुर उपस्थित थे।


*(डीपीआरओ मुजफ्फरपुर)*

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बगैर कांग्रेस विधायकों के आरजेडी सरकार नहीं बना पायेगी:ओम प्रकाश उपाध्याय

______________________

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जबरदस्त सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने मीडिया से उपचुनाव को लेकर बातें की। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग परेशान आत्मा रहते हैं। कांग्रेस के 19 विधायकों के बगैर आप सरकार बना लीजिएगा क्या ? राजद में कुछ लोग ख्याली पुलाव देखते हैं। एक तरफ कांग्रेस को नाकारिएगा और सरकार भी बनाइएगा। एक विधायक के चलते आप सारे रिश्ते भूल जाएंगे लोग आदतन लाचार रहते हैं।ऐसे भी कुशेश्वरस्थान  कांग्रेस की परंपरागत सीट है। प्रेस वार्ता में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) - 2021



खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत पर उसके पोषण को न आंकें : कुलपति प्रो. फारूक अली।



विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय पोषण संघ (एनएसआई) भागलपुर चैप्टर के बैनर तले सराय स्थित सफाली युवा क्लब के प्रशाल में एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता व प्रमुख वक्ता जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली थे। 

जबकि मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार मल्लिक थे।

      कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत व्याख्यानमाला के आयोजन सचिव व एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने किया।

    लेक्चर सीरीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोडों में संचालित था। जूम एप के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी व बुद्धिजीवी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे।

व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत के आधार पर उसमें पाए जाने वाले पोषण को कभी न आंकें। कम कीमत वाले सहजता से उपलब्ध सीजनल फलों और सब्जियों में ऊंची कीमत वाले खाद्य पदार्थों से ज्यादा पोषण रहता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर प्रचुरता में उपलब्ध फल, सब्जी और अनाज का सेवन करें। ये काफी पौष्टिक और सस्ता भी होता है। साथ ही आसानी से उपलब्ध भी होता है। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन के साथ-साथ शारीरिक श्रम भी स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। बिहार में केला, मक्का, मखाना, मरुआ आदि का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है।

जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। आज हम बाजारू चीजों के पीछे भाग रहे हैं। स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले मोटे अनाजों से लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। हमें लोकल फूड को बढ़ावा देना होगा इसके लिए हमें वोकल बनना होगा। समाज में जन जागरूकता लानी होगी। पोषण को बढ़ावा देने के लिए और इसके लाभ से लोगों को अवगत कराने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और गांव-मोहल्लों में स्पेशल ड्राइव चलाने की जरूरत है। सोच में बदलाव लाकर और दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कुपोषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

बेहतर प्रोडक्शन, न्यूट्रीशन और एनवायरोंमेंट से ही बेटर लाइफ होगा। कुलपति प्रो. अली ने कहा कि आमजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार को न्यूट्रीशन प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। तभी खाद्य सुरक्षा बिल की उपादेयता बढ़ेगी। इसके अलावे जन वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त व पारदर्शी बनाना होगा। 

        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. राजीव कुमार मल्लिक ने कहा कि समाज में फैली फूड भ्रांतियां को खत्म करना होगा। जंक और फास्ट फूड से लोगों को हर-हाल में बचने की जरूरत है। फास्ट फूड का सेवन शरीर के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि आसानी से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने वाला विटामिन-सी से भरपूर अमरूद गरीबों का 'सेब' है। पोषण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टिव एक्शन की आवश्यकता है। अपने घर से ही बदलाव की शुरुआत कर लोग 'फूड हीरो' बन सकते हैं। इसमें घर की गृहिणियों का बड़ा योगदान होगा। पीयू पटना के प्रोवीसी प्रो. मल्लिक ने कहा कि कोविड पेंडेमिक ने लोगों के खानपान और फूड स्टाइल व कल्चर में बदलाव लाया है। न्यूट्रीशनल वैल्यू को अपनाकर ही देश से कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।

       वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि हरेक साल 16 अक्टूबर को 'वर्ल्ड फूड डे' मनाने का उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और खाद्य यानी अन्न के महत्व के प्रति जन जागरूकता लाना है। इस साल का थीम "हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है- बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर पर्यावरण और बेहतरीन जीवन है" रखा गया है। डॉ दिनकर ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए पोषण से युक्त भोजन उसका मौलिक और बुनियादी जरूरत है। 

   एसएम कॉलेज के होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर पोषण से जुड़े खाद्य समस्या का समाधान किया जा सकता है। इससे फूड चेन और इकोसिस्टम भी दुरुस्त रहेगा।

       व्याख्यानमाला को आरएस कॉलेज तारापुर के उर्दु के शिक्षक डॉ शाहिद रजा जमाल, एसएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ शेफाली, छात्रा गुलफ्शां परवीन आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड में भाग किया।

कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग गुलाफ्शां ने की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक:16/10/2021

आज दिनांक:16/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक:18/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग अर्थात अठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक टीका नही लिया है एवं वैसे व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण अभियान अंतर्गत संक्रमण से बचाव आवश्यक द्वितीय खुराक नही प्राप्त किया है,हेतु क्रमशः 18/10/2021,28/10/2021 एवं 07/11/2021 को सम्पूर्ण जिला के चिन्हित टीकाकरण स्थलो पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिनांक:18/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू प्रबंधन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।निदेश दिया गया की टीकाकरण अभियान का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्धारित आयु वर्ग के अधिकाधिक व्यक्ति टीका लेने हेतु प्रेरित हो।जिलाधिकारी महोदय ने समीक्षा क्रम में कहा की उपर्युक्त वर्णित तिथियों को आयोजित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है।तदनुसार सभी प्रखंडो को अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से संबंधित पंचायतो के गहन सर्वेक्षण पश्चात कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान से  निर्धारित आयु वर्ग के  वंचित व्यक्तियों की सूची बनाने एवं ऐसे व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु प्रभावशाली कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि लगभग एक लाख जीविका दीदियों ने अभी तक टीका नही लिया है।जीविका डी०पी०एम० को उक्त वर्णित जीविका दीदियों के टीकाकरण हेतु आबश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक द्वितीय खुराक प्राप्त व्यक्तियों संबंधित संख्या समीक्षा क्रम में पाया गया कि अनेकों व्यक्ति ने अभी तक द्वितीय खुराक टीका नही लिया है,सभी प्रखंडो को ऐसे व्यक्तियों को टीका लेने हेतु सूचित करने का निदेश दिया गया है।जीविका/शिक्षा विभाग/आई०सी०डी०एस० को विशेष टीकाकरण अभियान में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन एवम सभी प्रखंडो को टीकाकरण अभियान के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर बृहद पैमाने पर अन्यत्र क्षेत्रो से आगमन को देखते हुए कोविड:19 संक्रमण संबंधी जांच कार्य में तेजी लाई जायगी।दिनांक:25/10/2021 से 07/11/2021 तक विभिन्न स्थलों पर संक्रमण संबंधी जांच कार्य के सुचारू प्रबंधन हेतु सिविल सर्जन को ठोश कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग पचपन सौ व्यक्तियों के जांच का लक्ष्य निर्धारित है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण अभियान के समुचित प्रबंधन हेतु ठोश कारवाई का निदेश दिया है।

           बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 16 /10/2021 को युवा एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन राजद कार्यालय तारापुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष नीतेश कुमार ने किया संचालन छात्र प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने किया 

           बैठक संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद प्रत्याशी अरुण शाह को तारापुर की सभी वर्गों की जनता का समर्थन है इसलिए इनका जीत तय है बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव दिनांक 17/10 /2021 को असरगंज प्रखंड एवं तारापुर प्रखंड का दौरा करेंगे

               प्रदेश महासचिव गुलाम रब्बानी ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार घोषणाएं की डपोरशंखी सरकार है

        बैठक सभा को प्रखंड अध्यक्ष रफीउज जमा जिला प्रधान महासचिव बमबम यादव प्रदेश युवा सचिव मोहम्मद नसीम युवा प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव आदि ने संबोधित किया

डॉ चक्रपाणि हिमांशु

 राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) की 25वीं बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनन्द किशोर ने की। वहीं भागलपुर की मेयर श्रीमती सीमा साहा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी और बीएससीएल के मनोनीत निदेशक श्री संजीत कुमार भगत भी वीसी से जुड़े। भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सह बीएससीएल के प्रबंध निदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र यादव भी वीसी से जुड़े रहे।


बैठक में स्मार्ट रोड नेटवर्क प्रोजेक्ट पर सहमति दी गयी। इसके लिए वित्तीय निविदा में एल-वन हुए संवेदक वेलजी रत्ना सोराठिया इन्फ्रा लिमिटेड को कार्यादेश देने पर निदेशक मंडल ने अपनी सहमति दी। इस परियोजना में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट इलाके की 34 अलग अलग सड़कों का चयन किया गया है। साथ ही अलग अलग चौराहों का विकास भी परियोजना में शामिल है।


वहीं आईसीसीसी बिल्डिंग के शेष निर्माण कार्य के लिए भी वित्तीय निविदा में एल-वन हुए संवेदक एचपी राजगुरु को कार्यादेश देने पर निदेशक मंडल ने अपनी सहमति दी। इस परियोजना के अंतर्गत बेसमेंट समेत पांच मंजिली इमारत बनायी जाएगी।


ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग के संदर्भ में गाड़ियों की संख्या को समाहित करते हुए पुनः निविदा प्रकाशित करने का निर्देश निदेशक मंडल ने दिया, जबकि ई-टॉयलेट/स्मार्ट टॉयलेट की परियोजना को संवेदक से लागत मूल्य पर बातचीत कर निदेशक मंडल की अगली बैठक चर्चा करने का निर्देश दिया गया।


वहीं अन्यान्य विषय में प्रधान सचिव श्री किशोर ने जिलाधिकारी श्री सेन को जिले के जीर्ण-शीर्ण पुलिस स्टेशन बिल्डिंग के की पहचान कर उसके जीर्णोद्धार की योजना बीएससीएल की तरफ से कराने का भी निर्देश दिए.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में बीएससीएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप कुमार, मुख्य वित्त पदाधिकारी सुशील कुमार, वरीय प्रबंधक (तकनीकी) श्री टी आर प्रशांत और श्री मुकुल कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top