भागलपुर, दिनांक:16/10/2021
आज दिनांक:16/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक:18/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग अर्थात अठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक टीका नही लिया है एवं वैसे व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण अभियान अंतर्गत संक्रमण से बचाव आवश्यक द्वितीय खुराक नही प्राप्त किया है,हेतु क्रमशः 18/10/2021,28/10/2021 एवं 07/11/2021 को सम्पूर्ण जिला के चिन्हित टीकाकरण स्थलो पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिनांक:18/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू प्रबंधन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।निदेश दिया गया की टीकाकरण अभियान का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्धारित आयु वर्ग के अधिकाधिक व्यक्ति टीका लेने हेतु प्रेरित हो।जिलाधिकारी महोदय ने समीक्षा क्रम में कहा की उपर्युक्त वर्णित तिथियों को आयोजित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है।तदनुसार सभी प्रखंडो को अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से संबंधित पंचायतो के गहन सर्वेक्षण पश्चात कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान से निर्धारित आयु वर्ग के वंचित व्यक्तियों की सूची बनाने एवं ऐसे व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु प्रभावशाली कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि लगभग एक लाख जीविका दीदियों ने अभी तक टीका नही लिया है।जीविका डी०पी०एम० को उक्त वर्णित जीविका दीदियों के टीकाकरण हेतु आबश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक द्वितीय खुराक प्राप्त व्यक्तियों संबंधित संख्या समीक्षा क्रम में पाया गया कि अनेकों व्यक्ति ने अभी तक द्वितीय खुराक टीका नही लिया है,सभी प्रखंडो को ऐसे व्यक्तियों को टीका लेने हेतु सूचित करने का निदेश दिया गया है।जीविका/शिक्षा विभाग/आई०सी०डी०एस० को विशेष टीकाकरण अभियान में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन एवम सभी प्रखंडो को टीकाकरण अभियान के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर बृहद पैमाने पर अन्यत्र क्षेत्रो से आगमन को देखते हुए कोविड:19 संक्रमण संबंधी जांच कार्य में तेजी लाई जायगी।दिनांक:25/10/2021 से 07/11/2021 तक विभिन्न स्थलों पर संक्रमण संबंधी जांच कार्य के सुचारू प्रबंधन हेतु सिविल सर्जन को ठोश कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग पचपन सौ व्यक्तियों के जांच का लक्ष्य निर्धारित है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण अभियान के समुचित प्रबंधन हेतु ठोश कारवाई का निदेश दिया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: