अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दो कि मौत।साइकिल से घर लौट रहे थे दोनों।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आज अहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक के चपेट में आने से दो लोगो कि मौत हो गई वही देर रात करजा थाना क्षेत्र के रुपौली में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। थानेदार मणिभूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान कांटी थाना ले माधोपुर मछिया के रणजीत कुमार (18) और दीपक कुमार (17) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन SKMCH पहुंचे। शव देखते ही चीत्कार करने लगे। आसपास के लोगों ने ढाढस बंधाकर शांत कराया।
मृतक के परिजन अजय कुमार ने बताया दोनों युवक देर रात करजा में एक समारोह में शामिल होकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर साइकिल में मार दी। दोनों सड़क पर काफी दूर जाकर गिरे। सिर में चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। काफी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
थानेदार ने बताया की परिजन का बयान अबतक दर्ज नहीं हुआ है। वे लोग SKMCH में हैं। वहां से आकर बयान देने की बात कही है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
बता दें की देर रात इस हादसे के बाद सुबह में मनियारी क्षेत्र में कंटेनर ने पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। वहीं रामदयालु में भी एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार एक मजदूर रमेश कुमार को टक्कर मार दिया। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

0 comments: