भागलपुर,दिनांक:18/10/2021
आज दिनांक:18.10.2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ पंचायत निर्वाचन अंतर्गत विभिन्न चरणों मे शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष मतदान,मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो,शस्त्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति,मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बायोमेट्रिक सत्यापन आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया है।उन्होंने संबंधित जिलो में पंचायत निर्वाचन अंतर्गत शांतिपूर्ण वातावरण में अब तक संपन्न पारदर्शी मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि ब्यवस्था के सुचारू संधारण हेतु की गई तैयारियो के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पंचायत निर्वाचन अंतर्गत आगामी चरणो में इसी प्रकार की सतर्कता बरती जायगी।समीक्षात्मक बैठक के दौरान संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि भागलपुर प्रमंडल से संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित हुई है जबकि मुंगेर प्रमंडल संबंधित जिलो में सेवांत लाभ संबंधित लंबित मामलों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नही हैं।तदनुसार मुंगेर प्रमंडल सम्बंधित जिलो को सेवांत लाभ संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु अविलंब जरूरी कारवाई का निदेश दिया गया है।सभी संबंधित जिलो को सूचना के अधिकार संबंधित मामलों के कालबद्ध निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है।

0 comments: