आज मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह द्वारा भागलपुर के मिर्जान हाट में एक #गौमाता लावारिस हालत में पड़ी हुई थी । इन्हें अपनी दोस्त ऋषिका से पता चला तो इन्होंने तुरंत वहां पहुंचा और #गाय की हालत देखी और उसको अपने साथी और स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर गौशाला लाया और उसकी इलाज करवाकर गौशाला को शॉप दिया। ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह ने लोगों से गुहार लगाया कि सभी से नम्र निवेदन है मेरा सिर्फ गौमाता कहने से कुछ नहीं होगा आप गौमाता को रोड पर छोड़ देते हैं मरने के लिए प्लीज आप लोगों से आग्रह करता हूं थोड़ी सी भी इंसानियत बची है, आप सब में तो ऐसा ना करें। धन्यवाद ऋषिका , रिचा एवं वहां के स्थानीय लोग आप सभी साथी का जिन्होंने हमारा सहयोग किया इस नेक कार्य में बहुत-बहुत धन्यवाद।
मृत्युंजय सिंह
ग्रुप लीडर
राष्ट्रीय सेवा योजना
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय
#nsstmbu #nssbihar #NssIndia #anuragsinghthakur #ठाकुर

0 comments: