बगैर कांग्रेस विधायकों के आरजेडी सरकार नहीं बना पायेगी:ओम प्रकाश उपाध्याय
______________________
बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जबरदस्त सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने मीडिया से उपचुनाव को लेकर बातें की। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग परेशान आत्मा रहते हैं। कांग्रेस के 19 विधायकों के बगैर आप सरकार बना लीजिएगा क्या ? राजद में कुछ लोग ख्याली पुलाव देखते हैं। एक तरफ कांग्रेस को नाकारिएगा और सरकार भी बनाइएगा। एक विधायक के चलते आप सारे रिश्ते भूल जाएंगे लोग आदतन लाचार रहते हैं।ऐसे भी कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट है। प्रेस वार्ता में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments: