आज दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को सुबह करीबन 12:00 बजे लक्षण दिन में यूको बैंक अलीगंज शाखा में एक कर्मचारी का अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया जबकि सीसीटीवी कैमरा में कैद उस चोर की चलती फिरती वीडियो आ गई है जिसका इंफॉर्मेशन ब्रांच मैनेजर गौरव के द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंह जोकि बबर गंज पीओपी भागलपुर के थाना अध्यक्ष हैं और आवेदन देकर थाना में देकर आ गए जबकि उस चोर की मंशा कुछ और थी लेकिन उसने मौका पाकर कर्मचारी का ही मोबाइल चुरा लिया और चुरा कर बड़े ही आराम से बैंक से निकल गया

0 comments: