thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सफाई मजदूर संघ भागलपुर इकाई का बैठक जरलाही मीना भवन में मैं संपन्न हुआ बैठक की शुरुआत में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, कोलगेट, रामचंद्र, मनोज मेहरा आदि,

राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन जी की अध्यक्षता में भागलपुर इकाई का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राजेश हरी, सचिव नीरज हरि, उपाध्यक्ष जीतन हरि, उपसचिव राजेश खरी को चुना गया!

अध्यक्ष बिहार के प्रदेश राजीव रंजन ने कहा भागलपुर नगर निगम में 100 कर्मचारी सैनिक काम कर रहे हैं लेकिन 1300 कर्मचारी का कोई लिखित अपाईरमेट नहीं दिया हैं! जिसके कारण निगम प्रशासन कर्मचारियों पर मनमानी करते हैं और आगे कर्मचारी की अपाइरमेंट और की नियुक्ति निगम जल्द से जल्द करें! बिहार प्रदेश सचिव गणपत कुमार राम ने कहा कि भागलपुर नगर निगम दैनिक सफाई कर्मचारियों के अस्तित्व से खेल रहे हैं एवं नियुक्ति दैनिक मजदूर सरकार के द्वारा 350e कुशल मजदूरी है लेकिन निगम 351 ही भुगतान कर रही है निगम अपने ही सरकारी नियम का पालन नहीं कर रही है विभाग 03/07/2021 की हड़ताल में एग्रीमेंट को अभिलंब लागू करें!

भागलपुर इकाई अध्यक्ष जीतन हरि ने कहा कि नगर निगम के व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म कर हमारी जायज मांग को एग्रीमेंट की लागू करें! इकाई सचिव नीरज हरि ने कहा कि हरि ने कहा कि एग्रीमेंट के अंतर्गत पैनल की मांग की स्वीकृति होने पर भी 5 वर्ष के बाद भी पैनल नहीं बना है पैनल अभिलंब निर्गत करें ! बैठक में उपस्थित मनोज मेरा ,रघुवीर हरि, गणपत कुमार ,राजीव रंजन, राजेश हरि, जीतन हरि, रामचंद्र, नीरज हरि, नागो हरि, सुधीर हरि, शाखा, राणा, रितिक दर्जनों लोग मौजूद थे!

       राजीव रंजन

राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ ,

प्रदेश अध्यक्ष,

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि, सहकारिता, पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।


    


साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन,मत्स्य,डेयरी विभाग के योजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि पदाधिकारी को बाढ़ के उपरांत बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों की क्षति से संबंधित सर्वे कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे के उपरांत किन क्षेत्रों में किस किस प्रकार की फसलों को नुकसान पहुंचा है इससे संबंधित रिपोर्ट बनाए ताकि जल्द से जल्द किसानों को इसकी भरपाई की जा सके।

वहीं उन्होंने केसीसी ऋणी से संबंधित समीक्षा करते हुए केसीसी में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया।

इस बीच सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली।,साथ ही धान अधिप्राप्ति के पश्चात किसानों को प्रथम किस्त के भुगतान आदि का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित हुए पशुओं से संबंधित सर्वे कर किसी प्रकार की पशु क्षति होने पर तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक में भूमि संरक्षण विभाग तथा मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

मौके पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज भागलपुर में माननीय छपरा के कुलपति एवं भागलपुर के कई संगठनों से जुड़े डॉक्टर फारूक अली को पूरे भागलपुर में प्रशासन से लेकर आम जनता तक हमेशा अच्छे कामों के लिए एवं शांति सद्भाव काम करने पर भागलपुर के हुसैनपुर मोहल्ले के समाजसेवी महबूब आलम कच्छ बलीचक के रहने वाले समाजसेवी तकी जावेद बरा पूरा के रहने वाले समाजसेवी मिंटू कलाकार भीखनपुर के रहने वाले समाजसेवी सैयद उल हक एवं अन्य सदस्य द्वारा बुके देकर डॉक्टर फारूक अली उनके निवास स्थान पर बुके देकर सम्मानित किया है इस मौके पर डॉक्टर फारूक अली ने कहा के भागलपुर में हमेशा शांति सद्भाव कायम रखने के लिए और आम जनता से जुड़े रहने के लिए हमेशा काम करते हैं जो भी त्यौहार आते हैं उसमें पुलिस और पब्लिक हमेशा संयोग एक दूसरे को हम लोग का मकसद है इस शांति सद्भाव हमेशा कायम रहे आज जो यह लोग हमेशा भागलपुर शहर के लिए अच्छा काम करते हैं और हमेशा शांति सद्भाव की बात करते रहो.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ़ ने फेरा बच्चों की उम्मीद पर पानी

स्कूल खुलने के बावजूद घर बैठने पर हुए मजबूर।



संवाददाता


अरेराज,पूर्वी चम्पारण



अरेराज प्रखंड में  विद्यार्थियों के लिए कोरोना के बाद बाढ़ का पानी अब नयी मुसीबत बनकर आयी है।प्रखंड  के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में बाढ़ का पानी बढ़ता चला जा रहा है। इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षक भी पहुंच नही पा रहे हैं।  प्रखंड में इन विद्यालयों का संचालन किस तरह से किया जाएगा। ये शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।क्योंकि अधिकतर विद्यालयों में बाढ़ का पानी गुजरने के बाद कचरे व गंदगी का अंबार लग जायेगा जिसको निकालना एक मुश्किल भरा कार्य है। पिछले साल जब कोरोना ने दस्तक दी थी तो उसके बाद लॉकडाउन में लगातार विद्यालय बन्द थे। मुश्किल दौर गुजरने के बाद जब विद्यालय खुले तो फिर से लॉकडाउन लग गया। अब जब विद्यालय खुलने की बारी आई तो अब विद्यालयों में बाढ़ के पानी ने अपना डेरा जमा लिया है। हालांकि सरकार द्वारा स्कूल खुलने की सूचना पर छात्र-छात्राओं में विद्यालय जाने की एक बेचैनी थी। लेकिन बाढ़ ने उन सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया। बीआरसी से मिंटू कुमार मिश्र ने बताया कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवादा अनुसूचित जाति, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवादा अहिर टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदगंज कन्या ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही टोला खांड पर,प्राथमिक विद्यालय सिकटिया, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सखवा टोक,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दियर बिन टोली में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण पठन-पाठन बाधित है।इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालकृष्ण यादव ने बताया कि विद्यालयों से सूचना मिलने पर अग्रेतर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सूचना भेजी जाएगी तब तक छात्र हित में शिक्षक बच्चों को विद्यालय ना बुलाएं।नदी का जलस्तर बढ़ना जारी है।लोगों के खेत-खलिहान, मकान तक बाढ़ में डूब चुके है। ऐसे हालात में प्रशासन द्वारा हालात संभालने में कमर कस चुकी

एवं स्वास्थ्य विभाग भी मेडिकल टीम बनाकर लगाकर बीमार लोगों को चिकित्सीय सहायता करने में लगी हुई है।सभी आशा कार्यकर्ताओं को भी अलर्ट पर रखा गया है।कोविड टीकाकरण जारी है और सभी समुचित दवाएं वितरित की जा रही है।

डब्लूएचओ के नरोत्तम कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सराफ कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज


 नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की शासी निकाय के लिए शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर इन दिनों कॉलेज में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। जहां पिछले शिक्षक प्रतिनिधि रहे राज किशोर सिंह का कार्यकाल मई माह में ही समाप्त हो गया था, कोरोना संक्रमण काल के कारण चुनाव नहीं हो सका ।जिसकी घोषणा 23 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य द्वारा कर दी गई। वही प्रभारी प्राचार्य ने प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव और प्रोफेसर अमरजीत सिंह को सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी नियुक्त किया है। 


सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के लिए 23 अगस्त को ही मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिसमें 43 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इसके नामांकन के लिए 31 अगस्त की शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम समय निर्धारित है। जबकि नामांकन वापसी की तिथि 1 सितंबर और मतदान तथा मतगणना 7 सितंबर को ही होना है।


 इधर पिछले चुनाव के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहे प्रोफेसर रामानंद सिंह स्वयं इस बार चुनाव मैदान में उतर कर पिछले तीन बार से शिक्षक प्रतिनिधि रह रहे राज किशोर सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने नामांकन पत्र भी ले लिया है और 31 अगस्त को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही है। इसके लिए अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान करने के लिए संपर्क भी बनाना शुरू कर दिया गया है। जबकि निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह ने अब तक नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया है। वही इस चुनाव मैदान में उतरने वाले निवर्तमान शिक्षक संघ के सचिव रामानंद सिंह ने बताया कि हमारे शिक्षक सेवा काल में शिक्षक प्रतिनिधि बनने का इस बार अंतिम मौका है। जिसके लिए मैं पहली बार ही प्रयास कर रहा हूं।


इधर पांच शिक्षकों ने महाविद्यालय को आवेदन देकर इस चुनाव प्रक्रिया पर यह कहते हुए रोक लगाने की मांग की है कि इस मतदाता सूची में हमलोगों का नाम भी शामिल होना चाहिए था, जो छूट गया है। छुटे लोगों का नाम भी शामिल किया जाना चाहिए। इसे लेकर इन शिक्षकों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय जाने की बात भी कही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी अवैध दारू  बेफिक्र होकर होम डिलीवरी का कारोबार चलता आ रहा है


आज सुबह 9:00 बजे भागलपुर गुरहट्टा चौक बस पर चढ़ने के क्रम में रविंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सुबोध सा साकिन चक हुसैनी मानसी जिला खगड़िया मोबाइल नंबर 7091624437, दूसरा गौरव कुमार उम्र 19 वर्ष प्रेषक कामेश्वर सा साकिन चक हुसैनी मानसी थाना खगड़िया जिला भागलपुर मोबाइल नंबर 9576044768 मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत एसआई अमर कुमार सिंह के द्वारा यह दोनों को बस में चढ़ने के क्रम में गुरहट्टा चौक के पास पकड़ा गया और अमर कुमार सिंह एसआई मुजाहिद पुर थाना को गुप्त सूचना के आधार पर यह दोनों को पकड़ा गया इन दोनों के पास से दो बैग ऑफिसर चॉइस 180ml एमआरपी 140 और एक सूटकेस पूरा भरा हुआ साथ में था इन दोनों का कहना है कि हम लोग रामपुरहाट से दारू लेकर दुमका दुमका पर से हम लोगों ने तो टो पकड़ा और टोटो पकड़कर भागलपुर गुरहट्टा चौक पर फोटो छोड़ दिया और बस पकड़ने के लिए मैं गोरख का चौक से शीतला स्थान रोड में शिवम होटल के पास गुप्त सूचना के हिसाब से मुजाहिद पुर थाना ऐसा ही अमर कुमार सिंह ने इन लोगों को पकड़ लिया रंगे हाथ दारू बे के साथ और इन लोग का अनुसंधान करने के लिए मोजाहिदपुर थाना ले जाया गया. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




परफेक्ट वोमेन का 6th परफेक्ट अचीवीयर अवार्ड 2021 का आयोजन मुंबई में सम्पन्न हुआ


संवाददाता. फैजूल शेख


मुंबई.  परफेक्ट वोमेन का 6th परफेक्ट अचीवीयर अवार्ड 2021 का आयोजन मुंबई के करमवीर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में बड़े ही धूम धाम से हुआ जिसका आयोजन समाजसेवक गुरुभाई ठक्कर डाक्टर खुशी गुरुभाई ठक्कर डाक्टर गीत ठक्कर करते हैं इस अवार्ड शो में कई फ़िल्म के एक्टर नजर आये जिसमें कई फ़िल्मी सितारों को अवार्ड दिया गया कई सोशल वर्कर को अवार्ड दिया गया कई पत्रकारों को अवार्ड से सम्मानित किया गया वैसे भी आये दिनों परफेक्ट वोमेन की तरफ से कई प्रोग्रामों का आयोजन होते रहता है कई नये कलाकारों को यहां से एक प्लेटफार्म मिलता है जिससे अपना और अपने देश का नाम रोशन किया जा सके!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


वज्रपात के कारण मारे गए लोगों के आश्रितों दी गयी चार लाख रुपए की आर्थिक मदद।*



*तीन दिनों के भीतर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मुआवजे की राशि।*



         


साहिबगंज बीते 24 अगस्त को राजमहल थाना क्षेत्र के सखी बगीचा गांव के पास वज्रपात के कारण  04 मज़दूरों की मृत्यु हो गयी थी।

ज्ञात हो कि आपदा एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा ठनका से होने वाली मौत पर आश्रितों को चार लाख की आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान है।

इस बीच जिला प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन दिनों के भीतर ही सभी मृतकों के आश्रित को उनके एकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजे की राशि ट्रांसफर कर दी गयी है।

 इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह एवं अंचलाधिकारी राजमहल ने गांव पहुंच कर वज्रपात में मारे के लोगों के परिवारजनों से संवेदनाएं प्रकट की तथा उन्होंने कहा कि इस मौत की क्षति को पूरा नहीं कि जा सकती है,परंतु जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा मृतकों के परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।

इस क्रम में सुखिन महतों, कीर्तन महतों,श्री पति महतों एवं सोनम कुमारी मुआवजे की राशि दी गई है साथ ही पूर्व में ठनका गिरने से हुए मृत्यु के आश्रित भगलु रजवार के खाते में भी मुआवजे की राशि भेज दी गयी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डिप्टी सीएम से मैं प्यार करता हूं - गोपाल मंडल. डिप्टी सीएम को गोपाल मंडल ने कहा मैं प्यार करता हूं🎤पहले डिप्टी सीएम पर लगाया था तहसीलदार का आरोप। अगस्त 28, 2021,


भागलपुर इंडियन नयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की ताजा रिपोर्ट।📺

भागलपुर-बहार-गोपालपुर एंकर हमेशा अपने बिगड़े बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक , गोपाल मंडल उर्फ नीरज शनिवार को बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को हिंदी में प्यार करता हूं और अंग्रेजी में आई लव यू कहा , बीते दिन पूर्व गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर , उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को तहसीलदार बताया था , जिसके बाद आनन-फानन में इनका विरोध राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा दिया , और तारकिशोर प्रसाद यादव ने गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग की , इधर राजनीतिक गलियारों में बिगड़े बयान से भाजपा नेता ने गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के बयान पर सफाया देते हुए उन्होंने अपने गार्जियन ना होने की बात कही , उन्होंने कहा कि अगर गार्जियन होता तो कभी सस्पेंड तो कभी दल से बाहर निकालने की धमकी नहीं दी जाती , पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के दबाव में नहीं हैं , हमारे नेता मुख्यमंत्री है , उन्होंने कहा कि तार किशोर प्रसाद पर जो आरोप लगाया गया था , उन्होंने टिप्पणी देते हुए कहा कि दोनों भाई मैं अगर लाठी डंडा चलता है तो मेल मिलाप किया जाता है , वही चला मेल मिलाप हो गया , उप मुख्यमंत्री तक किशोर प्रसाद के बयान के माने तो जदयू विधायक गोपाल मंडल के पास 25 विधायक संपर्क में उन्होंने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया रन इंडिया का आयोजन 

             बाँका। भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्थानीय एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया रन इंडिया का आज भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त एस आई इरशाद खान ने किया। इस मौके पर अंकेक्षक पदाधिकारी बी आर वर्णवाल, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल,मिलिट्री ग्राउंड के निदेशक मनीष गुप्ता, खो-खो टीम की प्रमुख सावित्री हेम्ब्रम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

                  इस मौके पर श्री सहगल ने उपस्थित लोगों खासकर युवा वर्ग से नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने का आह्वान किया और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से लाभ लेने की अपील की। 

            वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवा वर्ग स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ मस्तिष्क से ही प्रदेश और देश तरक्की करता है। उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों ने भी आजादी की अमृत महोत्सव पर अपने-अपने बिचार रखे। 

        कार्यक्रम के समापन में एम यू सी सी संस्थान के निदेशक राजीक राज ने कहा कि युवा वर्ग चाहे तो अपने अच्छे बिचारों से समाज के कुछ कुंठित व्यक्ति को समाज के विकास की धारा में जोड़ सकते हैं और उन्हें यह प्रयास करना चाहिए। 

             तत्पश्चात आचार संहिता को देखते हुए एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में ही जुलुस और दौड़ का आयोजन किया गया, फिर उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों ने वहां वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर शारिया हाशिम,आदित्य, एकता, शिल्पा, आराधना, स्वेतनिशा, अंजलि, सत्यम, नित्यम,पूजा, सावित्री, ज्योति आदि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 

              कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित, रौशन, प्रीतम, आयुष, ध्रुव आदि का सराहनीय योगदान रहा।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


कोरोना के तीसरी लहर से बचने को बीएमएस कार्यकर्त्ताओं को दिए गये टिप्स*

 ● *बीएमएस की तीन दिवसीय कार्यसमिति के दुसरे दिन कोरोना से बचाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं ने सीखे गुर*

● *अपने अपने क्षेत्रों के मज़दूरवर्ग को जागरूक करने का आह्वान*

   *बीएमएस प्रतिनिधि।* तिलकामांझी के वृंदावन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के दुसरे दिन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों को कोरोना के तीसरे लहर से बचाव के कई टिप्स दिए गये। वहीं इस अवसर पर कई योग, प्राणायाम एवं शरीर में ऑक्सीजन लेवल की थोड़ी भी कमी महसूस होने पर उसके उपाय के अंतर्गत पेट के बल लेटने से काफी राहत महसूस होती है। उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओं से आग्रह किया कि हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के दोनों टीके अवश्य लें। आज डब्लूएचओ के द्वारा स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि कोरोना से बचने के केवल एक मात्र उपाय है टीकाकरण। आप टीके अवश्य लगवायें। 

  ◆ *शंख एवं घंटी बजायें तथा घरों में धुप व दीप अवश्य रूप से जलाये*


इस अवसर पर संघ के उतर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गणेश मिश्रा ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव के लिए बताये गये टिप्स को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर आम लोगों खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के बीच में जन जागरण के माध्यम से जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होने लोगों से योग एवं प्राणायाम को अपने जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में समायोजित करने का आग्रह किया। साथ ही सही समय पर उचित खानपान को जरूर अपनायें। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल, प्रदेश महामंत्री संजय सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, इन्दु झा, प्रदेश मंत्री अशोक सोनु, मुरारी प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*निवेदक*


*भारतीय मजदूर संघ, भागलपुर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

48 घंटा बीत जाने के बाद भी व्यवसाय लूट कांड में पुलिस के हाथ खाली...


 भागलपुर इंडियन नयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की रिपोर्ट 📷

भागलपुर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी रिहायशी इलाकों में घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. मंगलवार शाम को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड के उमाशंकर कंपाउंड में साड़ी व्यवसायी शंभू टिबडेंवाल के घर में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. अपराधी 22 लाख रुपये और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। महिला को बंधक बनाकर साड़ी व्यवसायी के घर 22 लाख से अधिक का डाका, पुलिस को नौकरानी पर शकइस मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बुधवार को व्यवसायी के घर काम करने वाली नौकरानी लक्ष्मी को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. बुधवार दोपहर से लेकर शाम तक पुलिस ने साड़ी व्यवसायी के घर के आसपास और पटल बाबू रोड के अन्य प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पांचों अपराधी की गतिविधि को नोट कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इस मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, ‘अभी मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

धैर्य रखिए जानकारी दी जाएगी.’देखें वीडियो”सिटी एसपी घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने आए थे. अब तक पुलिस का रवैया सहयोगात्मक है, लेकिन घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना होने के करीब 15 मिनट में तिलकामांझी थाना की पुलिस घर पर पहुंच गई थी, फिर भी अपराधी फरार हो गए. पुलिस को दिए आवेदन में हमने किसी का नाम नहीं दिया है.हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी पर शक है.”- संजीव बंका, पीड़ित साड़ी व्यवसायी बता दें कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने जनवरी में पदभार ग्रहण किया था तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अपराध पर लगाम लगेगा, लेकिन जनवरी से लेकर अगस्त तक 8 महीनों में अपराधी और भी खुलेआम लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस महीनों तक जांच करती रहती है फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.फरवरी में वैरायटी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी से 1.85 किलो सोना लूट लिया था. इस मामले में भी पुलिस ने अब तक केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लूटा हुआ सोना बरामद नहीं हुआ है. सुल्तानगंज बाजार में 24 जुलाई को आलू व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी. 14 जुलाई को मसुदनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित महाकाल ढाबा पर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या हुई थी. 16 अगस्त को डीआईजी आवास के समीप प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद रिजवान परवेज की गोली मारकर हत्या हुई.19 अगस्त को बबरगंज थाना क्षेत्र के मंगोलपुरी में 8 माह की गर्भवती महिला काजल की गोली मारकर हत्या की गई थी. 2 अगस्त को अतिचक थाना क्षेत्र के नंदगोला मोड़ के पास पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 3 लाख रुपये की लूट हुई थी. कहलगांव में हटिया रोड स्थिति पुराने रजिस्ट्री ऑफिस के पास निजी फाइनेंस बैंक के एक कर्मी से 25 लाख रुपए की लूट हुई थी.8 अगस्त को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी स्थित आभूषण दुकान में डकैती हुई थी. 29 जुलाई को मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी फिजिशियन डॉक्टर राकेश रंजन के घर लूट हुई थी. इसके अलावा दर्जनों हत्या, लूट, छिनतई ,गोलीबारी, बमबारी और चोरी की वारदात जिले में हुए हैं, जिनमें पुलिस के हाथ खाली हैं.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कोरोना के तीसरी लहर से बचने को बीएमएस कार्यकर्त्ताओं को दिए गये टिप्स*

 ● *बीएमएस की तीन दिवसीय कार्यसमिति के दुसरे दिन कोरोना से बचाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं ने सीखे गुर*

● *अपने अपने क्षेत्रों के मज़दूरवर्ग को जागरूक करने का आह्वान*

   *बीएमएस प्रतिनिधि।* तिलकामांझी के वृंदावन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के दुसरे दिन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों को कोरोना के तीसरे लहर से बचाव के कई टिप्स दिए गये। वहीं इस अवसर पर कई योग, प्राणायाम एवं शरीर में ऑक्सीजन लेवल की थोड़ी भी कमी महसूस होने पर उसके उपाय के अंतर्गत पेट के बल लेटने से काफी राहत महसूस होती है। उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओं से आग्रह किया कि हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के दोनों टीके अवश्य लें। आज डब्लूएचओ के द्वारा स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि कोरोना से बचने के केवल एक मात्र उपाय है टीकाकरण। आप टीके अवश्य लगवायें। 

  ◆ *शंख एवं घंटी बजायें तथा घरों में धुप व दीप अवश्य रूप से जलाये*


इस अवसर पर संघ के उतर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गणेश मिश्रा ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव के लिए बताये गये टिप्स को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर आम लोगों खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के बीच में जन जागरण के माध्यम से जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होने लोगों से योग एवं प्राणायाम को अपने जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में समायोजित करने का आग्रह किया। साथ ही सही समय पर उचित खानपान को जरूर अपनायें। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल, प्रदेश महामंत्री संजय सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, इन्दु झा, प्रदेश मंत्री अशोक सोनु, मुरारी प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*निवेदक*


*भारतीय मजदूर संघ, भागलपुर*


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top