डिप्टी सीएम से मैं प्यार करता हूं - गोपाल मंडल. डिप्टी सीएम को गोपाल मंडल ने कहा मैं प्यार करता हूं🎤पहले डिप्टी सीएम पर लगाया था तहसीलदार का आरोप। अगस्त 28, 2021,
भागलपुर इंडियन नयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की ताजा रिपोर्ट।📺
भागलपुर-बहार-गोपालपुर एंकर हमेशा अपने बिगड़े बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक , गोपाल मंडल उर्फ नीरज शनिवार को बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को हिंदी में प्यार करता हूं और अंग्रेजी में आई लव यू कहा , बीते दिन पूर्व गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर , उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को तहसीलदार बताया था , जिसके बाद आनन-फानन में इनका विरोध राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा दिया , और तारकिशोर प्रसाद यादव ने गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग की , इधर राजनीतिक गलियारों में बिगड़े बयान से भाजपा नेता ने गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के बयान पर सफाया देते हुए उन्होंने अपने गार्जियन ना होने की बात कही , उन्होंने कहा कि अगर गार्जियन होता तो कभी सस्पेंड तो कभी दल से बाहर निकालने की धमकी नहीं दी जाती , पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के दबाव में नहीं हैं , हमारे नेता मुख्यमंत्री है , उन्होंने कहा कि तार किशोर प्रसाद पर जो आरोप लगाया गया था , उन्होंने टिप्पणी देते हुए कहा कि दोनों भाई मैं अगर लाठी डंडा चलता है तो मेल मिलाप किया जाता है , वही चला मेल मिलाप हो गया , उप मुख्यमंत्री तक किशोर प्रसाद के बयान के माने तो जदयू विधायक गोपाल मंडल के पास 25 विधायक संपर्क में उन्होंने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए.


0 comments: