एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया रन इंडिया का आयोजन
बाँका। भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्थानीय एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया रन इंडिया का आज भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त एस आई इरशाद खान ने किया। इस मौके पर अंकेक्षक पदाधिकारी बी आर वर्णवाल, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल,मिलिट्री ग्राउंड के निदेशक मनीष गुप्ता, खो-खो टीम की प्रमुख सावित्री हेम्ब्रम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री सहगल ने उपस्थित लोगों खासकर युवा वर्ग से नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने का आह्वान किया और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से लाभ लेने की अपील की।
वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवा वर्ग स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ मस्तिष्क से ही प्रदेश और देश तरक्की करता है। उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों ने भी आजादी की अमृत महोत्सव पर अपने-अपने बिचार रखे।
कार्यक्रम के समापन में एम यू सी सी संस्थान के निदेशक राजीक राज ने कहा कि युवा वर्ग चाहे तो अपने अच्छे बिचारों से समाज के कुछ कुंठित व्यक्ति को समाज के विकास की धारा में जोड़ सकते हैं और उन्हें यह प्रयास करना चाहिए।
तत्पश्चात आचार संहिता को देखते हुए एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में ही जुलुस और दौड़ का आयोजन किया गया, फिर उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों ने वहां वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर शारिया हाशिम,आदित्य, एकता, शिल्पा, आराधना, स्वेतनिशा, अंजलि, सत्यम, नित्यम,पूजा, सावित्री, ज्योति आदि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित, रौशन, प्रीतम, आयुष, ध्रुव आदि का सराहनीय योगदान रहा। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: