आज भागलपुर में माननीय छपरा के कुलपति एवं भागलपुर के कई संगठनों से जुड़े डॉक्टर फारूक अली को पूरे भागलपुर में प्रशासन से लेकर आम जनता तक हमेशा अच्छे कामों के लिए एवं शांति सद्भाव काम करने पर भागलपुर के हुसैनपुर मोहल्ले के समाजसेवी महबूब आलम कच्छ बलीचक के रहने वाले समाजसेवी तकी जावेद बरा पूरा के रहने वाले समाजसेवी मिंटू कलाकार भीखनपुर के रहने वाले समाजसेवी सैयद उल हक एवं अन्य सदस्य द्वारा बुके देकर डॉक्टर फारूक अली उनके निवास स्थान पर बुके देकर सम्मानित किया है इस मौके पर डॉक्टर फारूक अली ने कहा के भागलपुर में हमेशा शांति सद्भाव कायम रखने के लिए और आम जनता से जुड़े रहने के लिए हमेशा काम करते हैं जो भी त्यौहार आते हैं उसमें पुलिस और पब्लिक हमेशा संयोग एक दूसरे को हम लोग का मकसद है इस शांति सद्भाव हमेशा कायम रहे आज जो यह लोग हमेशा भागलपुर शहर के लिए अच्छा काम करते हैं और हमेशा शांति सद्भाव की बात करते रहो.


0 comments: