परफेक्ट वोमेन का 6th परफेक्ट अचीवीयर अवार्ड 2021 का आयोजन मुंबई में सम्पन्न हुआ
संवाददाता. फैजूल शेख
मुंबई. परफेक्ट वोमेन का 6th परफेक्ट अचीवीयर अवार्ड 2021 का आयोजन मुंबई के करमवीर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में बड़े ही धूम धाम से हुआ जिसका आयोजन समाजसेवक गुरुभाई ठक्कर डाक्टर खुशी गुरुभाई ठक्कर डाक्टर गीत ठक्कर करते हैं इस अवार्ड शो में कई फ़िल्म के एक्टर नजर आये जिसमें कई फ़िल्मी सितारों को अवार्ड दिया गया कई सोशल वर्कर को अवार्ड दिया गया कई पत्रकारों को अवार्ड से सम्मानित किया गया वैसे भी आये दिनों परफेक्ट वोमेन की तरफ से कई प्रोग्रामों का आयोजन होते रहता है कई नये कलाकारों को यहां से एक प्लेटफार्म मिलता है जिससे अपना और अपने देश का नाम रोशन किया जा सके!




0 comments: