कृषि, सहकारिता, पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन,मत्स्य,डेयरी विभाग के योजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि पदाधिकारी को बाढ़ के उपरांत बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों की क्षति से संबंधित सर्वे कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे के उपरांत किन क्षेत्रों में किस किस प्रकार की फसलों को नुकसान पहुंचा है इससे संबंधित रिपोर्ट बनाए ताकि जल्द से जल्द किसानों को इसकी भरपाई की जा सके।
वहीं उन्होंने केसीसी ऋणी से संबंधित समीक्षा करते हुए केसीसी में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया।
इस बीच सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली।,साथ ही धान अधिप्राप्ति के पश्चात किसानों को प्रथम किस्त के भुगतान आदि का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित हुए पशुओं से संबंधित सर्वे कर किसी प्रकार की पशु क्षति होने पर तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में भूमि संरक्षण विभाग तथा मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
मौके पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे।


0 comments: