बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी अवैध दारू बेफिक्र होकर होम डिलीवरी का कारोबार चलता आ रहा है
आज सुबह 9:00 बजे भागलपुर गुरहट्टा चौक बस पर चढ़ने के क्रम में रविंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सुबोध सा साकिन चक हुसैनी मानसी जिला खगड़िया मोबाइल नंबर 7091624437, दूसरा गौरव कुमार उम्र 19 वर्ष प्रेषक कामेश्वर सा साकिन चक हुसैनी मानसी थाना खगड़िया जिला भागलपुर मोबाइल नंबर 9576044768 मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत एसआई अमर कुमार सिंह के द्वारा यह दोनों को बस में चढ़ने के क्रम में गुरहट्टा चौक के पास पकड़ा गया और अमर कुमार सिंह एसआई मुजाहिद पुर थाना को गुप्त सूचना के आधार पर यह दोनों को पकड़ा गया इन दोनों के पास से दो बैग ऑफिसर चॉइस 180ml एमआरपी 140 और एक सूटकेस पूरा भरा हुआ साथ में था इन दोनों का कहना है कि हम लोग रामपुरहाट से दारू लेकर दुमका दुमका पर से हम लोगों ने तो टो पकड़ा और टोटो पकड़कर भागलपुर गुरहट्टा चौक पर फोटो छोड़ दिया और बस पकड़ने के लिए मैं गोरख का चौक से शीतला स्थान रोड में शिवम होटल के पास गुप्त सूचना के हिसाब से मुजाहिद पुर थाना ऐसा ही अमर कुमार सिंह ने इन लोगों को पकड़ लिया रंगे हाथ दारू बे के साथ और इन लोग का अनुसंधान करने के लिए मोजाहिदपुर थाना ले जाया गया.


0 comments: