thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 योग की अहमियत की 177देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया अनिल स्वामी*

*योग रहो निरोगयोग एक ऐसी विद्या है जिसे अपना कर जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा सकता है- जिलाध्यक्ष*


    गया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गया जिला भाजपा के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन गया जिला के सभी मंडलों में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर गया जिला भाजपा अध्यक्ष धनराज शर्मा ने शेरघाटी मंडल अंतर्गत शेरघाटी अस्पताल के परिसर में  योग कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि करो योग रहो निरोगयोग एक ऐसी विद्या है जिसे अपना कर जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा सकता है।योग से शरीर के सभी क्रियाओं पर असर पड़ता है। योग के द्वारा मन और तन को स्वस्थ रखने के साथ साथ आर्थिक समृद्धि भी प्राप्त किया जा सकता है।जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो बीमारी से होने वाले खर्च से बचा जा सकता है।  इसी योग कार्यक्रम के अंतर्गत गया के भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के पास उत्सव भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, समाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सहित करीब दस लोगों ने भाग लिया है

    इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए  उपरोक्त नेता ने कहा कि आज जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है,वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के अथक प्रयास से संभव हुआ है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ साथ लोगों को निरोग रहने के लिए योग की अहमियत बताने कामयाब हो पाये।योग की अहमियत की 177देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया।आज विश्व के पटल पर भारत योग की शिक्षा की अलख जगा रहा है और सभी देशों में योग का आयोजन हो रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई संस्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम 


  बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य सभी प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न संस्थाओं में आज योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। 

      बाँका के चांदन तट के समीप, बाँका के पश्चिमी छोर पर ओढ़णी नदी  तट के तारा मंदिर, युवा शक्ति पुस्तकालय, नेहरू युवा केन्द्र, एम यू सी सी संस्थान आदि में भी स्थानीय योग गुरु के नेतृत्व में आज योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

              एम यू सी सी संस्थान में गरिमा भारती के नेतृत्व में योगा के गुर सिखाए गए तथा इससे होने वाले फायदे भी बताए गए। इस मौके पर एम यू सी सी संस्थान के निदेशक राजीक राज ने कहा कि एक मजबूत देश के लिए स्वस्थ समाज का होना बहुत जरूरी है और स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ मस्तिष्क होना अतिआवश्यक है। वहीं स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ मनुष्य में ही पाया जाता है और स्वस्थ रहने के लिए हमें व्यायाम एवं योगाभ्यास आदि करना चाहिए। 

            वहीं युवा शक्ति पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अपने संवोधन में कहा कि " योग प्रत्येक कोशिका का नृत्य है जिसमें प्रत्येक सांस का संगीत है जो आंतरिक शांति और सद्भाव बनाता है। " इन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भी कई लोगों ने योग क्रिया से कोरोना महामारी को मात किया है। योग क्रिया से हम स्वस्थ तो रहते ही हैं हमारे चेहरे पर भी एक अलग निखार आता है। इसलिए हमलोगों नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



आज दिनांक 20 जून 2021 को जदयू की ओर से करोना के खिलाफ जंग में विजय हासिल करने हेतु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व करता द्वारा जागरूकता अभियान को गति देने के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी सहित पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया भागलपुर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों सम्मेलन में भाग लिया इस सम्मेलन के बारे में जिला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ श्री धर्मेंद्र कुमार भगत जी ने कहा कि यह सम्मेलन सफल रहा और इसे जरूर के सभी कार्यकर्ताओं में उमंग की एक नई धारा प्रवाहित हुई सम्मेलन में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष इंजीनियर सूरज मिश्रा डॉ अभिषेक कुमार जिला महासचिव आशीष कुमार जिला महासचिव कैलाश कुमार जिला सचिव गौरव कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे. 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में शोक की लहर 


     बाँका। उड़न सीख मिल्खा सिंह के निधन से जहाँ देश के विभिन्न विधाओं के खिलाडियों, राज नेताओं और खेल प्रेमियों ने अपने-अपने संदेशों में भारी दुःख जताया है। वहीं बाँका में भी कई खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने  भारी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

       जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

        बाँका जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती ने शोक सभा आयोजित कर उड़न सीख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा किएथलीट में उनका सफर 1956 में मेलबोर्न समर ओलंपिक से प्रारंभ हुआ लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। 1960 रोम ओलंपिक और 1964 टोकियो समर ओलंपिक में भी हिस्सा लिया, इसमें कुछ सेकंड के कारण पदक से वे चुक गए। उनके नाम कम से कम 10 एशियन गोल्ड हैं। 

       फुटबाल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ,वरिष्ठ खिलाड़ी सुवोद कुमार झा, मनोरंजन प्रसाद, अनिल चौधरी, राजीव कुमार झा, सोनू कुमार, प्रीतम कुमार, नीरज कुमार एंव प्रदीप कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को उनके खेल समर्पण से सीख लेनी चाहिए। 

        अम्बर मुखर्जी ने कहा कि उनका जन्म 1929में गोविन्दपुरा गाँव  ( पाकिस्तान) में हुआ था। 91वर्ष की उम्र में कल देर रात चंडीगढ़ के पी जी आई अस्पताल में वे कोरोना महामारी से हार गए । पाँच दिन पहले ही उनकी पत्नी का भी कोरोना से ही मौत हो गयी थी।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पटना में कोविड-19 एवं उसके उपद्रव’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। 



आयुर्वेद सभी चिकित्सा विधाओं की जननी है - डा0 राजीव रंजन, डीन, 


सनोवर खान की रिपोर्ट


पटना: राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में ‘‘कोविड-19 एवं उसके उपद्रव विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन सेमिनार कमिटि, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पटना द्वारा किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा0 राजीव रंजन, डीन, आर्यभट्ट ज्ञान विष्वविद्यालय, पटना ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने सर्वप्रथम आयुर्वेद के प्राचीन इतिहास के ऊपर प्रकाष डालते हुए बताया कि आयुर्वेद सभी चिकित्सा विधाओं की जननी है। कोविड-19 के मैनेजमेंट में प्रारंभिक स्थिति में आयुर्वेद के माध्यम से चिकित्सा करने तथा सही समय पर गंभीरता को देखते हुए एलोपैथी चिकित्सक की सलाह लेना बताया। आयुर्वेद के चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करने के लिए पूर्व के भाँति पुनः दो वर्ष के षिक्षण एवं प्रषिक्षण को लागु करने का प्रस्ताव रखा। इस वेबीनार में आनलाईन जुड़े श्रोताओं के कोविड-19 एवं पोस्ट कोविड उपद्रव तथा टीकाकरण संबंधी प्रष्नों का निराकरण किया। इन्होंने खास तौर पर समाज में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने एवं लापरवाही न बरतने की सलाह दी। साथ ही साथ डा0 राजीव रंजन ने आयुर्वेद एवं चिकित्सा महाविद्यालय के षिक्षकों तथा चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं नये-नये शोध के लिए साझा प्रयास करने हेतु समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव रखा तथा शासन स्तर से भी जल्द ही इस प्रकार का प्रयास करने का आग्रह किया।   

आर्यभट्ट ज्ञान विष्वविद्यालय, पटना के डीन बनने पर महाविद्यालय के प्राचार्य, वैद्य (प्रो0) दिनेष्वर प्रसाद द्वारा डा0 राजीव रंजन का अभिनंदन शाॅल, पाग, औषधीय पौधे गिलोय देकर किया गया। आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के द्वारा समेकित रूप से रोगी के हित में अध्ययन, शोध एवं चिकित्सा करने पर विषेष बल दिया। वेबिनार की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण डा0 चंद्र भूषण सिंह, सहायक प्राध्यापक, रसषास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग द्वारा किया गया। इस वेबिनार में महाविद्यालय के पदाधिकारी, छात्र-छात्रा, सहित देष के कई राज्यों से डेलिगेट्स इस आन-लाईन संगोष्ठी में वेबक्स मीटिंग पर 200 (दो सौ) लोगों ने भाग लिए। उक्त वेबिनार में मंच का संचालन डा0 रमण रंजन, सहायक प्राध्यापक, द्रव्यगुण विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 शम्भु शरण, सहायक प्राध्यापक, शरीर क्रिया विज्ञान, डा0 वीजेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, डा0 दीनबंधु कुमार कनौजिया, सहायक प्राध्यापक, अगदतंत्र विभाग एवं डा0 संतोष कुमार विष्वकर्मा आदि षिक्षकों का विषेष योगदान रहा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सामाजिक कार्यकर्ता सह नेता को पत्नी शोक 


         बाँका। बाँका के मृदुभाषी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मशहूर ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी शीला गुप्ता का बिमारी के कारण निधन हो गया है। उनके निधन  से श्री गुप्ता को शोक संदेश का तांता लग गया है। 

          श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे आगे बढ़ाने में मेरी पत्नी का अहम योगदान रहा है।26 सितम्बर 1995 को बाँका में आए वो भयंकर बाढ़ जब बाँका के लाइफ लाइन कहा जाने वाला चांदन पुल सहित दर्जनों छोटे-बड़े पुल धराशायी हो गए थे, दो दर्जन से अधिक लोगों सहित सैकड़ों मवेशियों की जानें चली गई थी। गरीब  निःसहाय लोगों को भोजन पर आफत आ गया था। हमारे करहरिया मुहल्ले तथा अगल-बगल में भी लोग खाने के तरस रहे थे तो मेरी पत्नी ने लोगों के सहयोग से खिचड़ी- चोखा बनायीं फिर हम हमरा बेटा कुछ मुहल्ले के साथियों के साथ ठेला पर खिचड़ी लेकर जरूरतमंदों के बीच बाँटा करते थे तो दिल को बहुत सुकून मिलता था। उनके निधन के बाद अब जब वो सीन उभरता है तो असहनीय पीड़ा देता है। अब वह मानसपटल पर एक यादगार के रूप में रहेंगे। 

        शीला गुप्ता अपने पीछे पति ओमप्रकाश गुप्ता, दो पुत्र रोहित उर्फ़ राजा, राहुल, दो पुत्री रजनी एवं रक्षा, दो पुत्रवधु, पोता-पोती, नाती-नतनी सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी बड़ी पुत्र वधु सुनीता गुप्ता वार्ड 14 की पार्षद भी हैं। वहीं दोनों दामाद सावन कुमार और सिवान कुमार अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं।   * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखण्ड जमशेदपुर 



जन सेवा संघ ट्रस्ट की और से कोरोना महामारी के दौर में अति जरूरतमंद परिवार को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राशन सामग्री 51 क्लाकार परिवार को उपलब्ध कराई गयी! और आगे भी जन सेवा संघ हर ज़रुरत मन्द की मदत करेगी इस पुनीत कार्य में सूरज कुमार,प्रशांत सिनहा,विशाल कुमार,सूरज सिंह राजपूत, आदि साथियों का सहयोग से इस कार्य को समपर्ण किया गया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शशधर (sashakt) संस्था द्वारा कोविड-19 राहत राशन वितरण एवं  कोराना काल से ग्रसित गरीब परिवारों के बीच राहत  कीट चावल दाल आटा चीनी चायपत्ती तेल मसाला इत्यादि का वितरण 50 लोगों के बीच ग्राम विठला एवं राजेंद्र नगर के महिला एवं पुरुषों के बीच राहत किट का वितरण किया गया राहत किट का वितरण पूर्व जिला पार्षद शैलेश कुमार शैलेश एवं पूर्व जिला पार्षद सदस्य श्रीमती पूनिता सिंह इनके द्वारा वितरण किया गया अन्य पंचायतों में भी कोरोना ग्रस्त परिवारों को  राहत कीट वितरण किया जाएगा  इनके वितरण के साथ बिठला के निरंजन गोस्वामी ,अंगद  गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी  ,राजा गोस्वामी, संतोष कुमार ,सिंह उपस्थित थे. खगरिया - रिपोर्टर खगेश कुमार.


Read More»

thumbnail

सांसद रवि किशन शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से किया मुलाकात ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सांसद रवि किशन शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रसाद नड्डा से किया मुलाकात ..


.

 * कोविड-19 वैश्विक महामारी में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में किए गए सेवा कार्य के साथ संगठन कार्य व आगामी कार्यक्रमों के निमित्त मार्गदर्शन प्राप्त किया l

 * राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मार्गदर्शक और आशीर्वाद मेरे लिए सम्मान की बात -रवि किशन शुक्ला


 गोरखपुर! गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात किया l

राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला  ने कोविड-19 में अपने लोकसभा क्षेत्र में किए गए सेवा कार्यों के  जानकारी देने के साथ ही साथ आगामी कार्यक्रमों सांगठनिक कार्यों,कार्यक्रमों,सेवा कार्यों के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष से के मार्गदर्शन प्राप्त किए l

 सांसद रवि किशन शुक्ला  ने जारी बयान में कहा कि आज मा.  जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी  देश को प्रगति और विकास के मार्ग पर ले कर के बढ़ रही है, संगठन के कार्यकर्ता एक गुप्ता के साथ देश विरोधी तत्वों से मिलकर के लड़ रहे हैं देश में बड़े से बड़े मुद्दों को समाधान के रास्ते पर लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है l

निश्चित रूप से आगामी ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही साथ  विधानसभा  चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम हम सब लहरायेगे  l

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आज मुझे गर्व होता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सांसद हूं प्रधानमंत्री जी पूज्य योगी आदित्यनाथ जी जैसे जगत प्रकाश नड्डा जी जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हम सब को नेतृत्व मिला है l

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार पार्टी की जीत के लिए संगठन की मजबूती के लिए विकास और प्रगति के लिए जो भी आप के निर्देश और मार्गदर्शन प्राप्त हुए है उसे जमीन पर उतारने का काम हम सब कार्यकर्ता मिलकर  करेंगे l

 सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से हमारी मुलाकात काफी सुखद रही है और तुमसे मिलकर मैं अपने आप को बहुत ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं हम सब को पार्टी के हित में संगठन के हित में मिलकर के पार्टी की जीत के लिए मनोयोग से कार्य करना है l

 भवदीय

रवि किशन शुक्ला

सांसद गोरखपुर

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग न्यूज़


भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफ चेक मोहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर ए एल टी टीम के द्वारा बाइक सवार हसनगंज निवासी तुलसीदास को 45 बोतल विदेशी शराब के साथ दबोच लिया गया डिलीवरी ब्वॉय तुलसीदास मारूफ चेक मोहल्ले में किसी को शराब की डिलीवरी देने जा रहा था इसी दौरान एआईटी प्रभारी प्रमोद कुमार शाह वह उनकी टीम द्वारा तुलसीदास को विदेशी शराब के साथ दबोच लिया गया इसमें और भी लोगों को पुलिस की तरफ से खोजा जा रहा है और एक भागने में सफल रहा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ,सी, कंपनी का भ्रमण आईजी पंकज कुमार ने


गया  सीमांत मुख्यालय पटना सशस्त्र सीमा बल के आईजी पंकज कुमार दराद (आईपीएस) ने गुरुवार को कोच के अंतर्गत अंबेडकर भवन में स्थापित 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ,सी, कंपनी का भ्रमण किया गया ! भ्रमण के दौरान सेक्टर हेड क्वार्टर गया के डीआईजी शेरिंग दोरजे व 29 वी वाहिनी गया  के कमांडेंट पी.एस. सलारिया , द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय चिकित्सा अधिकारी आर आर अंसारी,उप कमान्डेंट रामकुमार, ज्ञानेद्र, सहायक कमांडेंट नागेश्वर दास, व सी कंपनी के कंपनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा उपस्थित में  आई.जी. के द्वारा सैनिक सम्मेलन  के दौरान  प्रचालन पर जोर दिया गया एवं प्रचालन के दौरान  नक्सलियों के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बताया गया कि किसी भी तरह से नक्सली को इस क्षेत्र से समाप्त करना  क्षेत्र में शांति व्यवस्था करना और लोगों के दिलों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना है  वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने हेतु पेड़ लगाने पर भी जोर दिया गया आईजी  महोदय के द्वारा कैंपस क्षेत्र में  पौधारोपण भी किए साथ साथ सन्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधा लगाते रहना चाहिए जिससे स्वच्छ वातावरण व शुद्ध हवा मिलता रहे।


Read More»

thumbnail

प्रेम सिंह और श्रुति राव पहलीबार एक साथ फ़िल्मी पर्दे पर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेम सिंह और श्रुति राव पहलीबार एक साथ फ़िल्मी पर्दे पर  .....


---------------------------------------------------------------

भोजपुरी में फिल्म 'पंगेबाज' के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता प्रेम सिंह आज कल उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुड़ियारी गांव में अपनी फिल्म प्रोड्क्शन नंबर 1 की शूटिंग अभिनेत्री श्रुति राव के साथ कर रहे है ! इस फ़िल्म में श्रुति राव प्रेम सिंह के अपोजिट पहलीबार अभिनय करते नज़र आएंगी ! प्रेम सिंह और श्रुति राव का सोशल मिडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जो इस मूवी के एक गाने का एक दृश्य है !  इस फिल्म को अजय कुमार झा निर्देशित कर रहे है जो कई सुपर हिट फिल्मे बना चुके है . इस फिल्म का निर्मार्ण हिमांशी फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता एस. एन.सिंह कर रहे है ! अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की कोरोना वायरस की दूसरी लॉकडाउन के बाद मेरा यह पहली फिल्म है जिस की शूटिंग वो बलिया में कर रहे है ! ऐतिहासिक बलिया जिला के सभी ग्राम वासी शूटिंग में बहुत सहयोग कर रहे है सभी को दिल से धन्याद ! खास कर फिल्म निर्देशक अजय झा के साथ काम कर के मुझे बहुत कुछ सिखने के मिल रहा है ! अजय झा एक अच्छे निर्दशक के साथ साथ एक अच्छे इन्शान है जो सभी यूनिट को बहुत प्यार करते है !

बिहार की माटी से आने वाले अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से उनकी सभी फिल्मों को शूटिंग रद्द हो गया था लेकिन अब वे फिर से फिल्म की शूटिंग शरू कर चुके है ! 

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हमारी फिल्म ''चाँद जैसन दुल्हिन हमारा'' को लोगों ने खूब पसंद किया जिस की हीरोइन गुंजन पंत थी ! अभिनेत्री गुंजन पंत के साथ काम करके बहुत कुछ सिखने को मिला मुझे ! उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म 'जान हमारा' और ''पगेबाज '' भी खूब पसंद की गयी. अभी मेरी आने वाली फिल्मे है ''आरजू'', ''सईया 420'', अजनबी, ''हमरे भौजी के बहिनिया'' आदि हैं इन सभी फिल्मो से मुझे बहुत उम्मीद है ! 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

जितेश दुबे और अजय कुमार की हिट जोड़ी लेकर आ रही है धमाकेदार भोजपुरी फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जितेश दुबे और अजय कुमार की हिट जोड़ी लेकर आ रही है धमाकेदार भोजपुरी फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' .....



*मल्टीस्टारर फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है,' में दिखेगा विनय, रानी, पाखी, गुंजन, सुदीप और प्रिंस  का  जलवा*  


भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के मशहूर निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. इनकी जोड़ी अपनी नई मल्टीस्टारर 'तेरी आँखों में वो जादू है' से धमाल मचाने वाली है, जिसका निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है. जितेश दुबे  इससे पहले भी कई हिट फ़िल्म मसलन - धर्मवीर, मुन्नी बाई नौटंकी वाली, मार देब गोली केहू न बोली, बृजवा और यादव पानभंडार आदि फ़िल्में दे चुके हैं.  यादव पान भंडार के निर्देशक अजय कुमार थे. अब कोरोना के दुसरे लहर के बाद दर्शकों को रिलेक्स करने के लिए अब ये दोनों कुछ नया करने जा रहे हैं फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' से, जिस पर सबों की नजर होने वाली है.  


वैसे आपको बता दें कि फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' की प्रोडूसर पायल दुबे हैं, जिन्होंने बताया कि यह फिल्म बेहद कमाल की बनने  वाली है. इस फिल्म में गोविंदा के भांजे मशहूर अभिनेता विनय आनंद, भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, ब्यूटी विथ ब्रेन पाखी हेगड़े, एंजल गर्ल गुंजन पंत, सुदीप पांडेय एंड भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत हैं., साथ में अमित शुक्ला, ब्रजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, प्राची सिंह, विपिन सिंह, राहुल श्रीवास्तव और आइटम क्वीन शाईना सिंह मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म के कार्यकारी निर्माता सतीश उपाध्याय और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. 


फिल्म को लेकर निर्देशक अजय कुमार ने बताया कि एंटरटेनमेंट का बाप होने वाला है फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है'. इसको लेकर हमने खूब तैयारी की है. फिल्म के लिए हमने उत्तर प्रदेश का लोकेशन सेट किया है. शूटिंग हम जुलाई के अंत में करेंगे. फिल्म को लेकर बस इतना ही कहना है कि हमारी कोशिश है हम दिल में उतर जाने वाली फिल्म बनायें, जिसको लेकर काम तेजी से चल रहा है. फिल्म का गीत - संगीत एस. कुमार का है, जो शानदार होगा. डीओपी रवि चंदन और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top