29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ,सी, कंपनी का भ्रमण आईजी पंकज कुमार ने
गया सीमांत मुख्यालय पटना सशस्त्र सीमा बल के आईजी पंकज कुमार दराद (आईपीएस) ने गुरुवार को कोच के अंतर्गत अंबेडकर भवन में स्थापित 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ,सी, कंपनी का भ्रमण किया गया ! भ्रमण के दौरान सेक्टर हेड क्वार्टर गया के डीआईजी शेरिंग दोरजे व 29 वी वाहिनी गया के कमांडेंट पी.एस. सलारिया , द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय चिकित्सा अधिकारी आर आर अंसारी,उप कमान्डेंट रामकुमार, ज्ञानेद्र, सहायक कमांडेंट नागेश्वर दास, व सी कंपनी के कंपनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा उपस्थित में आई.जी. के द्वारा सैनिक सम्मेलन के दौरान प्रचालन पर जोर दिया गया एवं प्रचालन के दौरान नक्सलियों के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बताया गया कि किसी भी तरह से नक्सली को इस क्षेत्र से समाप्त करना क्षेत्र में शांति व्यवस्था करना और लोगों के दिलों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना है वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने हेतु पेड़ लगाने पर भी जोर दिया गया आईजी महोदय के द्वारा कैंपस क्षेत्र में पौधारोपण भी किए साथ साथ सन्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधा लगाते रहना चाहिए जिससे स्वच्छ वातावरण व शुद्ध हवा मिलता रहे।


0 comments: