शशधर (sashakt) संस्था द्वारा कोविड-19 राहत राशन वितरण एवं कोराना काल से ग्रसित गरीब परिवारों के बीच राहत कीट चावल दाल आटा चीनी चायपत्ती तेल मसाला इत्यादि का वितरण 50 लोगों के बीच ग्राम विठला एवं राजेंद्र नगर के महिला एवं पुरुषों के बीच राहत किट का वितरण किया गया राहत किट का वितरण पूर्व जिला पार्षद शैलेश कुमार शैलेश एवं पूर्व जिला पार्षद सदस्य श्रीमती पूनिता सिंह इनके द्वारा वितरण किया गया अन्य पंचायतों में भी कोरोना ग्रस्त परिवारों को राहत कीट वितरण किया जाएगा इनके वितरण के साथ बिठला के निरंजन गोस्वामी ,अंगद गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी ,राजा गोस्वामी, संतोष कुमार ,सिंह उपस्थित थे. खगरिया - रिपोर्टर खगेश कुमार.


0 comments: