झारखण्ड जमशेदपुर
जन सेवा संघ ट्रस्ट की और से कोरोना महामारी के दौर में अति जरूरतमंद परिवार को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राशन सामग्री 51 क्लाकार परिवार को उपलब्ध कराई गयी! और आगे भी जन सेवा संघ हर ज़रुरत मन्द की मदत करेगी इस पुनीत कार्य में सूरज कुमार,प्रशांत सिनहा,विशाल कुमार,सूरज सिंह राजपूत, आदि साथियों का सहयोग से इस कार्य को समपर्ण किया गया.


0 comments: