thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नितिन कुमार सिन्हा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत। 


सनोवर खान की रिपोर्ट



पटना:अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा श्रीमती आरती शरण प्रदेश अध्यक्ष झारखंड की अनुसंशा  से नितिन कुमार सिन्हा को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यश बिहार मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के राष्ट्रीय संगठन महासचिब अनुराग श्रीवास्तव  ने आज यहां बताया कि नितिन कुमार सिन्हा का यह मनोनयन महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की अनुशंसा एवं महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने किया है। महासभा ने उनसे अपेक्षा की है कि विभिन्न देशों में फैले कायस्थ परिवार के सभी लोगों को एक मंच पर लाने की वे हर संभव कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना विशिष्ट योगदान देंगे। गौरतलब है कि  मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बिहार नितिन कुमार सिन्हा लंबे अरसे से चित्रगुप्त महापरिवार की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहे हैं। इस बीच बिहार प्रदेश जदयू  नगर निकाय के प्रदेश महासचिब प्रिय रंजन सिंह सहित कई जदयू नेता एबं कायस्थ परिवार के लोगो ने  बिहार इकाई के अध्यक्ष नितिन कुमार सिन्हा बधाई दी है एवं अपेक्षा की है कि श्रीवास्तव अप्रवासी चित्रांश भारतीयों की सहायता से देश के कायस्थ परिवारों की बेहतरी एवं उनके उत्थान के अलावा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चित्रांशों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला की नाहन शहरी निकाय चुनाव की मतगणना के लिए किया पूर्वाभ्यास


नाहन नगर पालिका परिषद  चुनाव की मतगणना के मध्यनजर आज एसएफडीए हॉल में पूर्वाभ्यास  किया गया। जिसमें संम्बधित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

 इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उप-मंडल अधिकारी रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी जिसके बाद ईवीएम को एकत्र कर एसएफडीए हॉल में मतगणना की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। उन्होनें बताया कि चुनाव से संम्बधित सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना की पहचान हैं अज़ीम शायर शाद ।" साहित्यकार प्रभात  कु. धवन 



कहीं ग़ुम ना हो जाएं शाद की स्मृतियाँ।"  :  डा. ध्रुव कुमार 




शाद के नाम पर खुले शोध केंद्र व पुस्तकालय ,नई नस्ल उन्हें जान पाएं: अनिल रश्मि .


पटना सिटी :युवा शायर नेक आलम नें शाद  की शायरी का किया पाठ.                 

विश्व पटल पर विख्यात शायर शाद अज़ीमाबादी की स्मृतियाँ कहीं ग़ुम ना हों जाएं , सरकार व सामाजिक संगठनों को  इसे सहेजने व संरक्षित करने हेतु अविलंब पहल करने की आवश्यकता है । उनके लिए खुले आज हृदय - द्वार कल बंद हो गए....?तो शाद जमींदोज हो जाएंगे ..यह गहरी चिंता शाद को  अतीव चाहने बाले सहित्यकार व फ़नकार ने व्यक्त की है। ये बातें मानस पथ स्थित स्वराँजलि सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद व शाद प्रेमी डा. ध्रुव कुमार नें कहीं   कार्यक्रम क़ा उदघाटन साहित्यकार प्रभात धवन नें कहा "   पटना की  पहचान हैं शाद अज़ीमाबादी  . उनके नाम पर कुछ भी  ना होना उनकी उपेक्षा है , जो न्यायसंगत नहीं है    ।

संयोजक अनिल रश्मि नें कहा उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि तभी होगी जब राज्य सरकार उनके नाम पर शोध केंद्र व पुस्तकालय खोले ताकि नई नस्ल अपने अज़ीम शायर शाद को जान  सकें। सिर्फ़ 7 जनवरी औऱ 8 जनवरी को उनके नाम पर खानापूर्ति  क्यों .......? 

 घर घर में हो शाद की गूंज.।

विद्यालय , महाविद्यालय   गूंजे  शाद की शायरी से. शादमय हो हिंदुस्तान युवा शायर नेक आलम ने शाद की शायरी क़ा पाठ किया : "अगर किसी की बुराई भी 

दिल में आई    " शाद  "  

हमें  तो अपनी    ही  नीयत से 

ख़ुद हिजाब आया । 

 दिल किधर  खिंचा हुआ ,

 महव है किसकी याद  में 

क्या कहें इसकी वजह हम 

तर्क हुई नमाज  क्यों ...पढ़कर 

उनकी याद को तरोताज़ा कर दिया . डा. ध्रुव कुमार नें ....

"देखा किए वो मस्त निगाहों से बारबार जब तक शराब आए कई दौर हो गए बचा के हाथ अलग - से - अलग सुबू लेते क्या मजाल कि साकी क़ा हाथ छू  लेते . पढ़ा .प्रभात कुमार धवन नें.हज़ार शुक्र की मुद्दत में  यह असर आया लिया जो नाम तेरा , दिल में तु उतर आया यही है धुन कि तेरी जलवागाह में जाकर हज़ार आँखे हों औऱ सबसे यार  को देखें .पढ़कर महफ़िल को रंगीन बना दिया प्रारंभ में शाद के तैल चित्र पर फूल ,मालाएं अर्पित की गईं. 

मौके़ पर डा. दिलिप कुमार , राजा पुट्टु , डा. करुणा निधि ,  रोहन कुमार ,नितिन कुमार वर्मा ,सुनीता रानी मौजदू थीं।.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज दस्तक प्रभात प्रतिनिधि

कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे

कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव में छापेमारी कर एक बाइक चोर गिरोह के सरगना को चोरी की तीन बाइक और 157 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया सरगना पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और 10 माह के बाद जेल से छूटा था ।पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि ललबेगी गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त में लगा है। इसकी  सूचना कुचायकोट थाना  अध्यक्ष कुचायकोट पुलिस की एक टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लालबेगी गांव में छापेमारी की। छापेमारी में अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह के घर से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई ।वही छापेमारी में पुलिस ने 157 बोतल शराब भी जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अनुराग सिंह शातिर बाइक चोर गिरोह का सरगना है और इसके निशानदेही पर कुछ और बाइक के बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार आरोपी एनटीपीएस एक्ट के तहत नगर थाने के पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है और 10 माह जेल में रहने के बाद कुछ दिन पूर्व भी वह जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद शराब और चोरी के बाइक के धंधे में लगा था। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज  कर जेल भेज दिया।






 कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की परेशानी कम होगी ।आने वाले समय में आरटीपीएस कार्यालय को हाईटेक किया जाएगा और यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे आवेदकों को कोई परेशानी नहीं हो। यह जानकारी एडीएम सहआरटीपीएस के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के दौरान दी ।एडीएम ने अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आरटीपीएस के आधारभूत सामग्री के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है और यथाशीघ्र इस राशि की निकासी कर अंचल पदाधिकारी आरटीपीएस कार्यालय में जरूरी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लंबे समय से आवेदकों की शिकायत रही है कि यहां आवेदन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा समय से प्रमाण पत्र भी नहीं मिलता ।इन तमाम बातों के समाधान के लिए अब सरकार द्वारा समुचित उपाय शुरू कर दिया गया है। नोडल पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे आईटी मैनेजर ब्रह्मदेव शाह ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि अब आवेदकों को प्रखंड मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं पड़े ।अपने अपने घर के पास स्थित किसी भी वसुधा केंद्र आ इंटरनेट केंद्र से अपना आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के बाद उनकी ईमेल आईडी पर तय समय के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा ।जिससे वह अपने घर के आस-पास ही हासिल कर सकते हैं। निरीक्षण के क्रम में एडीएम अनिल सिंह ने निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी फर्नीचर तथा अन्य जरूरी सामान की खरीदारी तय समय के अंदर सुनिश्चित किया जाए जिससे आईटीपीएस की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा सके।





कुचायकोट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बथना के सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक धुरेन्धर राय को विद्यालय में समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह आजीवन समाज में ज्योति और ज्ञान फैलाने का काम करता है ।शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाते हुए अपने आसपास और समाज को ज्ञान और शिक्षा देने का काम करता है। प्राथमिक विद्यालय बथना के प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार की तरफ से फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।विदित हो कि 12 वर्षों तक इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य करने के बाद धुरंधर राय  31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें आगे के नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर संकुल समन्वयक वीरेंद्र यादव, रविंद्र पांडे ,देव शरण साह, संजय राय, गुड्डू पांडे, समेत तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।चा


यकोट पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार आरोपी को मठिया हरदो गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मठिया हरदो गांव का निवासी रवि कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि हत्या के प्रयास के एक मामले में मठिया हरदो गांव निवासी रवि कुमार की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी तथा वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मठिया हरदो गांव में छापेमारी कर उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


स्वतंत्रता सेनानी दादा के पूण्यतिथि मे गरिबो का कम्बल वितरण

गया के मंगलागोरी मंदिर प्रांगण में आज गरिबो को इस कडाके के ठंढ में अपने स्वतंत्रता सेनानीदादा के पुण्यतिथि पर गरिबो को कम्बल वितरण किया गया,वह अपने समय स्वतंत्रता सेनानी थे और लोगों को मदद करते आ रहे थे आज  उनकेपोता अभिषेक मिश्रा के द्वारा कम्बल वितरण किया गया और खाध्य प्रदाथ भी दिया गया है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज 


कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट

बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत एक घायल

 कुचायकोट

  स्थानीय थाने के बथना कुटी के पास मोटरसाइकिल व बस बस के टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की जहां मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बस को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की देर संध्या गोपालगंज तरफ से उत्तर प्रदेश के तरफ जा रहे एक मोटरसाइकिल को मुजफ्फरपुर से राजस्थान जा रही एक लग्जरी बस ने पीछे से ठोकर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार फैजल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि  मोटरसाइकिल चालक  हथुआ थाना क्षेत्र के  कपूरपूरा गांव निवासी अतीश कुमार  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने बस के चालक राजस्थान के बीकानेर जिले के व्यास कॉलोनी के महेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए बस को जप्त कर लिया है मृतक के भाई पवन कुमार के बयान पर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में प्राचार्य पुनीत किशोर रजक द्वारा बच्चो के बीच लगातार चलाया जा रहा है मास्क जागरूकता अभियान। 


माता पिता को समझाएंगे, मास्क जरूरी , सबको बताएंगे 


सरकार करती है बच्चों से प्यार निः शुल्क दिया ,मास्क उपहार 


सनोवर खान के साथ राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट 



पटना:जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक :8628 दिनांक :31.12.2020 के आलोक में मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पुनीत किशोर रजक के नेतृत्व में सबसे पहले विद्यालय गेट पर छात्रों को सैनिटाईज कर व  अभिभावक की सहमति पत्र प्राप्त कर लेने के बाद उन्हें अपनी अपनी कक्षा  में प्रवेश करने की अनुमति दी गई औऱ सामाजिक दूरी का पालन कराया गया । शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए मास्क को छात्रों के बीच प्राचार्य ने अपने हांथो से वितरित किया औऱ कहा प्रतिदिन इसे लगाकर आना है औऱ अपने आसपास के लोगों को मास्क लगाने के लिए घर घर जाकर प्रेरित करना है। कोरोना मौजदू है,पुरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।मौके़ पर वरीय शिक्षक श्री मनोज कुमार , देव मुनि साह ,मसऊद जावेद,जितेंद्र कुमार पाल,डी.पी.गुप्ता,नितिन कुमार वर्मा,राकेश रंजन,नेक आलम,विक्रम कुमार सिंह,देवांशु कुमार,डा शीला कुमारी,मेहरून निशा ईमाम,तलत जहां मौजूद थीं।इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि नें दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परफेक्ट मिसेज इंडिया" 2020 सीज़न 3 का फाइनल बड़े धूम धाम से हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के करमवीर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ!



मुंबई. संवाददाता. फैजुल शेख़ 

परफेक्ट मिसेज इंडिया" 2020


सीज़न 3 का फाइनल बड़े धूम धाम से हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के करमवीर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ!जिसका आयोजन गुरुभाई ठक्कर खूशी गुरुभाई ठक्कर गीत ठक्कर बीते कई वर्षों से येह कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं 

डाक्टर ख़ुशी गुरुभाई ठक्कर गीत एस ठक्कर और गुरुभाई ठक्कर नें कहा की ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है"इस प्रतियोगिता में ऊंचाई, वजन या उम्र की कोई बाधा नहीं है। भारतीय महिलाएं अपने सपनों को छोड़ देती हैं और चार दीवारें बदल देती हैं। एक घर। यह तमाशा सब कुछ से परे दिखता है और उन्हें पंख लगाने में मदद करने के लिए उन्हें सशक्त बनाना है। "

प्रतियोगी विभिन्न क्षेत्रों से आए थे। गृहिणियों से पेशेवरों के लिए COVID योद्धाओं के लिए, क्षेत्र खुला था।

सौमिता नंदी ने द परफेक्ट वुमन ऑफ़ द शो का पुरस्कार जीता, जबकि दूसरे रनर अप के लिए पूजा निहार और जयंती गुप्ता के बीच टाई हुआ, रीमा बहल फर्स्ट रनर अप रहीं और प्रतिष्ठित खिताब सरस्वती अय्यर को मिला, जिन्हें 'परफेक्ट मिसेज'2020 सीजन 3 का ताज पहनाया गया। 


इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियाँ शामिल थी , जैसे डॉ। अनिल काशी मुरारका, लेखक-निर्देशक और सा


माजिक कार्यकर्ता अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, पत्रकार ज्योति वेंकटेश, श्रुति जैन, गोपी भल्ला, अरुणा शर्मा, उदय राजवीर सिंह और सिमरन आहूजा नें की मेजबानी

इस कार्यक्रम  परफेक्ट मिस अचीवर्स अवार्ड्स शो को देखने , दर्शकों की पहली पसंद हुई जिसमें फिल्मी सितारे भी उपस्तिथि रही रणवीर शौरी, शरद केलकर, साहिल सलाथिया, दीपशिखा देशमुख, संजय गंगनानी, हेल्ली शाह, माधुरी तुली, चट्ठ खन्ना, अमोल पाराशर, बाल कलाकार दिशिता सहगल, सुजॉय मुखर्जी शामिल थे। , ओजस रजनी, अलंकृता सहाय, शिवानी तोमर, कनिका मान, चारुल मलिक, रिया दीपसी, डोनल बिष्ट, कावेरी प्रियम, अहसास चन्ना, जय सोनी, सिमरन आहूजा और कृष्णा भारद्वाज सहित मिडिया टीम और कई अन्य मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज 

 कुचायकोट संवाददाता  दीपक दुबे की रिपोर्ट


गोपालगंज पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहाँ थाने में गुहार लगाने गए युवक की पुलिस द्वारा पिटाई ही नहीं की गयी बल्कि उसके 26 सौ रुपये भी ले लिया गया. मामला विशम्भरपुर थाना का है. पीड़ित युवक का नाम अनूप कुमार पाण्डेय है. यह विशम्भरपुर थाना के जमुनिया गाव का निवासी है.


पीड़ित युवक का आरोप है कि मारपिट मामले में विशम्भरपुर थाना में आवेदन देने गया था. डियूटी पर तैनात थाना के जमादार जयराम यादव के द्वारा इसका आवेदन लेने के बदले इसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया गया और इसके पास रखे 26 सौ रुपये भी ले लिया गया. पीड़ित युवक का आरोप है की यह केवल उसके साथ ही नहीं हुआ है. बल्कि जो कोई भी थाने में शिकायत लेकर विशम्भरपुर थाना  जाता है उसके साथ भी थाने के जमादार के द्वारा गाली गलौज किया जाता है और रूपये की मांग की जाती है. पीड़ित युवक इसकी शिकायत गोपालगंज एसपी को भी दी है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.


बरहाल गोपालगंज पुलिस जहाँ एक तरफ पब्लिक के साथ फ्रेंडली रिलेशन करने की बात कराती है. वही विशम्भरपुर थाना के जमादार का यह बरताव पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उत्पन्न करता है. अब देखना यह है कि विशम्भर पुर थाना के जमदार जयराम यादव के खिलाफ प्रशासन क्या करवाई करता है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज्ञत अपराधियों ने न्यूज़ सबकी पसन्द के पत्रकार को मारी गोली



आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट गोपालगंज।

 


गोपालगंज मीरगंज :- स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरगंज कुशवाहा मोड़ पर साँझा चूल्हा रेस्टोरेंट में अंदर घुस कर न्यूज़ सबकी पसन्द के पत्रकार शक्ति सिंह को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। बताते चले की

नए एसपी के योगदान के महज 48 घंटे के भीतर ही अपराधियों ने गोलीबारी की और दो घटनाओ को दिया अंजाम, होमगार्ड जवान के बाद पत्रकार को मारी गोली । पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया की घटना स्थल पर सात कारतूस और एक ज़िंदा बम मिला है, जिसे पुलिस द्वारा निष्क्रिय किया गया । वही अपराधियों द्वारा एक बम भी चलाया गया । घायल पत्रकार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफ़र कर दिया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना सिटी मारवाड़ी उच्च माo विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में सामाजिक दूरी क़ा पालन करते हुए छात्रों के बीच " मास्क " का वितरण किया गया



पटना:जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक :8628 दिनांक :  31. 12. 2020  के आलोक में अनिवार्य रूप से  छात्रों के बीच मास्क का वितरण औऱ विद्यालय गेट पर उन्हें सैनिटाईज कर कक्षा में जाने का आदेश प्राप्त हुआ है

के तहत आज मारवाड़ी उच्च मा0

विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में सामाजिक दूरी क़ा पालन करते हुए छात्रों के बीच " मास्क " का वितरण किया गया औऱ उन्हें सैनीटाईज भी किया गया . प्राचार्य मनोज कुमार नें छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों यह मास्क शिक्षा विभाग ,राज्य सरकार के

द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।  तुम्हें दो दो मास्क दिया गया है । इसे ही लगाकर विद्यालय आना है । कोरोना पुरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ हैं। आप भी " मास्क लगाएं ,कोरोना भगाएं "  

साथ ही साथ माता पिता को मास्क लगाने की को प्रेरित करें ।  मौके़ पर डी. पी. गुप्ता , नेक आलम , विक्रम कुमार सिंह   ,  नितिन कुमार वर्मा , विपिन मंडल ,  जितेंद्र कुमार  पाल ,

मेहरून निशा ईमाम ,स्वर्ण    लता ,डा. शीला कुमारी   

तलत जहां ,  रज़िया खातून.  

सहित पुरा विद्यालय परिवार वितरण कार्य में सहयोग कर रहे थे । आज   छात्र " सम "  की संख्या में उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मीडिया 

प्रभारी अनिल रश्मि नें दी।.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का उद्धाटन किया।

 


मंडल रेल प्रबंधक ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का किया उद्धाटन।* 

पटना मंडल कार्यालय भवन के पश्चिमी द्वार पर श्री सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का उद्धाटन किया।

इस केन्द्र पर रेलकर्मी एवं उनके परिवारजन का आधार कार्ड संशोधन किया जाएगा।

ये कार्य 10/30 बजे, प्रातः से 4/30 बजे संध्या तक किया जाएगा।

इससे खासकर रेलकर्मियों को काफी लाभ मिलेगा,वे अपना तथा अपने परिजनों का इस सुविधा से लाभ उठा सकेगें। 

इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार झा,वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एवं श्री सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मौजुद हुए


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top