गोपालगंज
कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट
गोपालगंज पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहाँ थाने में गुहार लगाने गए युवक की पुलिस द्वारा पिटाई ही नहीं की गयी बल्कि उसके 26 सौ रुपये भी ले लिया गया. मामला विशम्भरपुर थाना का है. पीड़ित युवक का नाम अनूप कुमार पाण्डेय है. यह विशम्भरपुर थाना के जमुनिया गाव का निवासी है.
पीड़ित युवक का आरोप है कि मारपिट मामले में विशम्भरपुर थाना में आवेदन देने गया था. डियूटी पर तैनात थाना के जमादार जयराम यादव के द्वारा इसका आवेदन लेने के बदले इसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया गया और इसके पास रखे 26 सौ रुपये भी ले लिया गया. पीड़ित युवक का आरोप है की यह केवल उसके साथ ही नहीं हुआ है. बल्कि जो कोई भी थाने में शिकायत लेकर विशम्भरपुर थाना जाता है उसके साथ भी थाने के जमादार के द्वारा गाली गलौज किया जाता है और रूपये की मांग की जाती है. पीड़ित युवक इसकी शिकायत गोपालगंज एसपी को भी दी है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बरहाल गोपालगंज पुलिस जहाँ एक तरफ पब्लिक के साथ फ्रेंडली रिलेशन करने की बात कराती है. वही विशम्भरपुर थाना के जमादार का यह बरताव पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उत्पन्न करता है. अब देखना यह है कि विशम्भर पुर थाना के जमदार जयराम यादव के खिलाफ प्रशासन क्या करवाई करता है.


0 comments: