पटना सिटी मारवाड़ी उच्च माo विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में सामाजिक दूरी क़ा पालन करते हुए छात्रों के बीच " मास्क " का वितरण किया गया
पटना:जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक :8628 दिनांक : 31. 12. 2020 के आलोक में अनिवार्य रूप से छात्रों के बीच मास्क का वितरण औऱ विद्यालय गेट पर उन्हें सैनिटाईज कर कक्षा में जाने का आदेश प्राप्त हुआ है
के तहत आज मारवाड़ी उच्च मा0
विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में सामाजिक दूरी क़ा पालन करते हुए छात्रों के बीच " मास्क " का वितरण किया गया औऱ उन्हें सैनीटाईज भी किया गया . प्राचार्य मनोज कुमार नें छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों यह मास्क शिक्षा विभाग ,राज्य सरकार के
द्वारा उपलब्ध कराया गया है । तुम्हें दो दो मास्क दिया गया है । इसे ही लगाकर विद्यालय आना है । कोरोना पुरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ हैं। आप भी " मास्क लगाएं ,कोरोना भगाएं "
साथ ही साथ माता पिता को मास्क लगाने की को प्रेरित करें । मौके़ पर डी. पी. गुप्ता , नेक आलम , विक्रम कुमार सिंह , नितिन कुमार वर्मा , विपिन मंडल , जितेंद्र कुमार पाल ,
मेहरून निशा ईमाम ,स्वर्ण लता ,डा. शीला कुमारी
तलत जहां , रज़िया खातून.
सहित पुरा विद्यालय परिवार वितरण कार्य में सहयोग कर रहे थे । आज छात्र " सम " की संख्या में उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मीडिया
प्रभारी अनिल रश्मि नें दी।.


0 comments: