गोपालगंज दस्तक प्रभात प्रतिनिधि
कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव में छापेमारी कर एक बाइक चोर गिरोह के सरगना को चोरी की तीन बाइक और 157 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया सरगना पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और 10 माह के बाद जेल से छूटा था ।पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि ललबेगी गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त में लगा है। इसकी सूचना कुचायकोट थाना अध्यक्ष कुचायकोट पुलिस की एक टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लालबेगी गांव में छापेमारी की। छापेमारी में अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह के घर से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई ।वही छापेमारी में पुलिस ने 157 बोतल शराब भी जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अनुराग सिंह शातिर बाइक चोर गिरोह का सरगना है और इसके निशानदेही पर कुछ और बाइक के बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार आरोपी एनटीपीएस एक्ट के तहत नगर थाने के पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है और 10 माह जेल में रहने के बाद कुछ दिन पूर्व भी वह जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद शराब और चोरी के बाइक के धंधे में लगा था। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की परेशानी कम होगी ।आने वाले समय में आरटीपीएस कार्यालय को हाईटेक किया जाएगा और यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे आवेदकों को कोई परेशानी नहीं हो। यह जानकारी एडीएम सहआरटीपीएस के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के दौरान दी ।एडीएम ने अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आरटीपीएस के आधारभूत सामग्री के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है और यथाशीघ्र इस राशि की निकासी कर अंचल पदाधिकारी आरटीपीएस कार्यालय में जरूरी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लंबे समय से आवेदकों की शिकायत रही है कि यहां आवेदन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा समय से प्रमाण पत्र भी नहीं मिलता ।इन तमाम बातों के समाधान के लिए अब सरकार द्वारा समुचित उपाय शुरू कर दिया गया है। नोडल पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे आईटी मैनेजर ब्रह्मदेव शाह ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि अब आवेदकों को प्रखंड मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं पड़े ।अपने अपने घर के पास स्थित किसी भी वसुधा केंद्र आ इंटरनेट केंद्र से अपना आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के बाद उनकी ईमेल आईडी पर तय समय के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा ।जिससे वह अपने घर के आस-पास ही हासिल कर सकते हैं। निरीक्षण के क्रम में एडीएम अनिल सिंह ने निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी फर्नीचर तथा अन्य जरूरी सामान की खरीदारी तय समय के अंदर सुनिश्चित किया जाए जिससे आईटीपीएस की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा सके।
कुचायकोट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बथना के सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक धुरेन्धर राय को विद्यालय में समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह आजीवन समाज में ज्योति और ज्ञान फैलाने का काम करता है ।शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाते हुए अपने आसपास और समाज को ज्ञान और शिक्षा देने का काम करता है। प्राथमिक विद्यालय बथना के प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार की तरफ से फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।विदित हो कि 12 वर्षों तक इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य करने के बाद धुरंधर राय 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें आगे के नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर संकुल समन्वयक वीरेंद्र यादव, रविंद्र पांडे ,देव शरण साह, संजय राय, गुड्डू पांडे, समेत तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।चा
यकोट पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार आरोपी को मठिया हरदो गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मठिया हरदो गांव का निवासी रवि कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि हत्या के प्रयास के एक मामले में मठिया हरदो गांव निवासी रवि कुमार की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी तथा वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मठिया हरदो गांव में छापेमारी कर उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


0 comments: