सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का उद्धाटन किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का किया उद्धाटन।*
पटना मंडल कार्यालय भवन के पश्चिमी द्वार पर श्री सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर ने "आधार कार्ड संशोधन केन्द्र" का उद्धाटन किया।
इस केन्द्र पर रेलकर्मी एवं उनके परिवारजन का आधार कार्ड संशोधन किया जाएगा।
ये कार्य 10/30 बजे, प्रातः से 4/30 बजे संध्या तक किया जाएगा।
इससे खासकर रेलकर्मियों को काफी लाभ मिलेगा,वे अपना तथा अपने परिजनों का इस सुविधा से लाभ उठा सकेगें।
इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार झा,वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) एवं श्री सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मौजुद हुए


0 comments: