मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में प्राचार्य पुनीत किशोर रजक द्वारा बच्चो के बीच लगातार चलाया जा रहा है मास्क जागरूकता अभियान।
माता पिता को समझाएंगे, मास्क जरूरी , सबको बताएंगे
सरकार करती है बच्चों से प्यार निः शुल्क दिया ,मास्क उपहार
सनोवर खान के साथ राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट
पटना:जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक :8628 दिनांक :31.12.2020 के आलोक में मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पुनीत किशोर रजक के नेतृत्व में सबसे पहले विद्यालय गेट पर छात्रों को सैनिटाईज कर व अभिभावक की सहमति पत्र प्राप्त कर लेने के बाद उन्हें अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी गई औऱ सामाजिक दूरी का पालन कराया गया । शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए मास्क को छात्रों के बीच प्राचार्य ने अपने हांथो से वितरित किया औऱ कहा प्रतिदिन इसे लगाकर आना है औऱ अपने आसपास के लोगों को मास्क लगाने के लिए घर घर जाकर प्रेरित करना है। कोरोना मौजदू है,पुरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।मौके़ पर वरीय शिक्षक श्री मनोज कुमार , देव मुनि साह ,मसऊद जावेद,जितेंद्र कुमार पाल,डी.पी.गुप्ता,नितिन कुमार वर्मा,राकेश रंजन,नेक आलम,विक्रम कुमार सिंह,देवांशु कुमार,डा शीला कुमारी,मेहरून निशा ईमाम,तलत जहां मौजूद थीं।इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि नें दी।


0 comments: