thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वैश्य महापंचायत द्वारा  संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया 



वैश्य समाज के सात संगठनों को मिलाकर एक वैश्य महापंचायत का निर्माण किया गया। 



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना 


पटना:वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक कमल नोपानी एवं संगठन के पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ,इंजीनियर सुंदर साहू, पीके चौधरी ,दीपक कुमार अग्रवाल ,दिलीप गुप्ता तथा विणा मानवी द्वारा पटना में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया गया।  वैश्य समाज के सात संगठनों को मिलाकर एक वैश्य महापंचायत का निर्माण किया गया।  जिसके सातों अध्यक्ष एक मंच पर आकर घोषणा कर चुके हैं कि हम सब एक हैं वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक कमल नोपानी ने कहा है कि बिहार में  वैश्य एबं व्यवसाई समाज ने सभी राजनीतिक गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका  प्रारंभिक काल से ही निभाई है।  व्यवसाय गतिविधियों के अलावा सामाजिक आध्यात्मिक बाढ़ सुखाड़ एवं करो ना काल में अन्य गतिविधियों में इसकी अहम भागीदारी रही है डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि बिहार में हमारी आबादी 22% से अधिक है लेकिन वर्तमान विधानसभा में वैश्य समाज के विधायकों की संख्या 16 है।  इंजीनियर सुंदर साहू ने बताया कि इन्हें विषय वस्तु को लेकर महापंचायत में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं पीके चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि इस बार भी इन क्षेत्रों से वैश्य समाज को उम्मीदवार को ही टिकट दे उनसे इन प्रत्याशी की जीत के लिए वैश्य महापंचायत की सक्रिय भागीदारी निभाएगा। दीपक कुमार ने कहा कि इन क्षेत्रों में से कोई भी दल यदि समाज को टिकट नहीं देगा तो वैश्य महापंचायत वहां से अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गा। दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन चाहता है कि राज्य के प्रत्येक जिलों से कम से कम एक शहरी क्षेत्र में व्यक्ति को टिकट दिया जाए विणा मालवी ने कहा कि अगर महिलाओं को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगी तो मैं महिलाओं को आगे लाने में अहम भूमिका निभाओगी सम्मेलन में पदाधिकारी मनोज गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, मधुमेह चौधरी उर्फ अंटू जी, अनिल कुमार साहू,  अवधेश भगत, राजू प्रसाद राजेश, प्रिंस राजू, इंजीनियर श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ,अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार आजाद, सतीश गुप्ता ,आलोक कुमार, पोद्दार, दिलीप कुमार गुप्ता ,सौरभ भगत ,सतीश कुमार चौरसिया राज गुप्ता ,धर्मेंद्र शाह गोविंद बंसल, अशोक चौधरी ,सौरव कुमार सिंह एवं विभिन्न जिलों के संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका में कल देर रात तक हुए  वारिश ने बाँका नगर परिषद के पदाधिकारियों की पोल खोल कर रख दिया है ।

          बाँका नगर परिषद क्षेत्र का शिवाजी चौक हो, व्यस्ततम गान्धी चौक हो या वार्ड संख्या 12, 13,09,02,14 या 15 आदि वार्डों में कई स्थानों पर नाले का पानी सड़क पर बहने के कारण आम आदमी को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।खासकर जब कोई गाड़ी पार करती है तो राहगीर के कपड़े छींटे पड़ना लाजिमी  है । ऐसी बात नहीं है कि नगर परिषद में नाला साफ-सफाई के लिए पैसे नहीं आते हैं ।पैसे भी आते हैं लेकिन उससे सफाई कम सफाई करने वाले एन जी ओ की मलाई ज्यादा कटती है,और इसमें नगर परिषद के पदाधिकारियों से लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों तक की भी भागीदारी रहती है । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तीसरा न्यूज़ ।      बाँका । कटोरिया- देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर भैरोपुर मोड़ के समीप आज सुबह उत्पाद विभाग की टीम को देखकर भागने के  क्रम में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । उक्त कार से 14  पेटी अबैध बिदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही कार के मालिक और चालक को भी 

 गिरफ्तार कर लिया है ।भागने के क्रम में कार के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसका इलाज रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया ।

            उत्पाद विभाग के टीम का नेतृत्व एस आई मनीष कुमार सक्सेना  कर रहे थे ।एस आई सक्सेना ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह छापामारी के लिए पुलिस बल के साथ तैनात थे, उक्त गाड़ी को देख जब रूकने का इसारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया और भागने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।उन्होंने बताया कि शराब का यह खेप देवघर से जमालपुर ले जाया जा रहा था । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका में  बालू माफिया और प्रशासन के बीच बालू चोरी का आँख मिचौली बदस्तूर जारी है ।बाँका के  विभिन्न बालू घाटों से पुलिस, माइनिंग और बालू माफिया के मिलीभगत से सैकड़ों ट्रक बालू प्रतिदिन निकल रहा है ।इससे जहाँ सरकार और जिला प्रशासन को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है वहीं नदी से बालू नहीं निकालने के सरकारी आदेश का भी खुला उलंघन हो रहा है 

                   ट्रक चालक भी इतनें शातिर होते हैं कि ट्रक पर अनाप-सनाप बालू लोड् कर ट्रक को रोड पर बेतरतीब से भगाते हैं, जिसके कारण प्रायः दुर्घटनाएँ होते रहती है ।बालू ट्रक के चपेट आने से दर्जनों लोगों और पुलिसकरमी की भी मौत  हो चुकी है ।आज भी ट्रक पर ओवर लोड बालू लेकर तेज रफ्तार से भागने  के चक्कर में बाबुटोला स्थित यस् टेलीकाम दुकान के पास एक नाले में चली गयी, गनीमत रही कि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कनाडा में लव जिहाद के चक्कर में फसा जालंधर का युवक, पाकिस्तानी लड़की के जाल में फसकर जान दी 


जालंधर कनाडा के सरी में जालंधर के 21 वर्षीय अमरिंदर सिंह ने खुदकुशी कर ली है। मृतक के पिता एएसआई मलकीत सिंह निवासी पीएपी ने बताया कि अमरिंदर उनका इकलौता बेटा था। उन्होंने अपने पुत्र की मौत के पीछे एक पाकिस्तानी लड़की का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा लव जिहाद के जाल में फस गया था जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। मलकीत सिंह ने बताया कि अमरिंदर 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था लेकिन उसने कभी घर पैसे नहीं भेजे क्योंकि वह कहता था कि उसका खर्चा बहुत है। नवंबर 2019 में उसने परिवार से पैसे मंगवाने शुरू कर दिए और मार्च 2020 तक उसने परिवार से 20 लाख रुपए मंगवा लिए थे। वह पाकिस्तानी लड़की के साथ वीडियो कॉल पर बात करता रहता था।परिवार का आरोप है कि हमले जितने भी पैसे भेजे वह लड़की को पैसे भेजता रहा। जब उसके पास फीस देने के लिए भी पैसे न बचे तो उसने एक बार पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन उसके दोस्तों और परिवार वालों ने उसे समझाया और उसने फिर ऐसा न करने का वायदा भी किया था। परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले अमरिन्दर ने उन्हें बताया कि उसने पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन इसके बाद 17 सितंबर को उसने आत्महत्या कर ली। उसने पाकिस्तान की रहने वाली लड़की को एक पार्सल भी भेजा था जो किसी कारण रद्द होकर वापस आ गया। मृत के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके बेटे के मामले में जांच की मांग की है. 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज बिहार की राजनीतिक में इतिहास बनेगा आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी अभी डिफीट के साथ प्रतिज्ञा पत्र जारी करने वाले हैं जो किसी भी राजनीतिक दल ने आज तक नहीं किया.. सूत्रों के हवाले से कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट

  स्थानीय थाने के बनतैल  गांव के एक वृद्ध किसान की हत्या कर शव को नहर के किनारे अपराधियों ने फेंक दिया। बुधवार की सुबह रामगढवा गांव के सामने ग्रामीण गंडक नहर के तरफ शौच करने गए तो शव पड़े होने की सूचना गांव के लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया अब्दुल रहीम ने कुचायकोट थाने की पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष आश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बनतैल गांव के भोला बासफोर थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक भोला वासफोर की मुंह पर चोट था। गले में गमछा से कस दिया गया था। उधर मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद घर पर बैठे थे। इसी दौरान दो अज्ञात लोग घर पर पहुचे। दोनों लोग उसी समय बुलाकर ले गए। देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो आसपास परिजनों ने खोजबीन की। उसके बाद हार थक्कर सो गए। बुधवार की सुबह रामगढवा गांव के सामने लोग जब शौच करने गए तो गंडक नहर के पटरी के नीचे झाड़ी में शव पड़ा देखा। शव मिलने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*


*जिलाधिकारी अपडेट 23 सितंबर 2020 कानपुर नगर* 


जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर  में बिना लाइसेंस के चलने वाले अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पनकी स्थित महावीर  नर्सिंग होम का निरीक्षण  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।निरीक्षण के दौरान महावीर नर्सिंग होम बिना लाइसेंस के चलते मिला। जहां 3 दर्जन से अधिक अनेक प्रकार के गंभीर रोगी और बुखार से पीड़ित रोगी भर्ती मिले। निरीक्षण के समय कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं मिला। अस्पताल में डेंगू मरीजों का  भी इलाज किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल  अस्पताल  को सीज करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। यहां भर्ती मरीजों का तत्काल कोरोना टेस्ट  कराकर दूसरे अस्पतालों कराने का निर्देश दिया गया । ततपश्चात  मेदांता अस्पताल कल्याणपुर  का निरीक्षण भी किया गया ।जो बिना रजिस्ट्रेशन के विगत डेढ़ माह से चल रहा था, जिसके  खिलाफ कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया।


Read More»

thumbnail

चुनाव लडने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है: गुप्तेश्वर पांडेय

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना, 23 सितंबर  ऐच्छिक सेवानिवृति लेने के एक दिन बाद बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बुधवार को कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने सेवाकाल के दौरान अपनी मुखरता को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं जोड़ कर देखे जाने के बारे में उन्होंने कहा, 'कोई कुछ भी बोल सकता है। सुशांत मामले से मेरे वीआरएस का कुछ भी लेना—देना नहीं है।’’


पांडेय ने दावा किया, ‘‘उस मामले में जो लडाई लडी़ वह बिहार की अस्मिता और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किया।'


उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सेवा में तीन दशक से अधिक समय बिताया है और कोई भी मेरी पेशेवर अखंडता पर उंगली नहीं उठा सकता है।


चुनाव लड़ने के बारे में अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा, 'मैं चुनाव लड़ुंगा, यह भी मैंने अभी कहां कहा है। बक्सर, बेगूसराय, जहानाबाद और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र सहित कई जिलों के शुभचिंतकों का दबाव है।"


केसरिया रंग का गमछा कंधे पर डाले गुप्तेश्वर से पूछे जाने पर कि उन्होंने 'भगवा' रंग धारण कर लिया है इसका मतलब यह लगाया जाए कि वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं, उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक ढंग से मत देखिए ।


उन्होंने कहा, ' मैं अभी किसी राजनीतिक दल में न शामिल हुआ हूं और न ही राजनीतिक व्यक्ति हूं। जब मैं तय करुंगा कि राजनीति में जाना और कौन दल में शामिल जाना है वह भी मैं बताउंगा।' पांडेय ने कहा, "मैं सेवा के नियमों से बंधा हुआ नहीं, अब एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं । मैं, यदि मैं चाहता हूं, तो देश के किसी भी अन्य नागरिक की तरह चुनाव लड़ सकता हूं। मैं वर्तमान में सैकड़ों लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’ ऐच्छिक सेवानिवृति ले चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह विभिन्न जिलों के अपने शुभचिंतकों से बात करेंगे। ‘‘उनसे बात करके तय करुंगा कि मुझे क्या करना है।' नीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि वह प्रशासन एवं पुलिसिंग के मामले में बिल्कुल सख्त हैं । उनका वीजन बहुत स्पष्ट है । पुलिसिंग के मामले में वह न किसी प्रकार का नाजायज राजनीतिक हस्तक्षेप करते हैं और न कोई सत्तारुढ दल का व्यक्ति करे, उसे बर्दाश्त करते हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में माइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण में हिन्दी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया । जिसका विषय था " हिन्दी क्यों नहीं बन सकती भारत की राष्ट्रभाषा "?

   प्रतियोगिता में 21 छात्र-छात्राओं ने  भाग लिया ।जिसमें पूजा प्रिया सिंह- प्रथम, अंजलि कुमारी- द्वितीय एंव निधि सिंह- तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक श्रवण कुमार सहगल के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी एंव प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

              इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डा.वी आर वर्णवाल, सत्यनारायण सिंह एंव एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित चौधरी, आयूष कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, अंजलि कुमारी, सोनम सिंह, प्रतिक कुमार, प्रीतम कुमार, अभय कुमार का सराहनीय योगदान रहा । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 निजी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा ।                       कटोरिया/(बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत लीलकुंज गांव में निजी जमीन पर दखल करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में आशा देवी पति स्व.विश्वनाथ तुरी ने था थाना में आवेदन देकर हाकिम तुरी, पिता स्वर्गीय सुखू तुरी, जय कांत तुरी पिता स्वर्गीय रामधनी तुरी, रामप्रसाद तुरी पिता गुगली तुरी, युगल यादव, शिंगन यादव, दिनेश यादव पिता राममहल यादव, गजेन्द्र यादव पिता राममहल यादव के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में बताया है कि इन लोगों ने मेरे निजी जमीन पर कब्जा कर कर लिया है। जबकि सच्चाई यह है कि जमाबंदी 26 खाता 28, खसरा 270,271,297,300, है। 4.21डी.जमीन जो जमदाहा मौजा में है।इन सभी ने अपने कब्जे में कर लिया है। जबकि इस जमीन पर टाइटल सूट का केस भी चल रहा है फिर भी इस विवादित जमीन का खरीद बिक्री भी कर रहा है। जमीन खरीदने वाला उद्देश्वर यादव पिता मित्रु महतो रंगा पत्थर का निवासी है इन सभी के विरुद्ध आवेदन देकर गुहार लगाई है। 

के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भूख हड़ताल पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर तनवीर शमसी के नेतृत्व में बारसोई प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद असलम, प्रखण्ड उपाध्यक्ष चंचल कुमार साहा, विधान सभा सचिव उपेन्द्र कुमार महतो, छात्र पारिषद अध्यक्ष शैख अरबाज, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ रजा, वो बलरामपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष वो कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रजा ज़ीलानी, सहयोगी जिला सचिव मोहम्मद हसन अली, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नाहिद इकबाल, रिज़वी, मिठ्ठु वो अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ता  का सहयोग प्राप्त है और शामिल हुए हैं /



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *_"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर संबोधन"_*


_लखनऊ-देश के फिल्म जगत से जुड़े डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर, आप सभी का इस फील्ड में लम्बा अनुभव है, आप सभी शॉर्ट नोटिस पर उत्तर प्रदेश आए हैं, इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं आपकी बातें सुनकर मुझे, आप सबके अंदर उत्साह और उमंग देखने को मिला यह मेरे अंतःकरण को प्रफुल्लित करने वाला क्षण है कि शासन की किसी घोषणा को उस फील्ड से जुड़े हुए लोग अंतःकरण से स्वीकार कर रहे हैं_


_उत्तर प्रदेश आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां 24 करोड़ की आबादी निवास करती है बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली की सीमाएं इससे मिलती हैं इसके अलावा नेपाल की सीमा भी प्रदेश से मिलती हैं उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति का एक केंद्र बिंदु है प्राचीन पौराणिक कालखंड से लेकर अर्वाचीन काल तक देश की आजादी की लड़ाई में प्रदेश का योगदान रहा है। यहां भगवान राम से लेकर श्रीकृष्ण तक की जन्मस्थली है गंगा-यमुना की संगमस्थली प्रयागराज भी यहीं है_


_जिस शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा, उसी हस्तिनापुर के आस-पास का क्षेत्र है, जहां हमने फिल्मसिटी को प्रस्तावित किया है यमुना अथॉरिटी की ओर से उसके लिए प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया है जहां पर यह फिल्मसिटी हम प्रस्तावित कर रहे हैं, यह भारत की पहचान का प्रतीक बनेगा यह गंगा-यमुना के बीच का भूभाग है। यमुना जी के पैरलल यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली को आगरा से जोड़ने के लिए किया गया है, उसके बीच यह पूरा क्षेत्र पड़ता है हम भारतीय दृष्टिकोण, सभ्यता और संस्कृति को पूरे देश में गौरव और मर्यादा के साथ पहुंचा सकें, इस भाव को लेकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है मैं आपको इस बात के लिए विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपको बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी_


_एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट बनने जा रहा है। अगले महीने से हम उस पर कार्य प्रारम्भ करने जा रहे हैं और हमारा प्रयास है कि हम 2023 तक उसे क्रियाशील करें 5,000 एकड़ के क्षेत्र में यह एयरपोर्ट बन रहा है, कनेक्टिविटी के साथ-साथ हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बहुत कुछ किया है मेट्रो की फोर-लेन कनेक्टिविटी तो है ही साथ ही मेट्रो की अन्य जो भी आधुनिक सुविधाएं होंगी उन सबके साथ हम इसको जोड़ने जा रहे हैं हम फिल्मसिटी के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी और फाइनेंशियल सिटी भी प्रस्तावित करने जा रहे हैं जिससे हर प्रकार की आर्थिक और वित्तीय गतिविधियों का संचालन भी वहां से हो सके इसको लेकर हम बहुत तीव्र गति से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं_


_2017 तक जहां प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे जिसमें एक पर कभी-कभी फ्लाइट आती थी वहीं अब यहां 7 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं और 25 पर कार्य चल रहा है। हम प्रत्येक कोने को चेक कर रहे हैं आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या में एयरपोर्ट बन रहे हैं कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले डेढ़-दो महीने में फंक्शनल कर देंगे। हम दुनिया को भगवान बुद्ध, महावीर और कबीर दे रहे हैं कुम्भ आयोजन को UNESCO ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी थी जब संस्कृति व रंगकर्म की बात होती है तो भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान आता है फिल्मसिटी का जो प्रस्तावित स्थल है, मथुरा से एकदम सटा हुआ है यह क्षेत्र भारत की पौराणिक, आध्यात्मिक, वैदिक और अन्य सभी परम्पराओं को हमारे साथ जोड़ने का कार्य करता है_


_जब रामायण, महाभारत, चाणक्य जैसे अच्छे धारावाहिक बनते हैं, अच्छी फिल्में बनती हैं, तब लोगों को अपनी सभ्यता, अपनी संस्कृति की जानकारी होने लगती है, परिवारों का माहौल बदल गया आप सब हमारे लिए धरोहर हैं, जो संस्कृति और भारतीय परम्परा को एक मंच देकर आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं सामान्य व्यक्ति इतिहास के पन्नों को नहीं पलटता लेकिन सिनेमा के माध्यम से आप हमेशा के लिए उसके मानस में इस बात को रखते हुए उसके साथ जोड़ देते हैं भारतीय सिनेमा को एक नया मंच मिले, यह समय की आवश्यकता है इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें कहीं भी इसको अपने से इतर नहीं रखना इस भाव के साथ हम कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी_


_उत्तर प्रदेश अपार सम्भावना वाला प्रदेश है प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है जो भी यहां पर कार्य करेगा, वह इन सबके साथ स्वतः स्फूर्त भाव से जुड़ता हुआ दिखाई देगा मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं_



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top