वैश्य महापंचायत द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया
वैश्य समाज के सात संगठनों को मिलाकर एक वैश्य महापंचायत का निर्माण किया गया।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना:वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक कमल नोपानी एवं संगठन के पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ,इंजीनियर सुंदर साहू, पीके चौधरी ,दीपक कुमार अग्रवाल ,दिलीप गुप्ता तथा विणा मानवी द्वारा पटना में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया गया। वैश्य समाज के सात संगठनों को मिलाकर एक वैश्य महापंचायत का निर्माण किया गया। जिसके सातों अध्यक्ष एक मंच पर आकर घोषणा कर चुके हैं कि हम सब एक हैं वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक कमल नोपानी ने कहा है कि बिहार में वैश्य एबं व्यवसाई समाज ने सभी राजनीतिक गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका प्रारंभिक काल से ही निभाई है। व्यवसाय गतिविधियों के अलावा सामाजिक आध्यात्मिक बाढ़ सुखाड़ एवं करो ना काल में अन्य गतिविधियों में इसकी अहम भागीदारी रही है डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि बिहार में हमारी आबादी 22% से अधिक है लेकिन वर्तमान विधानसभा में वैश्य समाज के विधायकों की संख्या 16 है। इंजीनियर सुंदर साहू ने बताया कि इन्हें विषय वस्तु को लेकर महापंचायत में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं पीके चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि इस बार भी इन क्षेत्रों से वैश्य समाज को उम्मीदवार को ही टिकट दे उनसे इन प्रत्याशी की जीत के लिए वैश्य महापंचायत की सक्रिय भागीदारी निभाएगा। दीपक कुमार ने कहा कि इन क्षेत्रों में से कोई भी दल यदि समाज को टिकट नहीं देगा तो वैश्य महापंचायत वहां से अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गा। दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन चाहता है कि राज्य के प्रत्येक जिलों से कम से कम एक शहरी क्षेत्र में व्यक्ति को टिकट दिया जाए विणा मालवी ने कहा कि अगर महिलाओं को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगी तो मैं महिलाओं को आगे लाने में अहम भूमिका निभाओगी सम्मेलन में पदाधिकारी मनोज गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, मधुमेह चौधरी उर्फ अंटू जी, अनिल कुमार साहू, अवधेश भगत, राजू प्रसाद राजेश, प्रिंस राजू, इंजीनियर श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ,अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार आजाद, सतीश गुप्ता ,आलोक कुमार, पोद्दार, दिलीप कुमार गुप्ता ,सौरभ भगत ,सतीश कुमार चौरसिया राज गुप्ता ,धर्मेंद्र शाह गोविंद बंसल, अशोक चौधरी ,सौरव कुमार सिंह एवं विभिन्न जिलों के संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे.




























