बाँका । बाँका में कल देर रात तक हुए वारिश ने बाँका नगर परिषद के पदाधिकारियों की पोल खोल कर रख दिया है ।
बाँका नगर परिषद क्षेत्र का शिवाजी चौक हो, व्यस्ततम गान्धी चौक हो या वार्ड संख्या 12, 13,09,02,14 या 15 आदि वार्डों में कई स्थानों पर नाले का पानी सड़क पर बहने के कारण आम आदमी को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।खासकर जब कोई गाड़ी पार करती है तो राहगीर के कपड़े छींटे पड़ना लाजिमी है । ऐसी बात नहीं है कि नगर परिषद में नाला साफ-सफाई के लिए पैसे नहीं आते हैं ।पैसे भी आते हैं लेकिन उससे सफाई कम सफाई करने वाले एन जी ओ की मलाई ज्यादा कटती है,और इसमें नगर परिषद के पदाधिकारियों से लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों तक की भी भागीदारी रहती है । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: