कुचायकोट
स्थानीय थाने के बनतैल गांव के एक वृद्ध किसान की हत्या कर शव को नहर के किनारे अपराधियों ने फेंक दिया। बुधवार की सुबह रामगढवा गांव के सामने ग्रामीण गंडक नहर के तरफ शौच करने गए तो शव पड़े होने की सूचना गांव के लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया अब्दुल रहीम ने कुचायकोट थाने की पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष आश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बनतैल गांव के भोला बासफोर थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक भोला वासफोर की मुंह पर चोट था। गले में गमछा से कस दिया गया था। उधर मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद घर पर बैठे थे। इसी दौरान दो अज्ञात लोग घर पर पहुचे। दोनों लोग उसी समय बुलाकर ले गए। देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो आसपास परिजनों ने खोजबीन की। उसके बाद हार थक्कर सो गए। बुधवार की सुबह रामगढवा गांव के सामने लोग जब शौच करने गए तो गंडक नहर के पटरी के नीचे झाड़ी में शव पड़ा देखा। शव मिलने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गया।


0 comments: