बाँका । बाँका में बालू माफिया और प्रशासन के बीच बालू चोरी का आँख मिचौली बदस्तूर जारी है ।बाँका के विभिन्न बालू घाटों से पुलिस, माइनिंग और बालू माफिया के मिलीभगत से सैकड़ों ट्रक बालू प्रतिदिन निकल रहा है ।इससे जहाँ सरकार और जिला प्रशासन को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है वहीं नदी से बालू नहीं निकालने के सरकारी आदेश का भी खुला उलंघन हो रहा है
ट्रक चालक भी इतनें शातिर होते हैं कि ट्रक पर अनाप-सनाप बालू लोड् कर ट्रक को रोड पर बेतरतीब से भगाते हैं, जिसके कारण प्रायः दुर्घटनाएँ होते रहती है ।बालू ट्रक के चपेट आने से दर्जनों लोगों और पुलिसकरमी की भी मौत हो चुकी है ।आज भी ट्रक पर ओवर लोड बालू लेकर तेज रफ्तार से भागने के चक्कर में बाबुटोला स्थित यस् टेलीकाम दुकान के पास एक नाले में चली गयी, गनीमत रही कि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: