तीसरा न्यूज़ । बाँका । कटोरिया- देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर भैरोपुर मोड़ के समीप आज सुबह उत्पाद विभाग की टीम को देखकर भागने के क्रम में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । उक्त कार से 14 पेटी अबैध बिदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही कार के मालिक और चालक को भी
गिरफ्तार कर लिया है ।भागने के क्रम में कार के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसका इलाज रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया ।
उत्पाद विभाग के टीम का नेतृत्व एस आई मनीष कुमार सक्सेना कर रहे थे ।एस आई सक्सेना ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह छापामारी के लिए पुलिस बल के साथ तैनात थे, उक्त गाड़ी को देख जब रूकने का इसारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया और भागने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।उन्होंने बताया कि शराब का यह खेप देवघर से जमालपुर ले जाया जा रहा था । * के पी चौहान बाँका ।

0 comments: