*सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट*
*जिलाधिकारी अपडेट 23 सितंबर 2020 कानपुर नगर*
जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में बिना लाइसेंस के चलने वाले अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पनकी स्थित महावीर नर्सिंग होम का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।निरीक्षण के दौरान महावीर नर्सिंग होम बिना लाइसेंस के चलते मिला। जहां 3 दर्जन से अधिक अनेक प्रकार के गंभीर रोगी और बुखार से पीड़ित रोगी भर्ती मिले। निरीक्षण के समय कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं मिला। अस्पताल में डेंगू मरीजों का भी इलाज किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल अस्पताल को सीज करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। यहां भर्ती मरीजों का तत्काल कोरोना टेस्ट कराकर दूसरे अस्पतालों कराने का निर्देश दिया गया । ततपश्चात मेदांता अस्पताल कल्याणपुर का निरीक्षण भी किया गया ।जो बिना रजिस्ट्रेशन के विगत डेढ़ माह से चल रहा था, जिसके खिलाफ कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया।


0 comments: