निजी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा । कटोरिया/(बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत लीलकुंज गांव में निजी जमीन पर दखल करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में आशा देवी पति स्व.विश्वनाथ तुरी ने था थाना में आवेदन देकर हाकिम तुरी, पिता स्वर्गीय सुखू तुरी, जय कांत तुरी पिता स्वर्गीय रामधनी तुरी, रामप्रसाद तुरी पिता गुगली तुरी, युगल यादव, शिंगन यादव, दिनेश यादव पिता राममहल यादव, गजेन्द्र यादव पिता राममहल यादव के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में बताया है कि इन लोगों ने मेरे निजी जमीन पर कब्जा कर कर लिया है। जबकि सच्चाई यह है कि जमाबंदी 26 खाता 28, खसरा 270,271,297,300, है। 4.21डी.जमीन जो जमदाहा मौजा में है।इन सभी ने अपने कब्जे में कर लिया है। जबकि इस जमीन पर टाइटल सूट का केस भी चल रहा है फिर भी इस विवादित जमीन का खरीद बिक्री भी कर रहा है। जमीन खरीदने वाला उद्देश्वर यादव पिता मित्रु महतो रंगा पत्थर का निवासी है इन सभी के विरुद्ध आवेदन देकर गुहार लगाई है।
के पी चौहान बाँका ।


0 comments: