*_"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर संबोधन"_*
_लखनऊ-देश के फिल्म जगत से जुड़े डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर, आप सभी का इस फील्ड में लम्बा अनुभव है, आप सभी शॉर्ट नोटिस पर उत्तर प्रदेश आए हैं, इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं आपकी बातें सुनकर मुझे, आप सबके अंदर उत्साह और उमंग देखने को मिला यह मेरे अंतःकरण को प्रफुल्लित करने वाला क्षण है कि शासन की किसी घोषणा को उस फील्ड से जुड़े हुए लोग अंतःकरण से स्वीकार कर रहे हैं_
_उत्तर प्रदेश आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां 24 करोड़ की आबादी निवास करती है बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली की सीमाएं इससे मिलती हैं इसके अलावा नेपाल की सीमा भी प्रदेश से मिलती हैं उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति का एक केंद्र बिंदु है प्राचीन पौराणिक कालखंड से लेकर अर्वाचीन काल तक देश की आजादी की लड़ाई में प्रदेश का योगदान रहा है। यहां भगवान राम से लेकर श्रीकृष्ण तक की जन्मस्थली है गंगा-यमुना की संगमस्थली प्रयागराज भी यहीं है_
_जिस शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा, उसी हस्तिनापुर के आस-पास का क्षेत्र है, जहां हमने फिल्मसिटी को प्रस्तावित किया है यमुना अथॉरिटी की ओर से उसके लिए प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया है जहां पर यह फिल्मसिटी हम प्रस्तावित कर रहे हैं, यह भारत की पहचान का प्रतीक बनेगा यह गंगा-यमुना के बीच का भूभाग है। यमुना जी के पैरलल यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली को आगरा से जोड़ने के लिए किया गया है, उसके बीच यह पूरा क्षेत्र पड़ता है हम भारतीय दृष्टिकोण, सभ्यता और संस्कृति को पूरे देश में गौरव और मर्यादा के साथ पहुंचा सकें, इस भाव को लेकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है मैं आपको इस बात के लिए विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपको बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी_
_एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट बनने जा रहा है। अगले महीने से हम उस पर कार्य प्रारम्भ करने जा रहे हैं और हमारा प्रयास है कि हम 2023 तक उसे क्रियाशील करें 5,000 एकड़ के क्षेत्र में यह एयरपोर्ट बन रहा है, कनेक्टिविटी के साथ-साथ हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी बहुत कुछ किया है मेट्रो की फोर-लेन कनेक्टिविटी तो है ही साथ ही मेट्रो की अन्य जो भी आधुनिक सुविधाएं होंगी उन सबके साथ हम इसको जोड़ने जा रहे हैं हम फिल्मसिटी के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी और फाइनेंशियल सिटी भी प्रस्तावित करने जा रहे हैं जिससे हर प्रकार की आर्थिक और वित्तीय गतिविधियों का संचालन भी वहां से हो सके इसको लेकर हम बहुत तीव्र गति से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं_
_2017 तक जहां प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे जिसमें एक पर कभी-कभी फ्लाइट आती थी वहीं अब यहां 7 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं और 25 पर कार्य चल रहा है। हम प्रत्येक कोने को चेक कर रहे हैं आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या में एयरपोर्ट बन रहे हैं कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले डेढ़-दो महीने में फंक्शनल कर देंगे। हम दुनिया को भगवान बुद्ध, महावीर और कबीर दे रहे हैं कुम्भ आयोजन को UNESCO ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी थी जब संस्कृति व रंगकर्म की बात होती है तो भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान आता है फिल्मसिटी का जो प्रस्तावित स्थल है, मथुरा से एकदम सटा हुआ है यह क्षेत्र भारत की पौराणिक, आध्यात्मिक, वैदिक और अन्य सभी परम्पराओं को हमारे साथ जोड़ने का कार्य करता है_
_जब रामायण, महाभारत, चाणक्य जैसे अच्छे धारावाहिक बनते हैं, अच्छी फिल्में बनती हैं, तब लोगों को अपनी सभ्यता, अपनी संस्कृति की जानकारी होने लगती है, परिवारों का माहौल बदल गया आप सब हमारे लिए धरोहर हैं, जो संस्कृति और भारतीय परम्परा को एक मंच देकर आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं सामान्य व्यक्ति इतिहास के पन्नों को नहीं पलटता लेकिन सिनेमा के माध्यम से आप हमेशा के लिए उसके मानस में इस बात को रखते हुए उसके साथ जोड़ देते हैं भारतीय सिनेमा को एक नया मंच मिले, यह समय की आवश्यकता है इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें कहीं भी इसको अपने से इतर नहीं रखना इस भाव के साथ हम कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी_
_उत्तर प्रदेश अपार सम्भावना वाला प्रदेश है प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है जो भी यहां पर कार्य करेगा, वह इन सबके साथ स्वतः स्फूर्त भाव से जुड़ता हुआ दिखाई देगा मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं_



0 comments: