thumbnail

जालंधर में शाम ढलते ही करोना के 5 नए मामले आए सामने जालंधर (विशाल )मंगलवार को सुबह से जालंधर में कोई भी करोना पाजिटिव नही आया था जिसके चलते लोग भी खुशी जाहिर कर रहे थे कि आज़ कोई भी मामला सामने नही आया। लेकिन देर शाम को एकदम से जालंधर में दिन ढलते हे करोना ब्लास्ट हुआ और पांच नए मामले सामने आ गए , जिनमें 2 मामले फिर से मीडिया हाउस से जुड़े हुए है , 2 नीला महल मोहल्ले से ओर 1 सैंट्रल टाऊन ईलाके से है । अब सेंट्रल टाउन को सील करेन की तैयारी शुरू हो जाएगी। वही मीडिया कर्मी कहा रहते है वो पता नही चला। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 53 हो गई है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में शाम ढलते ही करोना  के 5 नए मामले आए सामने

जालंधर (विशाल )मंगलवार को सुबह से जालंधर में कोई भी करोना पाजिटिव नही आया था जिसके चलते लोग भी खुशी जाहिर कर रहे थे कि आज़ कोई भी मामला सामने नही आया। लेकिन देर शाम को एकदम से जालंधर में दिन ढलते हे करोना ब्लास्ट हुआ और पांच नए मामले सामने आ गए , जिनमें 2 मामले फिर से मीडिया हाउस से जुड़े हुए है , 2 नीला महल मोहल्ले से ओर 1 सैंट्रल टाऊन ईलाके से है । अब सेंट्रल टाउन को सील करेन की तैयारी शुरू हो जाएगी। वही मीडिया कर्मी कहा रहते है वो पता नही चला। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 53 हो गई है
Read More»

thumbnail

-भागलपुर जिले की जवारी पुर में आज गरीब सहायक लोको खाने सामग्री वितरण किया गया INTRO मैं साधना झा आज अपने निजी आवास पर भागलपुर में मजदूर जरूरतमंदों परिवारों के बीच राशन वितरण की काम की इस दौरान बरारी , रिफ्यूजी कॉलोनी , मायागंज मोहल्ला के रहने वाले सभी जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर एक छोटा सा सहयोग करने की कोशिश की और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया.. और लॉक डाउन 2 का पूर्ण पालन हो लोगों को समझाकर अपील की... इस वैश्विक महा बीमारी से अपना देश लड़ रहा है और वह जीतेगा लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहीं की हम सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा राष्ट्र सुरक्षित इस बात को समझाते हुए एक कदम एवं समाज के सभी समर्थ वान परिवार से भी गुजारिश है अपने आसपास एक परिवार वैसा परिवार जिसे इस वक्त हम सब की जरूरत है उस पर ध्यान दें इससे जब सब लोग ऐसा करेंगे हमारा देश में कोई भूखा नहीं सोएगा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर जिले की जवारी पुर में आज गरीब सहायक लोको खाने सामग्री वितरण किया गया


INTRO


मैं साधना झा आज अपने निजी आवास पर  भागलपुर में मजदूर जरूरतमंदों परिवारों के बीच राशन वितरण की काम की इस दौरान बरारी , रिफ्यूजी कॉलोनी , मायागंज मोहल्ला के रहने वाले सभी जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर एक छोटा सा सहयोग करने की कोशिश की और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया.. और लॉक डाउन 2 का पूर्ण पालन हो लोगों को समझाकर अपील की... इस वैश्विक महा बीमारी से अपना देश लड़ रहा है और वह जीतेगा लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहीं की हम सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित हमारा राष्ट्र सुरक्षित इस बात को समझाते हुए एक कदम एवं समाज के सभी समर्थ वान परिवार से भी गुजारिश है अपने आसपास एक परिवार वैसा परिवार जिसे इस वक्त हम सब की जरूरत है उस पर ध्यान दें इससे जब सब लोग ऐसा करेंगे हमारा देश में कोई भूखा नहीं सोएगा
Read More»

thumbnail

*गया में पीपीई कीट की नहीं है कोई कमी* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट गया, 20 अप्रैल, 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से इलाज के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर मरीज के पास जाना होता है। एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा गया के सहायक औषधि नियंत्रक श्री राकेश नंदन सिंह से पूछे जाने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है। मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 04 तथा विवेक जांच केंद्र को 02 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है। 20 अप्रैल 2020 की तिथि में आज भी उनके पास 136 पीपीई कीट उपलब्ध हैं। अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60अदद, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11अदद, एम्स हॉस्पिटल को 6अदद, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5 अदद, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 03 अदद, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 02 अदद, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 02अदद, डॉ बीके वर्मा (बोधगया)को 02 अदद, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 01अदद, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 01अदद, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 01अदद, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 01 अदद पीपीई किट की आपूर्ति की गई है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया में पीपीई कीट की नहीं है कोई कमी*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 20 अप्रैल, 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से इलाज के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर मरीज के पास जाना होता है। एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह के द्वारा गया के सहायक औषधि नियंत्रक श्री राकेश नंदन सिंह से पूछे जाने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है। मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 04 तथा विवेक जांच केंद्र को 02 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है। 20 अप्रैल 2020 की तिथि में आज भी उनके पास 136 पीपीई कीट उपलब्ध हैं।
अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60अदद, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11अदद, एम्स हॉस्पिटल को 6अदद, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5 अदद, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 03 अदद, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 02 अदद, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 02अदद, डॉ बीके वर्मा (बोधगया)को 02 अदद, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 01अदद, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 01अदद, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 01अदद, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 01 अदद पीपीई किट की आपूर्ति की गई है।

Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की करवाई में हथियार के साथ 5 बदमाशों को किया गया है गिरफ्तार। मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के समीप पुलिस ने आज रविवार के शाम को छापेमारी करके अपराध की योजना को बनाते हुए कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल दो देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस समेत लूट की बाइक बरामद की।बताया गया है कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतरजिला बाइक लूट के गिरोह का सदस्यों है जिसको लेकर बरुराज पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में बरुराज थाना के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने यह बताया कि बिरहिमा गांव स्थित सुगरिया मेला के पास में ही कुछ अपराधियों के जुटने और अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई जिसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की करवाई में हथियार के साथ 5 बदमाशों को किया गया है गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के सुगरिया मेला के समीप पुलिस ने आज रविवार के शाम को छापेमारी करके अपराध की योजना को बनाते हुए कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल दो देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस समेत लूट की बाइक बरामद की।बताया गया है कि पकड़े गए सभी अपराधी अंतरजिला बाइक लूट के गिरोह का सदस्यों है जिसको लेकर बरुराज पुलिस ने खुलासा किया है।मामले में बरुराज थाना के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने यह बताया कि बिरहिमा गांव स्थित सुगरिया मेला के पास में ही कुछ अपराधियों के जुटने और अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उक्त स्थान की घेराबंदी की गई जिसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

खरीफ /रबी मौसम 2019- 20 एवं 2020 -21 के धान/ गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान समय पर करने का निर्देश भी दिया है। सरकार ने गेहूं क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹1925 प्रति क्विंटल तय किया है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण कराने के प्रति जागरूक करें ताकि किसानों द्वारा निबंधन के पश्चात सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सके। तत्काल 121 पैक्स एवं 07 व्यापारमंडलों को गेहूं खरीद हेतु चिन्हित किया गया है। सहकारी बैंक को निर्देश दिया गया है कि 1 से 2 दिन में चयनित समितियों को कैश क्रेडिट दे दी जाए ताकि गेहूं खरीदने की राशि उपलब्ध हो सके ।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से बीते वर्ष के 20 डिफॉल्टर समितियों की सूची मांगी गई है ताकि उन पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।गेहूं अधिप्राप्ति के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। गेहूं क्रय हेतु स्थान का चयन का कार्य समय से पूर्व कर लें। गेंहू भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ।केंद्रों पर बोरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें ।साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान। स- समय करना होगा ।जिला सहकारिता अधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय के 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। वही धान अधिप्राप्ति के संबंध में बताया गया कि 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है ।जिसके विरुद्ध 22000 मीट्रिकटन चावल प्राप्त किया जाना था जो कि 11,000 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है ।इसे 15 जून तक हर हाल में प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी कुल 5460 किसानों से की गई है। धान अधिप्राप्ति का अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है ।बैठक में जिला आपूर्तिअधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक एसएफसी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खरीफ /रबी मौसम 2019- 20 एवं 2020 -21 के धान/ गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर  जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति  शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान समय पर करने का निर्देश  भी दिया है। सरकार ने गेहूं क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य  ₹1925 प्रति क्विंटल तय किया है ।जिला सहकारिता  पदाधिकारी को निर्देश दिया गया  कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण कराने के प्रति जागरूक करें ताकि किसानों द्वारा निबंधन के पश्चात सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया जा  सके। तत्काल 121 पैक्स एवं 07 व्यापारमंडलों को गेहूं खरीद हेतु चिन्हित किया गया है। सहकारी बैंक को निर्देश दिया गया है कि 1 से 2 दिन में चयनित समितियों को कैश क्रेडिट दे दी जाए ताकि गेहूं खरीदने की राशि उपलब्ध हो सके ।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से बीते वर्ष के 20 डिफॉल्टर समितियों की सूची मांगी गई है ताकि उन पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।गेहूं अधिप्राप्ति के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। गेहूं क्रय हेतु स्थान का चयन का कार्य समय से पूर्व कर लें। गेंहू भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ।केंद्रों पर बोरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें ।साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने के उपरांत किसानों का भुगतान।       स- समय करना होगा ।जिला सहकारिता अधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय के 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। वही धान अधिप्राप्ति के संबंध में बताया गया कि 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है ।जिसके विरुद्ध  22000 मीट्रिकटन चावल प्राप्त किया जाना था  जो कि 11,000 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है ।इसे 15 जून तक हर हाल में प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। 33000 मीट्रिक टन धान की खरीदारी कुल 5460 किसानों से की गई है। धान अधिप्राप्ति का अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है ।बैठक में जिला आपूर्तिअधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक एसएफसी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय राशन कार्ड विहीन परिवारों को जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय आपदा राहत केन्द्रों में मिलेगी बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधायें, बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर मिलेगी तमाम सुविधायें, शिविर में खाना बनाने वाले को दी जायेगी राशि प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाये जा रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रांति फैलाने वाले से दूर रहें   पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की अद्यतन स्थिति, राशन कार्डधारियों को दी जा रही 1,000 रूपये की सहायता राशि एवं गेहूॅ अधिप्राप्ति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि एवं अन्य मदद उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार चिन्हित परिवारों को राशन कार्ड निर्गत होने का इंतजार किये बिना सहायता राशि एवं अन्य मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाय और तत्पश्चात सूची के आधार पर उन्हें राशन कार्ड निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय।  मुख्यमंत्री ने गेहूॅ अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पैक्सों के माध्यम से गेहूॅ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायी जाय ताकि किसानों को उनके फसल का उचित लाभ मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ बाढ़ राहत शिविरों जैसी सुविधायें- बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर अन्य तमाम सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाय। शिविर में खाना बनाने वाले को अलग से पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुये आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या भी बढ़ायें। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।  समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1,386 लोगों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि लाॅकडाउन का पालन करने से कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मदद मिल रही है, साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सभी को सुरक्षित रखेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाना वाला खाद्यान्न की गुणवता एवं उसकी तौल सही हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेवार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।  मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रांति एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क एवं सावधान रहें। ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया निगरानी तंत्र न केवल नजर रख रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय

राशन कार्ड विहीन परिवारों को जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय

आपदा राहत केन्द्रों में मिलेगी बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधायें, बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर मिलेगी तमाम सुविधायें, शिविर में खाना बनाने वाले को दी जायेगी राशि

प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाये जा रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय

सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रांति फैलाने वाले से दूर रहें 

पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की अद्यतन स्थिति, राशन कार्डधारियों को दी जा रही 1,000 रूपये की सहायता राशि एवं गेहूॅ अधिप्राप्ति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्वीकृत, लंबित एवं त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के जाॅचोपरांत सही पाये गये आवेदनों को पहले सहायता राशि एवं अन्य मदद उपलब्ध करायी जाय, तत्पश्चात राशन कार्ड शीघ्र निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका दीदियों द्वारा चिन्हित सूची के अनुसार चिन्हित परिवारों को राशन कार्ड निर्गत होने का इंतजार किये बिना सहायता राशि एवं अन्य मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाय और तत्पश्चात सूची के आधार पर उन्हें राशन कार्ड निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय।

मुख्यमंत्री ने गेहूॅ अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पैक्सों के माध्यम से गेहूॅ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायी जाय ताकि किसानों को उनके फसल का उचित लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडरों, रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ बाढ़ राहत शिविरों जैसी सुविधायें- बर्तन, कपड़ा और दूध से लेकर अन्य तमाम सुविधायें भी उपलब्ध करायी जाय। शिविर में खाना बनाने वाले को अलग से पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुये आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या भी बढ़ायें। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।

समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1,386 लोगों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि लाॅकडाउन का पालन करने से कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मदद मिल रही है, साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सभी को सुरक्षित रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाना वाला खाद्यान्न की गुणवता एवं उसकी तौल सही हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेवार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रांति एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क एवं सावधान रहें। ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया निगरानी तंत्र न केवल नजर रख रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।




बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतका के आश्रित को चार लाख रूपये का अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश पटना :- नवादा जिले में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।   मुख्यमंत्री ने मृतका के आश्रित को अविलम्ब चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतका के आश्रित को चार लाख रूपये का अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

पटना :- नवादा जिले में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

मुख्यमंत्री ने मृतका के आश्रित को अविलम्ब चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

तीन दिन में पनग्रेन ने खरीदी 4100 क्विंटल गेहूं करतारपुर (विशाल)दानामंडी करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर है। तीन दिनों में 4100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद पनग्रेन ने की है। लेकिन शनिवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते सैकड़ों क्विटल गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका, उसको सुखाने के लिए रखा गया है।सरकारी एजेंसी पनग्रेन गेहूं को खरीद रही है, वहीं साथ ही साथ गेहूं को बोरियों में भरकर लिफ्टिग भी शुरू कर दी है। अब तक 2000 क्विटल की लिफ्टिग कर चुके हैं।वहीं मंडी सुपरवाइजर अमरीक सिंह, बोली इंचार्ज लव रैना ने बताया कि करतारपुर में गेहूं की आमद जारी है और पनग्रेन द्वारा मंडियों में आ रही गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है अब तक तीन दिनों में 4100 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंचने के बाद खरीद हो चुकी है। मंडी में कोरोना वायरस को देखते हुए शरीरिक दूरी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज गेहूं की खरीद मौके आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, पवन मरवाहा, नितिन गुप्ता, सुभाष चंद्र, जोगिदर पत्तड, विक्की भंडारी, सुखदीप सिंह, प्यारा सिंह, संजीव अग्रवाल, अजय धीर, हनी बस्सी, राजीव मरवाहा, प्रितपाल सिंह, मयंक गुप्ता, विजय कुमार, सोनू भंडारी, भूपेंदर सिंह, (सभी आढ़ती) इत्यादि मौजूद थे। 2000 क्विटल की लिफ्टिग की, पनग्रेन के गोदाम में किया शिफ्ट करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे पनग्रेन एजेंसी के इंस्पेक्टर प्रवीण सल्लन ने बताया कि तीन दिनों में 41 क्विटल गेहूं खरीदी जा चुकी है और 2000 क्विटल की लिफ्टिग भी की है जिसे करतारपुर स्थित पनग्रेन के गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार रात्रि को आई बारिश के कारण आज मंडी में पहुंची गेहूं में काफी नमी पाई गई। दो दिनों में 35 क्विंटल तथा आज 600 के करीब गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को नहीं आने देंगे समस्या : अरोड़ा मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा ने कहा कि गेहूं की खरीद के मौके किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी एक-एक दाने की खरीद होगी। उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तीन दिन में पनग्रेन ने खरीदी 4100 क्विंटल गेहूं

करतारपुर से
(विशाल)दानामंडी करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर है। तीन दिनों में 4100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद पनग्रेन ने की है। लेकिन शनिवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते सैकड़ों क्विटल गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका, उसको सुखाने के लिए रखा गया है।सरकारी एजेंसी पनग्रेन गेहूं को खरीद रही है, वहीं साथ ही साथ गेहूं को बोरियों में भरकर लिफ्टिग भी शुरू कर दी है। अब तक 2000 क्विटल की लिफ्टिग कर चुके हैं।वहीं मंडी सुपरवाइजर अमरीक सिंह, बोली इंचार्ज लव रैना ने बताया कि करतारपुर में गेहूं की आमद जारी है और पनग्रेन द्वारा मंडियों में आ रही गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है अब तक तीन दिनों में 4100 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंचने के बाद खरीद हो चुकी है। मंडी में कोरोना वायरस को देखते हुए शरीरिक दूरी की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज गेहूं की खरीद मौके आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, पवन मरवाहा, नितिन गुप्ता, सुभाष चंद्र, जोगिदर पत्तड, विक्की भंडारी, सुखदीप सिंह, प्यारा सिंह, संजीव अग्रवाल, अजय धीर, हनी बस्सी, राजीव मरवाहा, प्रितपाल सिंह, मयंक गुप्ता, विजय कुमार, सोनू भंडारी, भूपेंदर सिंह, (सभी आढ़ती) इत्यादि मौजूद थे। 2000 क्विटल की लिफ्टिग की, पनग्रेन के गोदाम में किया शिफ्ट करतारपुर में गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे पनग्रेन एजेंसी के इंस्पेक्टर प्रवीण सल्लन ने बताया कि तीन दिनों में 41 क्विटल गेहूं खरीदी जा चुकी है और 2000 क्विटल की लिफ्टिग भी की है जिसे करतारपुर स्थित पनग्रेन के गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार रात्रि को आई बारिश के कारण आज मंडी में पहुंची गेहूं में काफी नमी पाई गई। दो दिनों में 35 क्विंटल तथा आज 600 के करीब गेहूं की खरीद हुई है।

किसानों को नहीं आने देंगे समस्या : अरोड़ा

मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा ने कहा कि गेहूं की खरीद के मौके किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी एक-एक दाने की खरीद होगी। उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर कार्य करने की अपील की है।
Read More»

thumbnail

अवैध माइनिंग करने वाले 2 काबू 10 फरार… जालंधर (वरुण)। अवैध खनन करने वालो पर कारवाई करते हुए देहात पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन से एक जेसीबी मशीन के अलावा 11 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरामद किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सूचना मिली कि शाहकोट के पास रामपुर में सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने सोमवार सुबह 3 बजे उस जगह पर छापा मारा तो मौके पर जेसीबी चला रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष 10 व्यक्ति मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की पहचान नाम चमन लाल निवासी रामपुर (शाहकोट) मुख्तियार सिंह उर्फ ​​मड्डी निवासी रामपुर शाहकोट, वीरपाल उर्फ ​​वीरू शाहकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पंढेर नकोदर, जस्सा भूपुर शाहकोट, तेजिंदर सिंह उचियान मल्लियन नकोदर, गोपी कपूरथला, गुरजीत सिंह सैदपुर शाहकोट, मांगी निमाजिपुर शाहकोट के तौर बताई जा रही है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अवैध माइनिंग करने वाले 2 काबू 10 फरार…

जालंधर

से  (वरुण)।  अवैध खनन करने वालो पर  कारवाई करते हुए देहात पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन से एक जेसीबी मशीन के अलावा 11 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरामद किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सूचना मिली कि शाहकोट के पास रामपुर में सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने सोमवार सुबह 3 बजे उस जगह पर छापा मारा तो मौके पर जेसीबी चला रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष 10 व्यक्ति मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की पहचान नाम चमन लाल निवासी रामपुर (शाहकोट) मुख्तियार सिंह उर्फ ​​मड्डी निवासी रामपुर शाहकोट, वीरपाल उर्फ ​​वीरू शाहकोट, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पंढेर नकोदर, जस्सा भूपुर शाहकोट, तेजिंदर सिंह उचियान मल्लियन नकोदर, गोपी कपूरथला, गुरजीत सिंह सैदपुर शाहकोट, मांगी निमाजिपुर शाहकोट के तौर बताई जा रही है।
Read More»

thumbnail

, *आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गया के सदस्य हनजला जी ने एक बहन को रक्तदान करके जान बचाई* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट गया ब्रिगेड के सदस्य सोनू जी ने बताया कि बहन का नाम प्रियंका कुमारी पति सुधीर कुमार है जो गया जिला के मेडिकल के रहने वाली है इस बहन को अधिक ब्लीडिंग होने के कारण इनकी स्थिति काफी नाजुक हो गए थे इनका हीमोग्लोबिन 3 .5 हो गया था और अफसोस यह था कि मगध मेडिकल ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड भी उपलब्ध नहीं था जिससे इनके परिवार वालों ने हौसला तोड़ दिया तभी किसी के जानकारी के अनुसार इन्होंने ब्रिगेड से संपर्क किया और ब्लड की मदद मांगी फिर ब्रिगेड के साथी तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करके इस बहन की जान बचाई ब्रिगेड हणजला जी की लंबी उम्र की कामना करती है आज के इस रक्तदान में जिनका योगदान रहा है, सोनी कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष बिहार, ऋषि मुनि जी प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, जोंटी जी जिला अध्यक्ष गया, है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

,
*आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गया के सदस्य हनजला जी ने एक बहन को रक्तदान करके जान बचाई*

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

गया ब्रिगेड के सदस्य सोनू जी ने बताया कि बहन का नाम प्रियंका कुमारी पति सुधीर कुमार है जो गया जिला के मेडिकल के रहने वाली है इस बहन को अधिक ब्लीडिंग होने के कारण इनकी स्थिति काफी नाजुक हो गए थे इनका हीमोग्लोबिन 3 .5 हो गया था और अफसोस यह था कि मगध मेडिकल ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड भी उपलब्ध नहीं था जिससे इनके परिवार वालों ने हौसला तोड़ दिया तभी किसी के जानकारी के अनुसार इन्होंने ब्रिगेड से संपर्क किया और ब्लड की मदद मांगी फिर ब्रिगेड के साथी  तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करके इस बहन की जान बचाई
ब्रिगेड हणजला जी की लंबी उम्र की कामना करती है

आज के इस रक्तदान में जिनका योगदान रहा है, सोनी कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष बिहार, ऋषि मुनि जी प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, जोंटी जी जिला अध्यक्ष गया, है
Read More»

thumbnail

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
पटना  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Read More»

thumbnail

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के पिता के निधन पर गहरी शोक व्यक्त किया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने ग्यारस के संवेदना करते हुए योगी आदित्यनाथ जी के पिता की मृत्यु पर कहा कि उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को शांति मिले

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के पिता के निधन पर गहरी शोक व्यक्त किया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने ग्यारस के संवेदना करते हुए योगी आदित्यनाथ जी के पिता की मृत्यु पर कहा कि उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को शांति मिले
Read More»

thumbnail

*पलायन से वापस लौटे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा कृषि विज्ञान केन्द्र-डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट (दिनांक 20.04.2020) माननीय मंत्री, कृषि-सह-पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं उसके अन्तर्गत सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा कोरोना के कारण लाॅकडाउन में राज्य के किसानों को खेतीबारी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सलाह उपलब्ध कराने, कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीज उत्पादन की स्थिति एवं आगामी खरीफ मौसम के लिए बीज की उपलब्धता की स्थिति, खरीफ मौसम में फसलों के बेहतर उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रणनीति, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित किसानों के समस्याओं का समाधान, बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर समुचित प्रबंधन, पशुओं में होने वाले बीमारियों की रोकथाम एवं पशु जनित संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर की जा रही कार्रवाई तथा राज्य के दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए गायों के नस्ल सुधार एवं देशी गौवंश की वृद्धि के लिए की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। माननीय मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को प्रत्यक्षण हेतु दलहन (मूँग, उरद) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 94 क्विंटल बीज, तेलहन (तिल, सूर्यमुखी) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 06 क्विंटल बीज, मक्का का 04 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 08 क्विंटल बीज अन्य (जूट, मशाला फसलें) का 30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 03 क्विंटल बीज, 1345 पौधा वितरण, 200 यूनिट पशु देखरेख (कृमिनाशक) तथा 123 लिटर विभिन्न प्रकार के रसायन उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में खेती कार्य में लगे किसानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी 21 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों के बीच कुल 4200 मास्क का वितरण किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीन महाविद्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को विशेषकर आम, मक्का, जूट, मशरूम एवं मशाला की फसलों एवं गेहूँ की फसल कटाई की तैयारी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश, सावधानियों को लगातार संचार तकनीकों यथा व्हाट्सएप, एम-किसान पोर्टल, भ्वाइस मैसेजिंग के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को समय-समय पर मौसम संबंधी जानकारी एवं आवश्यक सुझाव भी दी जा रही है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से कृषि तकनीकी एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा संचालित एफ॰एम॰ रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा के मानक, कृषि कार्य में सावधानियाँ, सरकार द्वारा दिये गये निदेशों के अनुपालन एवं सुझाव, फसलों की समसामयिक जानकारी, पौधा रोग नियंत्रण, पशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन एफ॰एम॰ ग्रीन 90.8 से कोरोना संक्रमण से बचाव, सामाजिक दूरी बनाते हुए कृषि कार्यो का सम्पादन एवं समसामयिक कृषि सलाह निरन्तर प्रसारित किया जा रहा है। जहाँ पहले 03 घंटे के नियमित कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था, वहीं लाॅकडाउन अवधि में रेडियो के प्रसारण अवधि को 12 घंटे का किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि, सरकारी निर्देशो, स्थानीय निकाय जैसे मुखिया, सरपंच इत्यादि से इन्टरव्यू का प्रसारण कर समुदाय के लोगों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। लाॅकडाउन की अवधि में पशुओं में गलघोंटू रोग के संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक सुझाव दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये ‘‘आरोग्य सेतु’’ मोबाईल ऐप एवं कृषि रथ ऐप को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों के मोबाईल में इंस्टाॅल कराया गया एवं इसके उपयोग की जानकारी भी दी गई है। डाॅ॰ कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक/परास्नातक एवं शोध छात्रों की पढ़ाई आॅनलाईन कोर्स के माध्यम से शुरू की गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा 5028 क्विंटल धान के बीजों को तैयार किया गया है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत मखाना उत्पादन, मधुमक्खीपालन, टिशू कल्चर केला उत्पादन, बकरीपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से 06 आकांक्षी जिले यथा अररिया, औरंगाबाद, बाँका, खगडि़या, पूर्णियाँ एवं कटिहार में ऐसे युवक, जो पलायन से लौटे हैं, उनको इस योजना के माध्यम से जीवकोपार्जन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत पटना, लखीसराय एवं गया जिलों के किसानों को खेसारी फसल उत्पादन हेतु विशेष जानकारी प्रदान की गई है। पलायन से लौटे युवकों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग लाॅकडाउन के बाद वृहद रूप से शुरू की जायेगी। माननीय मंत्री ने सूचना संचार तकनीकों के माध्यम से किसानों को खेती एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं का समाधान ज्यादा-से-ज्यादा करने की अपील की तथा आगामी खरीफ मौसम में किसानों को अधिक-से-अधिक बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर पशुओं की जाँच हेतु आवश्यक लैब की स्थापना करने को कहा तथा स्मार्ट एग्रीकल्चर कलस्टर के माध्यम से किसानों के फल, सब्जियों की बिक्री हेतु आवश्यक बाजार हेतु निदेश दिया गया। इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में डाॅ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डाॅ॰ रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, श्री बिनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक, पशुपालन, बिहार तथा डाॅ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकगण उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया के प्रधान वैज्ञानिक डा॰ राजीव सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 172 प्रषिक्षण आयोजित कर 12500 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है। जल शक्ति अभियान अन्तर्गत इमामगंज एवं मानपुर में किसान मेला आयोजित कर 3500 किसानों को जल संरक्षण की जानकारी दी गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मौसम के बदलते हुये मौहाल में क्लाईमेट रिसिलियेन्ट एग्रीकल्चर की शुरुआत की गई है जिसके अन्तर्गत नगर प्रखण्ड के रसलपुर एवं मानपुर के रुपसपुर एवं रसलपुर में 125 एकड़ में जिरो टिलेज से गेहूॅ की खेती तथा 20 एकड़ में जिरो टिलेज से मसूर की खेती करायी गई है। कार्यक्रम अन्तर्गत 50 एकड़ में खेसारी प्रत्यक्षण भी आयोजित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के सभी 24 प्रखण्डों के किसानों को सम्मिलित कर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनवाया गया है एवं उन्हें मौसम अनुकूल खेती, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के सुझाव दिये जा रहे हैं। किसानों को खरीफ में निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त धान का 175 क्विटल बीज उत्पादित किया गया है। जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस की स्थापना माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से मूर्त रुप ले रही है अभी तक के॰वी॰के॰ आमस द्वारा 62 प्रषिक्षणों का आयोजन कर 1632 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पलायन से वापस लौटे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा कृषि विज्ञान केन्द्र-डाॅ॰ प्रेम कुमार*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
(दिनांक 20.04.2020)
माननीय मंत्री, कृषि-सह-पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं उसके अन्तर्गत सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा कोरोना के कारण लाॅकडाउन में राज्य के किसानों को खेतीबारी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सलाह उपलब्ध कराने, कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीज उत्पादन की स्थिति एवं आगामी खरीफ मौसम के लिए बीज की उपलब्धता की स्थिति, खरीफ मौसम में फसलों के बेहतर उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रणनीति, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित किसानों के समस्याओं का समाधान, बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर समुचित प्रबंधन, पशुओं में होने वाले बीमारियों की रोकथाम एवं पशु जनित संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर की जा रही कार्रवाई तथा राज्य के दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए गायों के नस्ल सुधार एवं देशी गौवंश की वृद्धि के लिए की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये।
माननीय मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को प्रत्यक्षण हेतु दलहन (मूँग, उरद) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 94 क्विंटल बीज, तेलहन (तिल, सूर्यमुखी) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 06 क्विंटल बीज, मक्का का 04 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 08 क्विंटल बीज अन्य (जूट, मशाला फसलें) का 30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 03 क्विंटल बीज, 1345 पौधा वितरण, 200 यूनिट पशु देखरेख (कृमिनाशक) तथा 123 लिटर विभिन्न प्रकार के रसायन उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में खेती कार्य में लगे किसानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी 21 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों के बीच कुल 4200 मास्क का वितरण किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीन महाविद्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को विशेषकर आम, मक्का, जूट, मशरूम एवं मशाला की फसलों एवं गेहूँ की फसल कटाई की तैयारी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश, सावधानियों को लगातार संचार तकनीकों यथा व्हाट्सएप, एम-किसान पोर्टल, भ्वाइस मैसेजिंग के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को समय-समय पर मौसम संबंधी जानकारी एवं आवश्यक सुझाव भी दी जा रही है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से कृषि तकनीकी एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा संचालित एफ॰एम॰ रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा के मानक, कृषि कार्य में सावधानियाँ, सरकार द्वारा दिये गये निदेशों के अनुपालन एवं सुझाव, फसलों की समसामयिक जानकारी, पौधा रोग नियंत्रण, पशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन एफ॰एम॰ ग्रीन 90.8 से कोरोना संक्रमण से बचाव, सामाजिक दूरी बनाते हुए कृषि कार्यो का सम्पादन एवं समसामयिक कृषि सलाह निरन्तर प्रसारित किया जा रहा है। जहाँ पहले 03 घंटे के नियमित कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था, वहीं लाॅकडाउन अवधि में रेडियो के प्रसारण अवधि को 12 घंटे का किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि, सरकारी निर्देशो, स्थानीय निकाय जैसे मुखिया, सरपंच इत्यादि से इन्टरव्यू का प्रसारण कर समुदाय के लोगों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। लाॅकडाउन की अवधि में पशुओं में गलघोंटू रोग के संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक सुझाव दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये ‘‘आरोग्य सेतु’’ मोबाईल ऐप एवं कृषि रथ ऐप को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों के मोबाईल में इंस्टाॅल कराया गया एवं इसके उपयोग की जानकारी भी दी गई है।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक/परास्नातक एवं शोध छात्रों की पढ़ाई आॅनलाईन कोर्स के माध्यम से शुरू की गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा 5028 क्विंटल धान के बीजों को तैयार किया गया है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत मखाना उत्पादन, मधुमक्खीपालन, टिशू कल्चर केला उत्पादन, बकरीपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से 06 आकांक्षी जिले यथा अररिया, औरंगाबाद, बाँका, खगडि़या, पूर्णियाँ एवं कटिहार में ऐसे युवक, जो पलायन से लौटे हैं, उनको इस योजना के माध्यम से जीवकोपार्जन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत पटना, लखीसराय एवं गया जिलों के किसानों को  खेसारी फसल उत्पादन हेतु विशेष जानकारी प्रदान की गई है। पलायन से लौटे युवकों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग लाॅकडाउन के बाद वृहद रूप से शुरू की जायेगी। 
माननीय मंत्री ने सूचना संचार तकनीकों के माध्यम से किसानों को खेती एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं का समाधान ज्यादा-से-ज्यादा करने की अपील की तथा आगामी खरीफ मौसम में किसानों को अधिक-से-अधिक बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर पशुओं की जाँच हेतु आवश्यक लैब की स्थापना करने को कहा तथा स्मार्ट एग्रीकल्चर कलस्टर के माध्यम से किसानों के फल, सब्जियों की बिक्री हेतु आवश्यक बाजार हेतु निदेश दिया गया।
इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में डाॅ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डाॅ॰ रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, श्री बिनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक, पशुपालन, बिहार तथा डाॅ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकगण उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया के प्रधान वैज्ञानिक डा॰ राजीव सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 172 प्रषिक्षण आयोजित कर 12500 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है। जल शक्ति अभियान अन्तर्गत इमामगंज एवं मानपुर में किसान मेला आयोजित कर 3500 किसानों को जल संरक्षण की जानकारी दी गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मौसम के बदलते हुये मौहाल में क्लाईमेट रिसिलियेन्ट एग्रीकल्चर की शुरुआत की गई है जिसके अन्तर्गत नगर प्रखण्ड के रसलपुर एवं मानपुर के रुपसपुर एवं रसलपुर में 125 एकड़ में जिरो टिलेज से गेहूॅ की खेती तथा 20 एकड़ में जिरो टिलेज से मसूर की खेती करायी गई है। कार्यक्रम अन्तर्गत 50 एकड़ में खेसारी प्रत्यक्षण भी आयोजित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के सभी 24 प्रखण्डों के किसानों को सम्मिलित कर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनवाया गया है एवं उन्हें मौसम अनुकूल खेती, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के सुझाव दिये जा रहे हैं। किसानों को खरीफ में निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त धान का 175 क्विटल बीज उत्पादित किया गया है। जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस की स्थापना माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से मूर्त रुप ले रही है अभी तक के॰वी॰के॰ आमस द्वारा 62 प्रषिक्षणों का आयोजन कर 1632 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top