*आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गया के सदस्य हनजला जी ने एक बहन को रक्तदान करके जान बचाई*
राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया ब्रिगेड के सदस्य सोनू जी ने बताया कि बहन का नाम प्रियंका कुमारी पति सुधीर कुमार है जो गया जिला के मेडिकल के रहने वाली है इस बहन को अधिक ब्लीडिंग होने के कारण इनकी स्थिति काफी नाजुक हो गए थे इनका हीमोग्लोबिन 3 .5 हो गया था और अफसोस यह था कि मगध मेडिकल ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड भी उपलब्ध नहीं था जिससे इनके परिवार वालों ने हौसला तोड़ दिया तभी किसी के जानकारी के अनुसार इन्होंने ब्रिगेड से संपर्क किया और ब्लड की मदद मांगी फिर ब्रिगेड के साथी तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करके इस बहन की जान बचाई
ब्रिगेड हणजला जी की लंबी उम्र की कामना करती है
आज के इस रक्तदान में जिनका योगदान रहा है, सोनी कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष बिहार, ऋषि मुनि जी प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, जोंटी जी जिला अध्यक्ष गया, है


0 comments: