thumbnail

मालदा मंडल में राजभाषा विभाग द्वारा एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का सफल आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में राजभाषा विभाग द्वारा एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का सफल आयोजन

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, December 12, 2025





*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा मालदा मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को मंडल कार्यालय स्थित मंदार सभाकक्ष में एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।* राजभाषा हिंदी के लिए नामित नोडल कर्मचारियों सहित कई कर्मचारियों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया।


*कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, मालदा श्री शिवकुमार प्रसाद का स्वागत वरिष्ठ अनुवादक श्री विद्यासागर राम द्वारा किया गया।*


अपने संबोधन में *अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शिवकुमार प्रसाद* ने राजभाषा हिंदी के संवैधानिक महत्व, इसके उपयोग की अनिवार्यता तथा कार्यालयी कामकाज में सरल एवं स्पष्ट हिंदी के प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “राजभाषा हिंदी में कार्य करना हमारा संवैधानिक दायित्व होने के साथ-साथ एक महत्त्वपूर्ण कर्तव्य भी है। हिंदी कार्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु आयोजित ऐसी कार्यशालाएँ कार्मिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती हैं।”


दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को टिप्पणी लेखन, पत्र एवं पत्राचार लेखन, राजभाषा नियम व अधिनियमों के साथ-साथ कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने की विधियों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में सरकारी कार्यों में हिंदी के प्रभावी उपयोग, भाषा की सरलता, स्पष्टता एवं शुद्धता पर विशेष जोर दिया गया।


राजभाषा विभाग, मालदा मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यशाला कर्मचारियों को हिंदी के संवर्द्धन, प्रोत्साहन तथा आधिकारिक कार्यप्रणाली में इसके सशक्त उपयोग हेतु प्रेरित करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई।

Read More»

thumbnail

RPF, Malda Division Rescues Minor Boy under “Operation Nanhe Farishte” and Recovers Foreign Liquor at Bhagalpur....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

RPF, Malda Division Rescues Minor Boy under “Operation Nanhe Farishte” and Recovers Foreign Liquor at Bhagalpur

Reporter -Shahid Alam

Malda, December 11, 2025




Under the guidance of *Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager, Malda* , and the supervision of *Shri Ashim Kumar Kullu, Divisional Security Commissioner, Malda* , the Railway Protection Force (RPF) of Malda Division achieved two significant actions today.


During routine inspection at Barharwa Railway Station, RPF personnel rescued a minor boy *under “Operation Nanhe Farishte”* after noticing him wandering near the waiting hall. The boy, who had mistakenly travelled beyond his intended destination, was taken into safe custody and handed over to Bal Sanrakshan Manthan, Sahibganj, for proper care.


In a separate incident, the RPF team of RPF/Post/Bhagalpur recovered an unclaimed black-blue bag from Platform No. 6, containing 7 *5 bottles of foreign liquor valued at approximately ₹13,780.* The seized items were handed over to the Excise Department, Bhagalpur, after completing all legal formalities.


These swift and vigilant actions reflect the RPF’s continued commitment to child safety, law enforcement, and maintaining a secure environment across Malda Division.

Read More»

thumbnail

Malda Division Conducts Digital Ticketing Awareness Drive at Dhulian Ganga Railway Station....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Conducts Digital Ticketing Awareness Drive at Dhulian Ganga Railway Station

Reporter - Shahid Alam

Malda, December 12, 2025



In line with the Digital India Mission, Malda Division is actively promoting digital ticketing across its jurisdiction. *Under the guidance of Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager, Malda,* a series of awareness campaigns on digital ticketing have been initiated at various stations. As part of this ongoing initiative, a special awareness programme on the UTS on Mobile App was organised today at *Dhulian Ganga Railway Station* , under the supervision of *Shri Kartik Singh, Senior Divisional Commercial Manager, Malda*


During the campaign, Commercial Inspectors and Ticket Checking staff engaged with passengers, demonstrating the step-by-step process of downloading, registering, and booking tickets through the UTS on Mobile App. Passengers were also assisted in installing the app directly on their smartphones. The initiative encouraged commuters to adopt seamless, paperless, and convenient mobile ticketing for their daily travel needs.


Key features of the UTS App highlighted during the campaign included:

• 3% bonus on R-Wallet recharge

• Elimination of queues at ticket counters

• Paperless and cashless ticketing

• Facility to book journey, platform, and season tickets

• Instant availability of digital tickets on mobile devices


This initiative reinforces Malda Division’s commitment to enhancing passenger convenience by promoting digital solutions and modern ticketing systems in alignment with the objectives of the Digital India Mission.

Read More»

thumbnail

Sr. DCM/Malda Conducts Intensive Ticket Checking Drive over Munger Station & Jamalpur–Kiul Section...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Sr. DCM/Malda Conducts Intensive Ticket Checking Drive over Munger Station & Jamalpur–Kiul Section

Reporter - Shahid Alam

*• 96 cases detected: ₹35,195 collected as penalties*







Malda, December 7, 2025


Malda Division of Eastern Railway continues its sustained efforts to promote disciplined and ticket-compliant travel across its jurisdiction under the guidance of *Divisional Railway Manager, Malda, Shri Manish Kumar Gupta.*


*Senior Divisional Commercial Manager, Malda, Shri Kartik Singh,* today (07.12.2025) conducted an intensive ticket-checking drive over the *Munger Station & Jamalpur–Kiul section, including Train No. 73462 Jamalpur – Maheshkhunt DEMU.* Strict action was taken against passengers travelling without valid tickets, as ticketless travel is a punishable offence under the Railways Act.


*During the checking, a total of 96 cases of ticketless travel and irregularities were detected, and ₹35,195 was realized as penalties.*


The drive was carried out with the support of Commercial Inspectors and Ticket Checking Staff of Malda Division. RPF personnel were also present during the operation to assist in maintaining discipline and ensuring smooth execution of the checking activities.

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से ₹2.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से ₹2.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, December 5, 2025:



पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने जीरो-स्क्रैप मिशन के अंतर्गत सतत संपत्ति प्रबंधन एवं राजस्व सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। *श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक (DRM), मालदा* के नेतृत्व में मंडल ने रणनीतिक योजना एवं संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है।


*नवंबर 2025 माह के दौरान श्री मोसेस नाग, वरिष्ठ मंडल सामग्रि प्रबंधक (Sr. DMM), मालदा के सूक्ष्म निर्देशन में मंडल ने लगभग 300.94 मीट्रिक टन (MT) कबाड़ सामग्री — जिनमें PSC स्लीपर, वैगन पार्ट्स, रेल एवं अन्य विविध सामग्री शामिल हैं — का सफलतापूर्वक निपटान किया।* यह जिम्मेदार एवं सुव्यवस्थित निपटान कई ई-नीलामियों के माध्यम से किया गया, *जिससे कुल ₹2.56 करोड़ का प्रभावशाली राजस्व प्राप्त हुआ।*


स्क्रैप में रेलों (Rails) ने कुल स्क्रैप राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो मंडल की प्रभावी समन्वय क्षमता, निरंतर मॉनिटरिंग तथा परिचालन कुशलता का परिचायक है।


यह उपलब्धि मालदा मंडल के सतत एवं जिम्मेदार संपत्ति निपटान के सक्रिय प्रयासों को दर्शाती है। अनुपयोगी सामग्रियों को मूल्यवान राजस्व में परिवर्तित कर मंडल ने पूर्व रेलवे की वित्तीय सुदृढ़ता में महत्वपूर्ण योगदान किया है।


मालदा मंडल भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखने तथा सुव्यवस्थित योजना एवं निपटान प्रक्रियाओं के माध्यम से जीरो-स्क्रैप मिशन को और अधिक सशक्त करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में नवंबर 2025 के दौरान टिकट जांच एवं यात्री जागरूकता अभियान का सफल संचालन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में नवंबर 2025 के दौरान टिकट जांच एवं यात्री जागरूकता अभियान का सफल संचालन

संवाददाता - शाहिद आलम

*• नवंबर 2025 में कुल 20,127 मामले पकड़े गए — ₹1.41 करोड़ से अधिक दंड के रूप में प्राप्त*





Malda, December 2, 2025:


पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा अपने मंडलाधिकार क्षेत्र में अनुशासित, जिम्मेदार एवं यात्री-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास जारी हैं। *मंडल रेल प्रबंधक, मालदा, श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा, श्री कार्तिक सिंह* के पर्यवेक्षण में नवंबर 2025 के दौरान व्यापक टिकट जांच अभियान एवं यात्री जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए गए।


*नवंबर माह के दौरान कुल 20,127 बिना टिकट एवं अनियमित यात्राओं के मामले दर्ज किए गए तथा लगभग ₹1,41,98,507/- की राशि दंड के रूप में वसूल की गई।* यह व्यापक जांच अभियान प्रमुख स्टेशनों तथा विभिन्न ट्रेनों में वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से संचालित किया गया।


यात्रियों की सुगम आवाजाही एवं सुव्यवस्थित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने हेतु मालदा मंडल द्वारा भीड़भाड़ वाले स्टेशनों एवं ट्रेनों में टिकट जांच गतिविधियों को और अधिक सघन किया गया है। साथ ही यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने तथा टिकट काउंटरों पर अंतिम समय में भीड़ से बचने हेतु जागरूकता अभियान भी निरंतर जारी हैं।


*इसके अतिरिक्त, यात्री सुविधा बढ़ाने एवं डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल के विभिन्न बड़े स्टेशनों — मालदा टाउन, न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज एवं जमालपुर पर - RailOne ऐप, UTS ऑन मोबाइल ऐप तथा ATVM मशीनों के उपयोग से संबंधित विशेष जागरूकता एवं प्रचार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि टिकट बुकिंग को अधिक सुविधाजनक, कैशलेस एवं परेशानी-रहित बनाया जा सके।*


वैध टिकट के बिना यात्रा करना भारतीय रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। मालदा मंडल की ओर से सभी यात्रियों से अपील है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें तथा निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Ranchi : झारखंड में पहली बार ईडी की रांची यूनिट की एक टीम फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत कार्रवाई कर रही है. ईडी ने रांची में एक जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. ED ने यह छापा PMLA के बजाय फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत मारा. झारखंड में FEMA के तहत ED का यह पहला छापा है.



मंगलवार सुबह करीब 6 बजे रांची, मुंबई और सूरत में नरेश केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के कुल 15 ठिकानों पर छापा मारा. ED ने रांची में चर्च कॉम्प्लेक्स में नरेश केजरीवाल के ऑफिस और घर को भी शामिल किया. ED ने नरेश केजरीवाल के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों के आधार पर इस मामले में FEMA जांच शुरू की थी. ED की शुरुआती जांच में केजरीवाल के विदेश में इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले थे.


विदेश में इन्वेस्टमेंट से जुड़े मामलों की जांच में नियमों के उल्लंघन का पता चला. ED की शुरुआती जांच में CA नरेश केजरीवाल के दुबई, अमेरिका और कई दूसरे देशों में इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले थे. इसी के आधार पर ED ने FEMA के तहत इस CA और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 झारखंड में लगातार ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन-चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच का दिन कडाके की ठंड पड़ेगी जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो सकता है.वही लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है.


अगले 3 दिनों में 10 डिग्री से नीचे जाएगा अधिकांश जिलों का पारा


 पिछले 24 घंटे का दौरान झारखंड के तापमान में भारी गिरावट हुई है.आने वाले अगले दो-तीन दिनों के अंदर झारखंड के टैपमैन में और 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी.इस दौरान झारखंड में आंशिक बादल छाए रहेंगे हलांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन ठंड बढ़ेगी.जहा सुबह और शाम के समय को घना कोहरा तो वही दोपहर में सनसनाती हवा लोगों की हांड कंपायेगी.वहीं आने वाले अगले एक सप्ताह के दौरान झारखंड के अधिकाशं जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे जाने वाला है.


पिछले 24 घंटे के दौरान 5 डिग्री गिरा झारखंड का पारा


वही 24 घंटे के दौरान झारखंड के तापमान की बात की जाये तो न्युनतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट हुई है.वही अधिकतम तापमान भी 1 डिग्री की गिर चुका है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकतम तपमान में 1 डिग्री की गिरावट हो सकती है.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से न्युनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है. 


पढ़े अपने जिले का तापमान 


रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जा सकता है.

Read More»

thumbnail

शीतकालीन कोहरे के मौसम 2025–26 के मद्देनज़र मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का एहतियाती नियमन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शीतकालीन कोहरे के मौसम 2025–26 के मद्देनज़र मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का एहतियाती नियमन

संवाददाता - शाहिद आलम

शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान संभावित घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में एहतियाती नियमन किया गया है। सर्दियों में प्रायः होने वाले घने कोहरे से दृश्यता प्रभावित होती है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन संचालन में विलंब एवं सुरक्षा जोखिम बढ़ जाते हैं। सुरक्षित, व्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यातायात बनाए रखने की दिशा में निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्राएँ अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं:



---


मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की रद्द यात्राएँ


1️⃣ 15620 कामाख्या – गया साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 01.12.2025 से 23.02.2026 तक कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


2️⃣ 15619 गया – कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 02.12.2025 से 24.02.2026 तक कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


3️⃣ 14004 न्यू दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस

दिनांक 04.12.2025 से 26.02.2026 तक कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


4️⃣ 14003 मालदा टाउन – न्यू दिल्ली एक्सप्रेस

दिनांक 06.12.2025 से 28.02.2026 तक कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


5️⃣ 22406 आनंद विहार – भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (रद्द यात्राएँ):

दिसंबर 2025 : 03/12/2025, 10/12/2025, 17/12/2025, 24/12/2025, 31/12/2025

जनवरी 2026 : 07/01/2026, 14/01/2026, 21/01/2026, 28/01/2026

फरवरी 2026 : 04/02/2026, 11/02/2026, 18/02/2026, 25/02/2026

➡ कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


6️⃣ 22405 भागलपुर – आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (रद्द यात्राएँ):

दिसंबर 2025 : 04/12/2025, 11/12/2025, 18/12/2025, 25/12/2025

जनवरी 2026 : 01/01/2026, 08/01/2026, 15/01/2026, 22/01/2026, 29/01/2026

फरवरी 2026 : 05/02/2026, 12/02/2026, 19/02/2026, 26/02/2026

➡ कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती ससम्मान आयोजित....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती ससम्मान आयोजित

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, November 26, 2025:





पूर्व रेलवे, मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा *हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा* में ससम्मान मनाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* द्वारा हरिवंश राय बच्चन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शिव कुमार प्रसाद ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर साहित्यिक महापुरुष को नमन किया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


अपने मुख्य संबोधन में *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने हरिवंश राय बच्चन की साहित्यिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी काव्य और रचनाएँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं, जिन्होंने नई पीढ़ियों को भाषा एवं साहित्य के प्रति प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजभाषा हिंदी हमारी कार्य संस्कृति का सशक्त माध्यम है और रेलवे प्रशासन के सभी स्तरों पर इसके प्रभावी अनुपालन हेतु निरंतर प्रगति की जा रही है।


कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने भी हिंदी के संवर्धन, साहित्यिक परंपराओं के संरक्षण तथा व्यवहारिक उपयोग बढ़ाने पर अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं द्वारा हरिवंश राय बच्चन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए 

1️⃣ *श्रीमती लक्खी साह, स्नातकोत्तर शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय, मालदा*

2️⃣ *डॉ. अंजनी कुमार सुमन, सहायक प्राध्यापक, महाबोधि बी•एड• कॉलेज, नालंदा (बिहार)*

3️⃣ *श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (Sr. DFM), मालदा*


आमंत्रित वक्ताओं ने अपने संबोधन में हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख कृतियों पर चर्चा की तथा उनकी पुस्तक “मधुशाला” के संदर्भ में कुछ लघु पंक्तियाँ भी प्रस्तुत कीं। वक्ताओं ने कहा कि बच्चन की रचनाएँ आज भी साहित्य प्रेमियों को सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा और चिंतन प्रदान करती हैं।


मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा आमंत्रित सभी वक्ताओं को सम्मान स्वरूप मानदेय प्रदान किया गया तथा प्रत्येक अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 


समारोह ने राजभाषा हिंदी के संवर्धन और कार्य संस्कृति में इसके सतत अनुपालन को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में मालदा मंडल के प्रयासों को पुष्ट किया। राजभाषा विभाग द्वारा कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन सराहनीय रूप से संपन्न किया गया।

Read More»

thumbnail

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा में “बेबी शो” का आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा में “बेबी शो” का आयोजन*

संवाददाता - शाहिद आलम

Malda, November 24, 2025:




*पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता* के मार्गदर्शन एवं प्रेरक नेतृत्व में आज मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच), मालदा के सेमिनार हॉल में “बेबी शो” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


*कार्यक्रम में 0–1 वर्ष, 1–2 वर्ष तथा 2–3 वर्ष — इन तीन आयु वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।* प्रतिभागी बच्चों का मूल्यांकन विकास दर, पोषण, टीकाकरण की स्थिति एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकासात्मक मानकों पर किया गया।


प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं एवं प्रतिभागी शिशुओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह व आनंद का संचार हुआ। इसके अतिरिक्त बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे कार्यक्रम को और अधिक आनंददायक रूप मिला।


इस अवसर पर सीएमएस/मालदा, श्रीमती अनुपा घोष सहित अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे। श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ ERWWO/मालदा की सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं जीवंत बनाया।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माताओं एवं परिवारों को प्रारंभिक बाल्य देखभाल के प्रति प्रोत्साहित करना था, जिसमें पोषण, समय पर टीकाकरण एवं स्वस्थ पालन-पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना शामिल है।


कार्यक्रम के दौरान ERWWO/मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता ने सभी परिवारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को स्वस्थ जीवन की मजबूत शुरुआत देने में सहायक साबित होते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं प्रतिभागियों ने ERWWO/मालदा एवं मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा के प्रति इस महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read More»

thumbnail

राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking News : कई राउंड फायरिंग से थर्राया जमशेदपुर, गैंग वॉर में बदमाशों ने शास्त्री नगर में मर्दाना गैंग के क्रिमिनल को मारी गोली, मौत




Jamshedpur : जमशेदपुर में गुरुवार की रात ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग से कदमा थाना क्षेत्र का शास्त्री नगर थर्रा गया। शास्त्री नगर रोड नंबर 2 में बदमाशों ने एक क्रिमिनल तौकीर उर्फ गोरा को गोली मार दी। उसको पांच गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में तौकीर उर्फ गोरा को इलाके के लोग और परिजन टीएमएच ले गए हैं। यहां डाक्टरों ने गोरा को मृत घोषित कर दिया है। हत्या की इस घटना से शास्त्री नगर में सनसनी फैल गई है। तौकीर उर्फ गोरा मर्दाना गैंग का क्रिमिनल बताया जाता है। उसके खिलाफ कई आपराधिक केस थे। तौकीर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था।

घटनास्थल के आसपास रहने वालों का कहना है कि उन्हें लगा जैसे बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। एक के बाद एक गोलियां चलने की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। एक महिला ने फोन पर बताया की कई राउंड गोली चली है। पता चला है कि तौकीर मस्जिद के पास खड़ा था। तभी उस पर पहले चापड़ से हमला किया गया। इसके बाद गोलियां मारी गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को किसने अंजाम दिया इसका पता लगाया जा रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना (PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया है.पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श् कार्तिकेय के० शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को हिरासत में लिया.गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लेकर आई.



 हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी


सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह के खिलाफ दुलारचंद यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चुनावी माहौल के बीच ऐसी चर्चाएँ थीं कि वे जल्द ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते है.इसी इनपुट के आधार पर एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने शनिवार रात उनके आवास सहित कई स्थानों पर दबिश दी और अंततः उन्हें कारगिल मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.


पूर्व विधायक से पूछताछ


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है.गौरतलब है कि अनंत सिंह का नाम राज्य की राजनीति और आपराधिक घटनाओं दोनों में पहले से चर्चित रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी गिरफ्तारी को राज्य की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top