मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा में “बेबी शो” का आयोजन*
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, November 24, 2025:
*पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता* के मार्गदर्शन एवं प्रेरक नेतृत्व में आज मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच), मालदा के सेमिनार हॉल में “बेबी शो” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम में 0–1 वर्ष, 1–2 वर्ष तथा 2–3 वर्ष — इन तीन आयु वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।* प्रतिभागी बच्चों का मूल्यांकन विकास दर, पोषण, टीकाकरण की स्थिति एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकासात्मक मानकों पर किया गया।
प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं एवं प्रतिभागी शिशुओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह व आनंद का संचार हुआ। इसके अतिरिक्त बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे कार्यक्रम को और अधिक आनंददायक रूप मिला।
इस अवसर पर सीएमएस/मालदा, श्रीमती अनुपा घोष सहित अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे। श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ ERWWO/मालदा की सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं जीवंत बनाया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माताओं एवं परिवारों को प्रारंभिक बाल्य देखभाल के प्रति प्रोत्साहित करना था, जिसमें पोषण, समय पर टीकाकरण एवं स्वस्थ पालन-पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान ERWWO/मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता ने सभी परिवारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को स्वस्थ जीवन की मजबूत शुरुआत देने में सहायक साबित होते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं प्रतिभागियों ने ERWWO/मालदा एवं मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा के प्रति इस महत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।



0 comments: